*ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल हरदोई रेफर*
*हरदोई बिलग्राम*
कटरा बिल्हौर हाईवे पर दुर्घटनाएं वैसे तो होती ही हैं परंतु आजकल पड़ रहे कोहरे के कारण हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो गई है| इसी क्रम में आज जिला- हरदोई निवासी रामू एवं प्रेम प्रकाश हरदोई से अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी|
जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार किया चल रहा है।