*चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत*....... *जिले के विद्यालयों में होगा वंदे मातरम गायन, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगा दर्ज*
*चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत*.......
*जिले के विद्यालयों में होगा वंदे मातरम गायन, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगा दर्ज*
*डीआईओएस ने प्रिंसिपल्स को बनाया नोडल अधिकारी, जारी किये दिशा-निर्देश*
*चार फरवरी को होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम से पहले होगा पूर्वाभ्यास*
लखीमपुर खीरी 31 जनवरी 2021। चोरी-चोरा शताब्दी महोत्सव के तहत 04 फरवरी को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में "वंदे मातरम" गायन को दर्ज कराए जाने के संबंध में डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल-इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्य को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु जिले के सभी प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 04 फरवरी को "चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव" के आयोजन पर वंदे मातरम गायन को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराए जाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि विद्यार्थियों- शिक्षकों का चिन्हांकन करते हुए सूची संग्रहित करें। 01व 02 फरवरी को पूर्वाभ्यास कराते हुए उनका वीडियो तैयार कराना सुनिश्चित करें। गायन में केवल वंदे मातरम शब्द का प्रयोग एक बार में एक प्रतिभागी द्वारा गाया जाएगा। शर्त- नियम यह है कि यदि शब्द अथवा अक्षर का उच्चारण बाधित होता है। तो पूरी प्रविष्ट निरस्त हो जाएगी। प्रशिक्षण दिए जाने में यह विशेष ध्यान रखा जाए। समरूपता की दृष्टि से केवल वंदे मातरम शब्द का प्रयोग ही प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा पृथक- पृथक किया जाए। 02 फरवरी को अपराहन 12:00 बजे से प्रारंभ होकर 03 फरवरी की मध्यान्ह 12:00 बजे तक संपूर्ण प्रविष्टि अपलोड कर निर्धारित वेबसाइट पर प्रेषित कर दी जाए। जिससे 04 फरवरी को रिकॉर्ड की घोषणा संभव हो सके।इंटरनेट की व्यवस्था पूर्व में निर्धारित कर दी जाए तथा पर्याप्त संख्या में तकनीकी कर्मचारी शिक्षक उपलब्ध रहे। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा समय पर लिंक उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में 20 हजार ऑनलाइन वीडियो का रिकॉर्ड स्थापित है जिसे तोड़ने के लिए 50 हजार ऑनलाइन वीडियो अपलोड किए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा नियत किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए शासन स्तर से सांस्कृतिक निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहायक निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री एवं वंदे मातरम गायन के वीडियो अपलोड के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु संयुक्त सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र शासन रामप्रताप विमल व अपर शिक्षा निदेशक (व्यवसायिक शिक्षा) श्रीमती मंजू शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय स्तर पर उपरोक्त तैयारी अपने नेतृत्व में कराना सुनिश्चित करें।