माँ प्रकृति फाउंडेशन की प्रस्तुति आओ भारत में भारत को ढूंढें
माँ प्रकृति फाउंडेशन ने शुरू की है एक अनूठी पहल अतुल्य भारत को समाज के साथ जोड़ने की ।
आओ भारत में भारत को ढूंढें इस पहल के अंतर्गत हर उम्र और वर्ग की प्रस्तुतियों को शामिल किया जा रहा है ।
इन प्रस्तुतियों में भारत देश की महान संस्कृति कला कृति भाषा ऐतिहासिक स्थल भाषा नदियों की गाथा आदि सभी उन चीज़ों का उल्लेख जिनसे हमारे महान देश की अतुल्यता प्रदर्शित हो।प्रतुतियाँ पोस्टर ड्राइंग चित्रकला रंगारंग कार्यक्रम वेश भूषा सेल्फी फोटो क्लिक कविता या आलेख द्वारा भी भेजे जा सकते हैं माँ प्रकृति फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप कुमार शर्मा जी ने बताया की इस मुहीम के तहत बहुत जल्द कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा भी निकाली जाएगी । माँ प्रकृति फाउंडेशन का उद्देश्य समाज को हरित क्रांति के द्वारा समाज को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास करना अर्थात बैक टू नेचर के साथ साथ देश की संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देना है ,आओ भारत में भारत को ढूंढें देश के हर इंसान को देश के साथ जोड़ने का अनूठा प्रयास है ।देश के हर कोने से हर व्यक्ति हर व्यक्तित्व का इस अनूठे प्रयास में स्वागत है ।