विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित / वारंटी अभि0गण व शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित / वारंटी अभि0गण व शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 29-01-2021 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 11/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में एक नफर अभियुक्त बलिस्टर पुत्र नरेश निवासी सादपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त वारंटी एनबीडब्ल्यू शेरवानी पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम आतर थाना जरीफनगर बदायूं सम्बन्धित वाद स0 08/2020 धारा 392/397 भादवि में गिरफ्तार किया गया ।थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 43/21 धारा- 377/ 511/ 323 IPC व 7/18 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 सोहनपाल निवासी मो0 अयोध्यागंज कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी ।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्तगण 1-अनिल पुत्र मिलाल निवासी वार्ड नंबर 1कस्बा व थाना उसहैत 2-प्रमोद पुत्र नंदलाल नि0त्रिलोक पुर थाना उसहैत बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- ग्राम कथरा खगई में एकपक्षीय अभि0 राजू पुत्र प्रताप निवासी ग्राम कथरा खगई 2- सुमित पुत्र सतेंद्र निवासी ग्राम महरौली थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र रोशन निवासी ग्राम मोहसनपुर मिर्जापुर थाना जरीफनगर बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- राघवेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह 2. रामनरेश पुत्र गबदू निवासी गण ग्राम पचदियोरा दीवान नगर थाना उसावा बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।