*वन नेशन वन राशन कार्ड* योजना का लाभ उठाएं कार्ड धारक : डीएसओ
लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित लाभार्थियों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत नेशनल पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके तहत नेशनल पोर्टेबिलिटी में सम्मिलित प्रदेश में से किसी भी प्रदेश एवं जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में उनके राशन कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।
उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि वह नेशनल पोटेबिलिटी के तहत सम्मिलित प्रदेशों में से किसी भी प्रदेश में अपने राशन कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अप्रवासियों के लिए वरदान साबित होगी। इसके तहत खीरी के ऐसे परिवार जो अप्रवासी के रूप में किसी अन्य प्रदेश में रह रहे हैं वह अपने राशन कार्ड पर वहां भी सुगमता से राशन प्राप्त कर सकते हैं। वही किसी अन्य प्रदेशों के ऐसे व्यक्ति जो जनपद खीरी में निवास कर रहे हैं वह भी अपने गृह राज्य के राशन कार्ड पर सुगमता से राशन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के लागू होने से खाद्यान्न प्राप्त करने में अप्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।