*कांग्रेसियों ने किसान के शान्तिपूर्ण धरने में जाकर समर्थन किया*
*संवाददाता तबरेज खान*
बदायूँ : गांधी ग्राउंड स्थित गांधी प्रतिमा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने रघुपति राघव राम भजन गया। कांग्रेजसनो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण बाद दो मिनट का मौन रखा एवम गांधी जी की के सिद्धांतों पर चलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसान के शान्तिपूर्ण धरने में जाकर समर्थन किया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि फूल माला चढ़ाना सच्ची श्रद्धांजलि नहीं,बल्कि अपने से किसी को कष्ट न देते हुए गांधीजी की विचारधारा को अपनाएं, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि गांधी स्वयं में महान हैं। परंतु आज गांधी जी के सिद्धांतों को कुछ भाजपा के लोगो ने बॉर्डर पर विगत दिनों से चल रहे किसानों के शान्तिपूर्ण धरने को अपने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भेजकर पैरों तलो रौंदने कार्य किया है एक तरफ भाजपा के नेता अपने आप को देश प्रेमी बताते है दूसरी तरफ गोवा में सावरकर की पूजा करते है एवम बदायूँ के भाजपा नेता तिरंगे को पैरों तले रौंदते है इससे भाजपा का देश प्रेम जगजाहिर है जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव एडवोकेट धर्मवीर सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता शमशाद हुसेन ने कहा कि गांधीजी देश में सभी के साथ एक व्यवहार करते थे। गांधीजी का सपना था कि हमारे देश में कोई भेदभाव, कोई जाति धर्म नहीं, तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बाबू चौधरी ने कहा कि हम अपने निजी खर्च काटकर दूसरे के काम में लगाएं। इस अवसर पर युबा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद प्रदेश सचिव सोशल मीडिया मोहम्मद यशब, उपाध्यक्ष एराज चौधरी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।