ब्रेकिंग --- अंतर्जनपदीय ठग को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
विकास नगर पुलिस ने कम्पनी में माल भेजने के नाम पर करता था लाखों की ठगी।
पकड़ा गया आरोपी अब तक कर चुका है करोड़ो की ठगी।
शातिर ठग अलग-अलग खातों में लाखों रुपया जमा कराकर अपने परिवार के खातों में करवा लेता था ट्रांसफर।
पकड़े गए आरोपी की पंजाब, लुधियाना, हरिद्वार, जयपुर, जम्मू कश्मीर, अमृतशर, कोटा, कानपुर, झांसी समेत लखनऊ पुलिस कर रही थी तलाश।
शातिर ठग सभी आँखों मे धूल झोंककर चल रहा था फरार।
आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए बेच चुका है अपनी चल अचल संपति।
लखनऊ पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तारी कर मारी बाजी।
विकास नगर पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार करने में हासिल की सफलता।।