*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत*....... *परिवहन विभाग ने दी ट्रेनिंग, सड़क सुरक्षा का दिलाया संकल्प* *रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में आयोजित कार्यक्रम का एआरटीओ ने किया शुभारंभ*
*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत*.......
*परिवहन विभाग ने दी ट्रेनिंग, सड़क सुरक्षा का दिलाया संकल्प*
*रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में आयोजित कार्यक्रम का एआरटीओ ने किया शुभारंभ*
लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में ज़िले के विभिन्न स्टेक होल्डर्स, प्रदूषण जाँच केंद्र के कर्मचारियों, मोटर ट्रेनिंग स्कूल के शिक्षकों व मोटर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चालकों को सड़क सुरक्षा व सड़क पर वाहन का संचालन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का समापन एआरटीओ (प्रवर्तन) ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। बताया कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में क्या-क्या सावधानियाँ रखनीं चाहिये ताकि दुर्घटनाएँ कम हो सके।
कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार ,एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, यातायात उप निरीक्षक सूर्यमणि यादव व कार्यालय के कर्मचारियों तथा प्रवर्तन सिपाहियों सहित कुल 250 से भी ज्यादा लोग उपस्थित रहे।
*एआरटीओ प्रवर्तन ने चलाया नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान*
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में यातायात उपनिरीक्षक सूर्यमणि यादव एवं एआरएम लखीमपुर ने नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर वृहद चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 50 ऐसे व्यक्तियों का चालान किया जो वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते हुए पाए गए। वही 08 ऐसे व्यक्तियों का चालान किया जो रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हुए पाए गए। वही परिवहन विभाग ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चिन्हित करने का अभियान चलाया जिसमें कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन ड्राइव करते नहीं मिला।
इस दौरान एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की प्रासंगिकता आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से ना केवल आप स्वयं की जिंदगी बचा सकते हैं बल्कि दूसरों की जिंदगी भी सुरक्षित कर सकते है। उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित लीफलेट व पम्पलेट भी वितरित किये।