*मासूम की हत्या में ताऊ और चचेरे भाई को जेल*
रिपोर्टर रोहित गौतम
पीलीभीत
बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद स्थित आसरा आवास निवासी ग्रामीण के बेटे की 5 दिन पूर्व आसरा आवास परिसर में बने सेफ्टी टैंक में डुबोकर की गई हत्या के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीलीभीत : बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद स्थित आसरा आवास निवासी ग्रामीण के बेटे की 5 दिन पूर्व आसरा आवास परिसर में बने सेफ्टी टैंक में डुबोकर की गई हत्या के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राधेश्याम का आठ वर्षीय पुत्र गोपाल 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे मां कुंती देवी से यह कहकर घर से आया था कि वह बच्चों के साथ खेलने जा रहा है किंतु देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो उसके पिता व माता ने आसपास के घरों में तथा रिश्तेदारों में तलाश की कितु उसका कोई पता नहीं चल सका जिसके पश्चात 26 जनवरी को आसरा आवास स्थित परिसर में बनाए गए सेफ्टी टैंक के अंदर गोपाल का शव पुलिस ने बरामद किया था। प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ने नामजद हत्यारोपी बुद्धसेन तथा प्रदीप को ईदगाह चौराहा से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह किसी वाहन की तलाश में बाहर भागने के लिए इंतजार कर रहा था। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि राधेश्याम के वह सगे भाई हैं। पिता मेवाराम ने राधेश्याम के बच्चों के नाम अपनी जमीन की वसीयत कर दी थी और उसके बच्चों के नाम जमीन नहीं की थी इसी रंजिश को लेकर उसने पत्नी व अन्य लोगों के सहयोग से राधेश्याम के पुत्र गोपाल की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसका शव सेफ्टी टैंक में डाल दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। मालूम हो कि रिक्शा चालक को बड़ी मुश्किल से कालोनी में रहने का अवसर नसीब हुआ था।