जिला बदायूं उसावाँ कस्बे में जय श्री वाला जी केवा सेन्टर ( आयुर्वेदिक सुपर स्टाकिस्ट ) का उदघाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक के बड़े भाई डॉ अरविंद सिंह ने किया ,
जिला बदायूं उसावाँ कस्बे में जय श्री वाला जी केवा सेन्टर ( आयुर्वेदिक सुपर स्टाकिस्ट ) का उदघाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक के बड़े भाई डॉ अरविंद सिंह ने किया
, उन्होंने बताया कि अब कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं के लिए कस्बे से बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।कस्बे के वार्ड दस बदायूँ फरुर्खाबाद मैन रोड पर केवा आयुर्वेदिक इन्डस्ट्रीज द्वारा जय श्री बाला जी केवा सेन्टर के नाम से शोरूम खोला गया , जिसका उदघाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह के बड़े भाई डॉ अरविंद सिंह द्वारा किया गया , डॉ अरविंद सिंह ने उदघाटन के बाद मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब आयुर्वेदिक दवाओं के लिए जगह जगह भागना नहीं पड़ेगा , कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं एक ही छत के नीचे मिल जायेंगीं , जय बाला जी केवा सेन्टर के शोरूम के उदघाटन के समय ठाकुर ओमेन्द्र सिंह म्याऊँ , पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्यामपाल सिंह ,जिला चौधरी, थाना अध्यक्ष उसावां, पूर्व चेयरमैन यतेन्द्र पाल सिंह , खलील अहमद , अब्दुल ,राकेश सिंह, सौरभ तोमर , जदुनाथ सिंह साथ थे , कार्यक्रम के अंत में केन्द्र संचालक कुलदीप प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार व मनोज कुमार एवं ब्यूरो चीफ बदायूं राघवेन्द्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।