*कोरोना का टीका लगने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा*
रिपोर्ट रोहित गौतम
पीलीभीत
बाल विकास पुष्टाहार विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बृहस्पतिवार को कोरोना का टीका लगने के कुछ घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक पहले से हार्ट का मरीज था। उसका तीन साल से बरेली के अस्पताल से इलाज चल रहा था। सीएमओ सीमा अग्रवाल के अनुसार हार्ट अटैक से भी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।
अमरिया ब्लॉक में बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात 55 वर्षीय प्रताप राम को बृहस्पतिवार को मुख्यालय पर जिला महिला अस्पताल में बने बूथ पर टीका लगाया गया था। इसके बाद वह स्वस्थ रहे। परिजन के अनुसार शाम करीब पांच बजे वह घर पहुंचे। एक अन्य साथी भी साथ में घर आया था। उससे बातचीत करते रहे। करीब आधे घंटे के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। यह देखकर परिवार वाले घबरा गए