सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण

 रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण आगरा। रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए कहा कि संत रविदास नगर के सभी मुलभूत विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे झुग्गी-झोपडियों में रहने वालें लोगों को राहत मिल सकें। शनिवार को राज्यमंत्री व भीमनगरी अध्यक्ष धर्मेश ने मलिन बस्ती रविदास नगर में पहुंच कर रविदास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उनके विचारों को जीवन में लाने के लिए आह्वान किया। डॉ धर्मेश ने बस्ती के गरीब लोगों से बात की उनकी समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि रविदास नगर का हर संभव विकास होगा, उन्होंने कहा बस्ती में पानी सड़क बिजली और अन्य सुविधाएं दिलाने का काम करेंगे। इसी क्रम में पार्षद सुभाष भिलाबली ने कहा कि में नगर आयुक्त से विकास के लिए बात करूंगा। साथ ही मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस ने कहा कि रविदास नगर के लोग वर्षो से विकास की राह को ताक रहे हैं लेकिन अभी तक कोई विकास नही हुआ है राज्यमंत्री डॉ धर्मेश इनके विकास सुधार के लिए आगे आएं हैं और हमें पूरा भरोसा हैं कि आने वाले समय ...

अब 250 रुपये में मिलेगी वैक्सीन की प्राइवेट डोज, पहली मार्च से 20 हजार निजी केंद्रों पर लगेगा टीका

 अब 250 रुपये में मिलेगी वैक्सीन की प्राइवेट डोज, पहली मार्च से 20 हजार निजी केंद्रों पर लगेगा टीका पहली मार्च से निजी केंद्रों पर टीकाकरण की इजाजत के बाद सरकार इसकी कीमत तय करने की ओर भी कदम बढ़ा रही है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि निजी अस्पताल कोरोना के टीके की एक डोज के लिए अधिकतम 250 रुपये ले सकेंगे। पहली मार्च से 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए और 45 से 59 साल के ऐसे लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त लगाया जाएगा, जबकि निजी केंद्रों पर कीमत देकर टीका लगवाया जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि टीकाकरण के लिए 250 रुपये की अधिकतम सीमा तय की जाएगी। इसमें 150 रुपया टीके की कीमत है और 100 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर वसूलने की अनुमति होगी। राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि कोविन या आरोग्य सेतु के जरिये रजिस्ट्रेशन कराते हुए पात्र लोग टीका लगवा सकेंगे। इन डिजिटल प्लेटफार्म पर उन्हें नजदीकी सरकारी एवं निजी टीकाकरण के...

सर्दियों का मौसम समाप्त होने के बाद सस्ता हो जायेगा पेट्रोल-डीजल!!

 सर्दियों का मौसम समाप्त होने के बाद सस्ता हो जायेगा पेट्रोल-डीजल!!  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि सर्दियों का मौसम के जाते होते ही पेट्रोल-डीजल कीमतों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमत में वृद्धि का असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। सर्दियों के जाते ही कीमतों में गिरावट आ जाएगी। प्रधान ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है और मांग में वृद्धि की वजह से कीमतें बढ़ती जा रही हैं। सर्दियों में ऐसा हो जाता है।  ANI के साथ एक विशेष इंटरव्यू में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियों का मौसम जाते ही कीमतें नीचे आ जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं, ये राज्य देश के तेल और गैस क्षेत्र के लिए जरूरी हैं। देश में पहले तेल के जमाव की खोज असम के डिगबोई और दुलियाजान क्षेत्रों के पास की गई थी और देश के लगभग 18 फीसद तेल संसाधन पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) असम, अरुणाचल, नागालैं...

*जिलाबदर गुण्डा अभियुक्त कमर पुत्र आसिफ अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*

 *जिलाबदर गुण्डा अभियुक्त कमर पुत्र आसिफ अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.02.2021 को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुवायां रोड, कस्बा मोहम्मदी से गोवध अपराधों का शातिर जिलाबदर, गुण्डा व गिरोहबंद अभियुक्त कमर पुत्र आसिफ उर्फ आशिक नि0 मो0 देवीस्थान कस्बा व थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त थाना मोहम्मदी का गोवध अपराधों का अभ्यस्त व गिरोहबंद अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना मोहम्मदी पूर्व से करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 98/21 धारा 3/5 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0 99/21 धारा 3(1)10 गुण्डा अधि0 पंजीकृत करके अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। *आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0 1020/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु कू्ररता अधि0 व 41/411 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी 2....

*उप्र के जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की स्टूडेंट पुलिस कैडेट में चयनित छात्राओं ने अंजना सिंह के नेतृत्व में निकाली रैली*

 *उप्र के जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की स्टूडेंट पुलिस कैडेट में चयनित छात्राओं ने  अंजना सिंह के नेतृत्व में निकाली रैली*  सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील क्षेत्र के स्टूडेंट पुलिस कैडेट SPC कार्यक्रम के अंतर्गत  दिनांक 25 -02-21 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर की छात्राओं ने SPC  कार्यक्रम के तहत विद्यालय की नोडल अधिकारी अंजना सिंह के नेतृत्व में  रैली निकाल कर नगर में भ्रमण करते हुए कोतवाली कादीपुर पहुंची, कोतवाली में पुलिस अधिकारी ने पुलिस के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस  सम्बन्धित जानकारी से रूबरू कराया छात्राओं के द्वारा आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को लेकर जवाब सवाल किया और जिसके बारे में स्पष्ट उत्तर भी दिया गया प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा और कस्बा प्रभारी राकेश कुमार पांडे समेत कई पुलिसकर्मी रहे मौजूद और उन्होंने छात्राओं को आश्वस्त किया कि पुलिस मित्र  की तरह आप के सहयोग के लिए  हमेशा तत्पर है और किसी भी छात्रा को कोई दिक्कत होती है बेझिझक पुलिस को बताएं पुलिस हर संभव मदद क...

*आज होगा हक की बात कार्यक्रम का आयोजन*

 *आज होगा हक की बात कार्यक्रम का आयोजन*  जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत  "हक की बात" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं, पुरुषों बालको, बालिकाओं के यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा व दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा व सुझाव सहायता हेतु 27 फरवरी 2021 को अपराहन 2:00 से 3:00 के मध्य पारस्परिक संवाद किया जाएगा।  हक की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी उप जिलाधिकारी पूजा यादव से उनके सीयूजी मोबाइल नंबर 9454 416597 पर सीधे बात कर अपनी समस्या का समाधान कराएं।

*पलिया पहुंचे निदेशक नागरिक उड्डयन, एयर स्ट्रिप का किया निरीक्षण*

 *पलिया पहुंचे निदेशक नागरिक उड्डयन, एयर स्ट्रिप का किया निरीक्षण* *एयर स्ट्रिप के संचालन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, संचालन हेतु जल्द तैयार होगी कार्ययोजना* लखीमपुर खीरी 26 फरवरी 2021। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सचिव व निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग उप्र सुरेंद्र सिंह औचक रूप से पलिया पहुंचे। जहाँ उन्होंने राजकीय हवाई पट्टी पलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने उनके जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के सचिव व निदेशक,नागरिक उड्डयन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत 04 वर्षों में नागरिक उड्डयन की फील्ड में ऐतिहासिक काम किया। सरकार की मंशा है कि प्रदेश के कोने-कोने को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए। सरकार का लक्ष्य हर डिविजनल हेड क्वार्टर को राजधानी से जोड़ना है। प्रदेश में ईको टूरिज्म व पर्यटन को विकसित करने के लिहाज से नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में विभिन्न कार्ययोजनाओं पर काम चल रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों का विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद की पलिया स्थित र...

चौकी राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.02.21 को अपराधियों कि गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 09/21 व 648/20 धारा-379 ,413 आईपीसी थाना राबर्ट्सगंज से संबंधित अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ अमृत कुमार पुत्र रूमाली सिंह चंद्रवंशी निवासी श्रीखंडा थाना नोखा जनपद रोहतास, बिहार को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में भेजा गया ।

 चौकी राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.02.21 को अपराधियों कि गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 09/21 व 648/20 धारा-379 ,413 आईपीसी थाना राबर्ट्सगंज से संबंधित अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ अमृत कुमार पुत्र रूमाली सिंह चंद्रवंशी निवासी श्रीखंडा थाना नोखा जनपद रोहतास, बिहार को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में भेजा गया ।

उन्नाव ----- उन्नाव जनपद के थाना असोहा कांड की तीसरी किशोरी रोशनी रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर से अपने घर के लिये भारी पुलिस बल की सुरक्षा में हुई डिसचार्ज गांव में माला पहनाकर ग्राम वासियों ने किया स्वागत

उन्नाव -----  उन्नाव जनपद के थाना असोहा कांड की  तीसरी किशोरी रोशनी रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर से अपने घर के लिये भारी पुलिस बल की सुरक्षा में हुई डिसचार्ज गांव में माला पहनाकर ग्राम वासियों ने किया स्वागत   उन्नाव पुलिस के कप्तान एo कुलकर्णी  की बड़ी सफलता ।।

टोल नाकों पर पत्रकारों को शुल्क मुक्त श्रेणी व अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के कॉर्ड को मान्यता प्रदान करे सरकार : राष्ट्रीय अध्यक्ष राज मल्होत्रा

 टोल नाकों पर पत्रकारों को शुल्क मुक्त श्रेणी व अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के कॉर्ड को मान्यता प्रदान करे सरकार : राष्ट्रीय अध्यक्ष राज मल्होत्रा सत्येन्द्र उपाध्याय लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पश्चात सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के दौरान पत्रकारिता जगत के लोगों द्वारा निःस्वार्थ भाव से आम जनमानस की समस्याओं को सरकार व प्रशासन तक पहुचाने का कार्य में लगे रहे परन्तु स्वयं आर्थिक रूप से कमजोर हो गए क्योंकि आय में घटोत्तरी के चलते ग्राउंड जीरो पर कार्य करने वाले पत्रकारों की सैलरी में विभिन्न निजी समाचार एजेंसियों द्वारा कटौती करने से जो आर्थिक समस्या उत्पन्न हुई है उससे पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत लोग उबर नही सके इसीलिए सरकार को देशभर म सभी पत्रकारों के साथ अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के कॉर्ड को मान्यता देते हुए टोल नाकों को निःशुल्क किया जाए ताकि आगे भविष्य में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की मजबूती के लिए कार्य करने वाले पत्रकारों को और अधिक आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े । उपरोक्त बाते अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज मल्होत्रा ने एक प्रेस वार्ता के द...

*आगरा में रेलवेकर्मी के क्वार्टर में पिस्टल से चली गोली, दोस्त की मौत*

 *आगरा में रेलवेकर्मी के क्वार्टर में पिस्टल से चली गोली, दोस्त की मौत* रेलवेकर्मी ने बताई खुदकशी शव के पास मिली अवैध पिस्टल। फीरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर से एक दोस्त भी आया था साथ। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया। फील्ड यूनिट और डाग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आगरा आगरा के  शमसाबाद में रेलवे क्वार्टर में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हालत में गोली लगने से रेलवे कर्मचारी के दोस्त की मौत हो गई।शव के पास पिस्टल पड़ी मिली है। पुलिस ने रेलवेकर्मी और उसके क्वार्टर में मिले एक अन्य दोस्त को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। रेलवेकर्मी दोस्त के खुदकशी करने की बात कह रहा है। फीरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर में आनंद गांव निवासी सुरेंद्र रेलवे में कर्मचारी है। वह शमसाबाद स्टेशन पर रेलवे क्वार्टर में रहता है। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे गांव से दोस्त 35 वर्षीय सोनवीर और उपेंद्र उसके पास आए थे। तीनों ने क्वार्टर में बैठकर दारू पार्टी की। इसके बाद पिस्टल से चली गोली सोनवीर की कनपटी पर लगी और उसकी मौत हो गई। दोपहर ढाई बजे पुलिस को जानकारी हुई। इसके बाद सीओ फतेह...

*आगरा में रोजाना जाम में फस रहे हजारों वाहन, जानें क्यों...*

 *आगरा में रोजाना जाम में फस रहे हजारों वाहन, जानें क्यों...*  आगरा आगरा  में यमुना किनारा मार्ग पर जीवनी मंडी से आंबेडकर पुल तक पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई होने से लगातार जाम की स्थिति पैदा हो रही है. यमुना किनारा की एक लाइन को बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे वाहन चालक जाम में जूझते नजर आ रहे हैं. आगरा जिले में स्थित यमुना किनारा मार्ग पर जीवनी मंडी से आंबेडकर पुल तक पाइप लाइन खुदाई का काम होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं दूसरी तरफ गोल चक्कर के पास डायवर्जन के लिए लगाई गई लोहे की पाइप लाइन के पास से निकलने वाले वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. करीब 40 दिन तक खुदाई ऐसे ही चलती रहेगी. आगरा में रोजाना जाम में फस रहे वाहन आपको अवगत कराते चले कि स्मार्ट सिटी के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन के कारण यमुना किनारा मार्ग पर 40 दिन तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाने का काम जीवनी मंडी से यमुना किनारा होते हुए आम्बेडकर पुल तक रविवार से शुरू हो गया है, जो 31 मार्...

*अवैध खनन पर पुलिस हुई सक्रिय 27 ट्रक किये सीज*

 *अवैध खनन पर पुलिस हुई सक्रिय 27 ट्रक किये सीज* आगरा। आगरा के सैंया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 ट्रक सीज किये। क्षेत्र में बढ़ते खनन के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सैंया पुलिस ने यह कार्रवाई की।आगरा के (पुलिस कप्तान बबलू कुमार) के नेतृत्व में खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में खनन माफियाओं की गतिविधियों पर पूरी तरह विराम लगाने के लिए बबलू कुमार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में खनन माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमलों और पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद (एस एस पी) ने खनन के काले कारोबार के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में सैंया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैंया पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 27 ट्रक सीज किये हैं। सत्यजीत गुप्ता, एस पी ग्रामीण एस पी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन को लेकर सैंया थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए इस क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान सैंया पुलिस ने 27 ट...

*बिना पुष्टि किये खबर प्रकाशित करने पर दैनिक समाचार पत्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग*

 *बिना पुष्टि किये खबर प्रकाशित करने पर दैनिक समाचार पत्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग* सोशल मीडिया पर फर्जी खबर के वाइरल होने पर उसे बिना पुष्टि आगरा के एक  दैनिक समाचार पत्र द्वारा अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने पर अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ की आगरा जिलाध्यक्ष निकिता बंसल एवम प्रदेश कार्यकारिणी के देवेन्द्र जादौन ने समाचार पत्र के खिलाफ झूठी खबर फैलाने के आरोप में कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तर में शुक्रवार की सुबह 9 बजे से अगले 30 दिनों तक मास्क चेकिंग अभियान शुरू करने की भ्रमित करने वाली खबर वाइरल हो रही थी।जिसका उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर द्वारा खंडन किया था।बाबजूद इसके आगरा से प्रकाशित एक समाचार पत्र द्वारा इस खबर को अपने समाचार पत्र में जगह दी गयी।जिसे लेकर अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ द्वारा रोष व्यक्त करते हुए उक्त समाचार पत्र के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

पुलिस का सराहनीय कार्य

 पुलिस चौकी नजीराबाद कोतवाली अमीनाबाद पर  तैनात मुख्य आरक्षी हरिशंकर यादव को अमीनाबाद मार्केट में एक बटुआ मिला जिसमें रुपए 700 और कई महत्वपूर्ण कागजात थे मुख्य आरक्षी हरिशंकर यादव ने काफी खोजबीन करके उसके स्वामी जीशान मेहंदी पुत्र स्वर्गीय रजा मेहंदी रिजवी  मकान नंबर 546। 431 न्यू मदेयगंज खदरा निवासी थाना हसनगंज को बुलाकर बटुआ उन्हें सौंप दिया  जीशान मेहंदी ने अपना बटुआ पाकर अमीनाबाद पुलिस की प्रशंसा की रिपोर्ट संजय दीक्षित

कई बर्षो के बाद राजनीति में लौटे अमरोहा के पूर्व सांसद हरीश नागपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का अपने हवेली रेस्टोरेंट गजरौला में सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ किया स्वागत

 कई बर्षो के बाद  राजनीति में लौटे अमरोहा के पूर्व सांसद हरीश नागपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का अपने हवेली रेस्टोरेंट गजरौला में सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ किया स्वागत

दीन-दुखियों की सेवा करने से मन को मिलती है शांति :-सुबाष विश्वकर्मा

दीन-दुखियों की सेवा करने से मन को मिलती है शांति :-सुबाष विश्वकर्मा अपनी दोनों आंखे गंवा चुकी गरीब बच्ची को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से की गई आर्थिक मदद:- सेमरा, शहाबगंज चन्दौली। 26.2.2021 मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के संचालक श्री सुबाष विश्वकर्मा ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करने से जहां मन को शांति मिलती है, वहीं जरूरतमंदों को सहायता भी मिल जाती है। साथ ही देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान हो जाता है।श्री सुबाष विश्वकर्मा मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की पहल पर आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अपना विचार व्यक्त कर रहे थे।  श्री सुबाष विश्वकर्मा ने कहा कि दानशीलता की परंपरा भारतीय संस्कृति की पुरातन और वैभवशाली परम्परा है। भारतीय इतिहास में राजा बलि और कर्ण की दानशीलता जैसे कई उदाहरण मिलते हैं, जो हमें मानव कल्याण के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देते हैं। वर्तमान समय में आपाधापी की जिंदगी में दान देने की अपनी महान संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। जब कोई गरीब व्यक्ति को इ...

श्री राम मंदिर निर्माण में सब का सहयोग जरूरी -राघवेंद्र प्रताप

श्री राम मंदिर निर्माण में सब का सहयोग जरूरी -राघवेंद्र प्रताप चकिया चन्दौली। जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से जुझने के बाद भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त लाखों करोड़ों रुपए चंदा दे रहे हैं और नगर में भाजपा कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर समर्पण राशि ले रहे हैं वही चकिया नगर पंचायत में छोटे व बड़े व्यापारी ,ठेला व्यवसायी, गुमटी व्यवसायी भी राम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और समर्पण राशि दे रहे हैं  वही मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए 500 साल तक संघर्ष किया गया है. ऐसे में हम सभी की इच्छा है कि राम मंदिर करोड़ों लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से बने. उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान हजारों कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्लों में जाएंगे. व हिंदू मुस्लिम व सभी राम भक्त स्वेच्छा से कुछ न कुछ सहयोग करेंगे और उसी समर्पण को कार्यकर्ता स्वीकार करेंगे.   वहीं एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजकुमार जायसवाल ने कहा कि भगवान का काम है और इसमें धन बाधा नहीं बन सकता. आर्थिक पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ट्रस्ट की ओर से ...

संभल: गवां,आज शाम दोपहर लगभग ढ़ाई बजे संभल, अनूप शहर वाई पास रोड पानी की टंकी के सामने सुनील कुमार पुत्र गु इंलफाम सिंह यादव नि वासी निजामपुर थाना रजपुरा किसी काम से बाइक से गवां को आ रहा था तभी पि छे से, ने बाइक सवार युवक को टक कर संभल की तरफ़ से न्यू ट्रक चे सिस अशोका नी लैंड मार कर घायल कर दिया

  संभल: गवां,आज शाम दोपहर लगभग ढ़ाई बजे संभल, अनूप शहर वाई पास रोड पानी की टंकी के सामने सुनील कुमार पुत्र गु इंलफाम सिंह यादव नि वासी निजामपुर थाना रजपुरा किसी काम से बाइक से गवां  को आ रहा था तभी पि छे से, ने बाइक सवार युवक को टक कर संभल की तरफ़ से न्यू ट्रक चे सिस अशोका नी लैंड मार कर घायल कर दिया  ड्राईवर ट्रक छोड़ कर भाग गया किसी ने पुलिस चौकी इंचार्ज राम मेहर सिंह को फोन कर दिया पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए घायल को रजपुरा प्राथमिक स्वा थ्य केंद्र भिजवाया, त्तथा ट्रक को पुलिस चौकी ले गए

आशिक मिजाज ग्राम पंचायत अधिकारी पर महिला सहायक अध्यापक की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

आशिक मिजाज ग्राम पंचायत अधिकारी पर महिला सहायक अध्यापक की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज  पति पर लगा महिला सहायक अध्यापिका से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का लगा आरोप, स्कूल से हटवा देने का भय दिखाकर सचिव पर छेड़छाड़ करने का आरोप, सचिव पर लगे गंभीर आरोप, ललौरीखेड़ा ब्लॉक के बालपुर पट्टी में सहायक अध्यापिका के पद पर है कार्यरत है पीड़ित अध्यापिका, आरोपी सचिव ललौरीखेड़ा में सचिव के पद पर है तैनात, पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र का मामला,

*शाहजहांपुर* *शिविर के पंचम दिवस पर मां सरस्वती के चरणों में फूल अर्पित कर कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रवक्ता सोनू लाल शर्मा द्वारा किया गया*

 *शाहजहांपुर* *शिविर के पंचम दिवस पर मां सरस्वती के चरणों में फूल अर्पित कर कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रवक्ता सोनू लाल शर्मा द्वारा किया गया* शिविर आज शिविर के पंचम दिवस पर मां सरस्वती के चरणों में फूल अर्पित कर कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रवक्ता सोनू लाल शर्मा द्वारा किया गया तत्पश्चात शिविर इंचार्ज डॉ नरेश गंगवार एवं महाविद्यालय के विभिन्न प्रवक्ताओं के द्वारा स्वयंसेवकों  से जल संरक्षण विषय पर चर्चा हुई एवं स्वयंसेवकों ने ग्राम हम्जापुर में जा कर ग्राम वासियों को जल संरक्षण के विषय से लोगों को अवगत कराया एवं जागरूक किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री भगवान दास अंकित अवस्थी श्रीकांत  पांडे मुनील सिंह हरि ओम अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे एवं सहयोग सराहनीय रहा

*रुपयों के लेकर हुआ विवाद,मारपीट का वीडियो हुआ वाइरल*

 *रुपयों के लेकर हुआ विवाद,मारपीट का वीडियो हुआ वाइरल* आगरा  रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हुई,धीरे धीरे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है। मामला आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ी बगिया क्षेत्र का है। बताया जा रहा है क्षेत्र के एक फास्ट फूड कार्नर के कर्मचारियों एवम एक अन्य व्यक्ति में काफी दिनों से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था,जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आगये कहासुनी से लेकर मामला मारपीट तक पहुँच गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की सूचना पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुँची लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। देखना होगा  पुलिस कोई कार्यवाही करती है अथवा नहीं। राष्ट्र नमन न्यूज के लिये मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट

भ्रामक खबरों से सावधान रहें- नहीं चलेगा कोई भी मास्क अभियान

 सभी को यह सूचित किया जाता है कि कृपया फेक न्यूज़ अर्थात भ्रामक खबरों से बचकर रहें, नहींं चल रहा है कोई भी मास्क  अभियान 

*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित व 10,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त सीताराम पुत्र कालिका गौतम को अवैध शस्त्र कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*

 *थाना ईसानगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित व 10,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त सीताराम पुत्र कालिका गौतम को अवैध शस्त्र कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेेतु अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.2021 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0स0 322/20 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 387/20 धारा 401 भादवि में वाांछित व 10,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त सीताराम पत्रु कालिका गौतम निवासी बेतीपूरब थाना ईसानगर खीरी को 01  अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 05 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया*

 *थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 05 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.2021 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा  मु0अ0सं0 226/20 धारा 323/504/506 भादवि से संबंधित 04 नफर वारंटी 1.ओमप्रकाश 2. सुरेश पुत्रगण रामवृक्ष 3. जगन्नाथ पुत्र मेवाराम 4. अक्षयराम पुत्र मोहनलाल नि0गण ग्राम बण्टुकरा मजरा बेलागढ़ी थाना ईसानगर खीरी व मु0अ0सं0 75/2018 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वारंटी 5. चिम्पू पुत्र बलेश्वर नि0 ग्राम पचासा थाना ईसानगर खीरी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

*विनियमन शुल्क जमा करने के उपरांत ही करें भट्टों का संचालन*

 *विनियमन शुल्क जमा करने के उपरांत ही करें भट्टों का संचालन* *विनियमन शुल्क जमा किए बगैर भट्ठा संचालन करने पर होगी कार्रवाई : डीएम* लखीमपुर खीरी 25 फरवरी 2021 निदेशक, भूतत्व व खनिकर्म निदेशालय, उप्र खनिज भवन, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ज़िले के सभी ईटभट्ठा स्वामियों को सूचित करते हुए बताया कि भट्ठा वर्ष 2020-21 के समस्त देय धनराशि विनियमन शुल्क जमा किए जाने के उपरांत ही भट्टे का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई भट्ठा स्वामी बिना विनियमन शुल्क जमा किए भट्ठा संचालित किया जाना पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध विधि एवं नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

*मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना में आवेदक दिव्यांगजन कराएं अपना परीक्षण : वीरपाल*

 *मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना में आवेदक दिव्यांगजन कराएं अपना परीक्षण : वीरपाल* *27 फरवरी को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में तकनीक समिति करेगी परीक्षण* लखीमपुर खीरी 25 फरवरी 2021। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप्र लखनऊ द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना संचालित है। उक्त आशय की जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिन दिव्यांगजनों ने आवेदन किया व उनका तकनीकी समिति द्वारा अभी तक परीक्षण नहीं किया गया।। वह 27 फरवरी 2021 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, मिश्राना पुलिस चौकी के पीछे, मोहल्ला : मिश्राना जनपद-लखीमपुर खीरी में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हो। ताकि तकनीकी समिति के द्वारा उनका परीक्षण किया जा सके।

*जिले में 17 केंद्रों पर हेल्थ वर्कर्स का दूसरे डोज का लगा टीका*

 *जिले में 17 केंद्रों पर हेल्थ वर्कर्स का दूसरे डोज का लगा टीका* लखीमपुर खीरी 25 फरवरी 2021। सोमवार को जिले भर में 17 केंद्रों पर टीकाकरण के 35 सत्र आयोजित हुए। सोमवार को जिले के 17 टीकाकरण केंद्रों पर नियत प्रोटोकॉल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ। जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 2749 (2697 स्वास्थ्य कर्मियों को सेकंड डोज व 52 फ्रंटलाइन वर्कर को फर्स्ट डोज) देकर टीकाकरण हुआ। टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मी-फ्रंटलाइन वर्कर मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को न मिला। टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु सभी लोगों ने टीके लगवायें। जिले के स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारी व डीएम द्वारा नामित अधिकारी इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी तरह अपनी भूमिका निभाते रहे। बताते चलें कि सभी 17 केंद्रों पर 35 सत्रों का आयोजन किया गया। इन 35 टीमों में कुल 350 सदस्य, जिनमें 70 वैक्सीनेटर शामिल है। इस फेज में 2967 हेल्थ वर्कर्स सेकंड डोज का टीकाकरण किया जाना नियत था। जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 2449 का टीकाकरण हुआ। जिसमें टीकाकृत किसी भी फ्रंटलाइन वर्कर मे कोई ...

*जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मिली वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*

 *जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मिली वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त* *लखीमपुर में सेटघाट, कस्ता में मडियाघाट की बदलेगी काया* लखीमपुर खीरी 25 फरवरी 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में जिले के दो और पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु शासन ने 50-50 लाख की धनराशि प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में पर्यटन विभाग से वित्तपोषण सीमा अधिकतम 50 लाख होने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य योजना से सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में *ज़िला खीरी के कस्ता क्षेत्र के ग्रामसभा नया गांव में स्थित पौराणिक स्थल मढ़ियाघाट का पर्यटन विकास व लखीमपुर स्थित सेठ घाट मंदिर स्थित पुरुष घाट का निर्माण* कुल 02 पर्यटन स्थलों के विकास हेतु चयनित कार्यदाई संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (यूपीआरएनएसएस) के तैयार आगणन के सापेक्ष 50-50 लाख धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। इस योजना में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. द्वारा तैयार किए गए आगणन के सापेक्ष विभागीय अप्रेजल स...

काजी रुधौली के मेन बाजार को एसडीएम ने कराया स्थांतरित॥

काजी रुधौली के मेन बाजार को एसडीएम ने कराया स्थांतरित॥ सिद्धार्थनगर! जनपद के बांसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांसी बस्ती मार्ग एनएच 233 मेन रोड़ के काजी रुधौली चौराहे पर गुरुवार को लगने वाले बाजार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने स्थांतरित कराके पास से गुजर रही सरयू नहर के पटरियों पर करवा दी है। बृहस्पतिवार को लगने वाले बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों के वजह से काफी भीड हो जाया करती थी।इससे एनएच 233 पर जाम जैसी परेशानियों उत्पन्न हो जाया करती थी।ब्लैक स्पाट होने के कारण बराबर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को संज्ञान लेते हुए एसडीम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  बांसी नें एनएच 233 के अधिकारियों को पत्र लिखकर भेजा है कि काजी रुधौली चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए जिससे दुर्घटना कम हो।स्थांतरित जगह के बारे मे अच्छी पहल करते हुए उक्त बाजार को काजीरुधौली से सटे हुए नहर पर स्थांतरित करा दिया। अब बृहस्पतिवार को लगने वाला उक्त बाजार नहर के पटरियों पर बने रोड पर लगेगा। इस पहल से दुर्घटनाओं की आशंका एकदम से कम हो जाएंगी।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने उप जिलाधिकारी के इस प...

रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए भाजपा के मिठवल मंडल उपाध्यक्ष॥

 रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए भाजपा के मिठवल मंडल उपाध्यक्ष॥ सिद्धार्थनगर! राम मंदिर निर्माण निधि का पैसा देने के लिये निकले बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष लापता हो गए हैं । पार्टी और पुलिस के आलाधिकारी खोज मे जी जान से जुटे हैं।मिठवल ब्लाक के ग्राम पिपरा मिश्र निवासी दिलीप चौरसिया(35) भाजपा मिठवल मंडल के उपाध्यक्ष के रूप मे कार्य कर रहे हैं।विगत दिनों श्री राम मंदिर निर्माण निधि मे कार्यकर्ता के रूप मे लगाए गए थे।बुधवार को चंदे से मिले धन को देने के लिए तिलौली गए।जानकारों के अनुसार दोपहर बाद 04 बजे के बाद से उनके मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया तो घर के लोगों ने तलाश करना शुरू कर दिया। लावारिस हालत मे बेलगडा रोड एन एच 233 पर मिली बाइक को पुलिस ने टोल प्लाजा पर लाकर रख दिया ।घटना स्थल पर पर्स मोबाइल और बेल्ट मिला है।घटना की सूचना के बाद गांव पुलिस छावनी मे तब्दील है।मौके पर आई जी अनिल कुमार राय,एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी, एडिशनल एसपी मायाराम वर्मा,सीओ अरुण चंद्र वर्मा,कोतवाल शैलेश सिंह, गौल्होरो थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष रा...

*आज दिनांक 25 फरवरी 2021* को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने हरिद्वार के नामी प्रसिद्ध रानीपुर मोड़ पर पूज्य चंद्र चार्य देव की मूर्ति की स्थापना की

*आज दिनांक 25 फरवरी 2021* को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने हरिद्वार के नामी  प्रसिद्ध रानीपुर मोड़ पर पूज्य चंद्र चार्य देव की मूर्ति की स्थापना की  कार्यक्रम का आयोजन बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतो गणों की मौजूदगी में संपन्न किया गया पुणे स्थापित अंतर्गत उत्तराखंड की राज्यपाल जी ने भारतीय संस्कृति की ओर प्रेरित करते हुए अपने भावुकता से प्रवचन से व्यक्ति किया।  उत्तराखंड  की राज्यपाल जी ने अपने शब्दों से व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय धर्मशील के प्रतीक हैं काह जाति को महत्व ना देख कर मात्र मानवता दी   उत्तराखंड की राज्यपाल जी ने हर एक जन समस्या को लुप्त करते हुए मानवता की ओर प्रेरित किया जो सदाचार का प्रतीक कहलाए जो समाज को समाज के लिए वरदान का प्रतीक भी कहला सकता है इसी कार्यक्रम में महान विभूतियां विद मान रही  जिनका विवरण *निम्न प्रकार से प्रस्तुत किया जाता है* बाबा रामदेव जी आचार्य बालकृष्ण जी स्वामी नंद जी महाराज रघु मुनि जी 2021 के अधिकारी आदरणीय दीपक रावत जी हमारे हरिद्वार के जिलाध्यक्ष आदरणीय रविशंकर जी व अन्य प्रशासनिक अधिक...

*शाहजहांपुर* *निगोही* *दिनांक-25/02/2021* *शिविर के चतुर्थ दिन मतदाता दिवस अभियान एवं मिशन शक्ति से संबंधित अध्यापको ने स्वयं सेवकों व लोगों को जागरूक किया*

*शाहजहांपुर* *निगोही*  *दिनांक-25/02/2021* *शिविर के चतुर्थ दिन मतदाता दिवस अभियान एवं मिशन शक्ति से संबंधित अध्यापको ने स्वयं सेवकों व  लोगों को जागरूक किया* शिविर के चतुर्थ दिन डॉ नरेश गंगवार ने  मां के चरणों में फूल अर्पित कर एवं वंदना की बंदना  करने के पश्चात शिविर का संचालन प्रारंभ हुआ तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता दिवस अभियान एवं मिशन शक्ति से संबंधित विभिन्न पोस्टर एवं चार्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया शिविर की द्वितीय बेला में शिविर इंचार्ज द्वारा शिविर के पंचम दिन की रूपरेखा छात्रों को बतलाई जिसमें छात्रों को जल संरक्षण अभियान के विषय में महाविद्यालय के  प्रवक्ता सोनू लाल शर्मा के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री लालाराम  अंकित अवस्थी शिव कांत पांडे मुनील सर एवं भगवान दास तथा हरि ओम जी उपस्थित रहे

उन्नाव ------- उन्नाव जनपद की तहसील पुरवा के थाना असोहा जनपद उन्नाव दिनांक 25.02.2021 *‼️गलत सूचना देकर अफवाह फैलाने तथा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार‼️*

 उन्नाव -------              उन्नाव जनपद की तहसील पुरवा के थाना असोहा जनपद उन्नाव दिनांक 25.02.2021 *‼️गलत सूचना देकर अफवाह फैलाने तथा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार‼️* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिनों में थाना असोहा में हुए सनसनीखेज घटना के सम्बंध में अफवाह फैलाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। *संक्षिप्त विवरण:*-  जनपद के थाना असोहा उन्नाव में दिनांक 17.02.2021 को सरसों के खेत में तीन अचेत अवस्था में पायी गयी बालिकाओं, जिनमें से दो बालिकाओं की मृत्यु तथा एक के इलाज के सम्बंध में थाना असोहा पर पंजीकृत अपराध संख्या 29/2021 धारा 302/307/328 भा0दं0वि0 के सम्बंध में, दो मृतकाओं के शवों को जेसीबी से खोदने के सम्बंध में डायल 112 पर गलत सूचना देकर अफवाह फैलाने तथा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले जयप्रकाश क...

*जनपद शाहजहांपुर मेंबहन को दरिदे से बचाने के लिए जूझी थी मासूम, मार डाला*

*जनपद शाहजहांपुर मेंबहन को दरिदे से बचाने के लिए जूझी थी मासूम, मार डाला* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट उसकी उम्र महज चार साल थी फिर भी अछा-बुरे का आभास था। सात वर्षीय चचेरी बहन से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे हैवान का विरोध करते हुए चीखने लगी। इससे आरोपित ऐसा बौखलाया कि मासूम के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी उम्र महज चार साल थी, फिर भी अच्छा-बुरे का आभास था। सात वर्षीय चचेरी बहन से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे हैवान का विरोध करते हुए चीखने लगी। इससे आरोपित ऐसा बौखलाया कि मासूम के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  शाम करीब चार बजे एक गांव में रहने वाले घुमंतू परिवार की चार वर्षीय बच्ची व उसकी सात वर्षीय चचेरी बहन प्राथमिक स्कूल के पास से लापता हो गई थी। रात को पड़ोसी गांव में चार वर्षीय बच्ची का शव मिला, जबकि दूसरी बच्ची कुछ दूरी पर मरणासन्न मिली थी। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में चौक कोतवाली के अजीजगंज मुहल्ला निवासी शहद निकालने वाले अनिल उर्फ चमेली कंजड़ को गिरफ्तार कर लिया...

*जनपद शाहजहांपुर में छात्रा बोली, बाग में हुआ था सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट निर्वस्त्र छात्रा को आग लगाने के मामले में जांच कर रही पुलिस बयान और साक्ष्यों में उलझ गई। झुलसी छात्रा कह रही कि सहेली के कहने पर वह कालेज से बाहर गई वहां तीन लड़कों ने बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर आग लगा दी। शाहजहांपुर निर्वस्त्र छात्रा को आग लगाने के मामले में जांच कर रही पुलिस बयान और साक्ष्यों में उलझ गई। झुलसी छात्रा कह रही कि सहेली के कहने पर वह कालेज से बाहर गई, वहां तीन लड़कों ने बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर आग लगा दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों की काल डिटेल और लोकेशन निकलवाई तो इससे मिलान नहीं हुआ। तीनों को क्लीनचिट नहीं मिली है, मगर इस प्रकरण का मुख्य बिंदु सहेली की भूमिका मानी जा रही है। पुलिस का मानना है कि छात्रा की सहेली के सीने में कई राज हैं। वे बाहर आएंगे तभी सच्चाई सामने आ सकेगी। छात्रा के साथ बड़ी घटना हुई। तीनों आरोपितों ने दुस्साहस किया है। कालेज गई छात्रा दोपहर करीब 12 बजे बाहर निकल आई थी। शाम को रिग रोड किनारे राहगीरों ने उसे निर्वस्त्र जली हालत में देखा तो पुलिस बुलाई। छात्रा का लखनऊ में इलाज चल रहा है। बुधवार को उसने टुकड़ों में बयान दिए। बताया कि सहेली, उसके देवर, उसके बुआ के बेटे समेत तीन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। खुद नहीं आई सहेली छात्रा का कहना है कि सहेली ने उससे कहा था कि कालेज से करीब एक किमी दूर आना है, वहीं उससे मुलाकात होगी। दोपहर 12 बजे से कालेज से पैदल ही वहां तक पहुंच गई। सहेली नहीं मिली, मगर उसका देवर, उसकी बुआ का बेटा और एक अन्य युवक दो बाइकों से मिले। तीनों ने जबरन बाइक पर बैठा लिया। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि शोर न कर सके। इसके बाद बाग में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। उसकी सहेली की भूमिका पहले ही दिन से संदिग्ध लग रही थी, इसलिए दो दिन तक पुलिस उससे घर में ही पूछताछ करती रही। बुधवार को उसे महिला थाने ले आया गया। प लिस को नहीं मिल रही लोकेशन छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने सहेली के देवर मनीष समेत तीनों युवकों को पकड़ लिया। इनसे जुड़े साक्ष्य जुटाए जाने लगे। पुलिस का कहना है कि सोमवार को आरोपितों की लोकेशन कालेज या घटनास्थल के आसपास नहीं मिल रही है। एक आरोपित के जिले से बाहर होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस इस आधार पर तीनों को क्लीनचिट नहीं देगी। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि तीनों बेहद शातिर हो सकते हैं। मोबाइल फोन लोकेशन से साक्ष्य मिल सकते हैं, इसलिए हो सकता है कि जानबूझकर मोबाइल फोन उस दिन साथ न रखा हो। सभी के मोबाइल की सीडीआर से लेकर अन्य पहुलओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है। छात्रा के मोबाइल फोन से भी नहीं मिला ठोस सुबूत प लिस को छात्रा के मोबाइल से भी कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है, जिससे आरोपितों तक पहुंचा जा सके। जो कॉल डिटेल मिली है उसे भी कोई ऐसा नंबर नहीं सामने आया है जिसके तार आरोपितों से जुड़े हों। बताया जाता है कि छात्रा के मोबाइल में उसके भाई का सिम कार्ड पड़ा था। उस नंबर पर भाई के दोस्तों की काल भी आती थीं। छात्रा ने कहा बाइक, गांव वालों ने देखी वैन राईखेड़ा गांव के बाग में छात्रा दुष्कर्म के प्रयास व आग लगाने की बात कह रही है। बताया कि तीनों युवक उसे दो बाइक से लेकर गए थे। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि घटना मालूम चलने के 20 मिनट पहले एक वैन बाग में आकर रुकी थी। जोकि आवास विकास कालोनी की ओर से आई थी। यही वह रास्ता है, जोकि कालेज की ओर जाता है। ग्रामीण आशंका जता रहे है कि छात्रा को आरोपित वैन से ही लेकर आए थे। हालांकि इस पहलू पर अभी तक पुलिस ने काम नहीं किया है। सहेली के बयान इसलिए महत्वपूर्ण छात्रा का कहना है कि सहेली ने अपने देवर मनीष से मुलाकात कराई थी। यानी, मनीष व छात्रा के बारे में सहेली जानती है। आरोप यह भी है कि सहेली के कहने पर ही वह कालेज से बाहर गई थी। ऐसे में पुलिस पूछताछ कर रही कि जब छात्रा से मिलने की बात तय हुई, तो सहेली क्यों नहीं आई। पीड़ित के इस बयान में कोई विरोधाभास भी नहीं दिखता। क्योंकि यदि उसकी भूमिका न होती वह सीधे तौर पर तीनों युवकों का नाम लेती। सहेली के बुलाने का हवाला देने की जरूरत नहीं होती। परिवार के सदस्यों को भी पूरी जानकारी नहीं अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसने टुकड़ों में बयान दिए हैं। घटना के बाद वह बोल रही थी, मगर किसी का नाम नहीं लिया। रात में मजिस्ट्रेट बयान लेने पहुंचे, तब भी वह कुछ नहीं बोली। हालांकि उस वक्त कहा जा रहा था कि हालत नाजुक होने के कारण बोल नहीं सकी। खौफ में भी थी। मंगलवार को पहली बार सहेली, उसके देवर मनीष व दो अन्य के बारे में बताया। पुलिस अब उसके बयान और साक्ष्यों का मिलान करने में लगी हुई है ताकि किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। घटना के पीछे किसी और अन्य के होने की आशंका भी प लिस का मानना है कि छात्रा ने जो नाम लिए, वे लोग संलिप्त हो सकते हैं। मगर, संभव है कि इस मामले में कोई अन्य शख्स भी हो। छात्रा और उसकी सहेली के बयान इसमें अहम साबित होंगे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि तबीयत खराब होने या अन्य वजह से किसी का नाम लेने से बचा जा रहा हो। प लिस की उलझन त नों युवकों के नाम लिए जाने के बाद पुलिस मान रही थी कि केस आसानी से सुलझ जाएगा, मगर साक्ष्य साथ नहीं दे रहे। बयानों के आधार पर सभी थाने में बैठा लिए गए हैं। पूछताछ चल रही। बयान और साक्ष्य का मिलान होने के बाद ही पुलिस कार्रवाई की स्थिति में आ सकेगी। पिता ने दिखाए तीनों आरोपितों के फोटो, मनीष को पहचाना प लिस ने पकड़े गए तीनों आरोपितों के फोटो छात्रा के पिता के मोबाइल फोन पर भेजे। शाम को उन्होंने फोन पर बताया कि तीनों फोटो में छात्रा ने मनीष को पहचाना है, बाकी दोनों युवकों के नाम नहीं पता। तीनों युवक घटना के वक्त वहां मौजूद थे। दहशत में छात्रा छात्रा के बयानों पर पूरा घटनाक्रम टिका है, इसलिए पुलिस व परिवार के सदस्य पूछताछ कर रहे हैं। वह इतनी ज्यादा दहशत में है कि ज्यादा सवाल पूछने पर असहज हो जाती है। इस वजह से स्वजन आगे कुछ भी पूछने से बच रहे है। 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है। म डिकल रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई लखनऊ में हर चौबीस घंटे में छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट बनाई जा रही है। जो बुधवार देर रात तक शाहजहांपुर पुलिस को भी मिल जाएगी। रिपोर्ट में 50 फीसद से अधिक जले होने की पुष्टि होने पर पुलिस छात्रा के पूर्व में दिए हुए बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई कर सकती है। [25/02, 22:08] Sanjay Dixit RASHTRA NAMAN Barabanki: रिपोर्ट संजय दीक्षित

 *जनपद शाहजहांपुर में छात्रा बोली, बाग में हुआ था सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट निर्वस्त्र छात्रा को आग लगाने के मामले में जांच कर रही पुलिस बयान और साक्ष्यों में उलझ गई। झुलसी छात्रा कह रही कि सहेली के कहने पर वह कालेज से बाहर गई वहां तीन लड़कों ने बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर आग लगा दी। शाहजहांपुर   निर्वस्त्र छात्रा को आग लगाने के मामले में जांच कर रही पुलिस बयान और साक्ष्यों में उलझ गई। झुलसी छात्रा कह रही कि सहेली के कहने पर वह कालेज से बाहर गई, वहां तीन लड़कों ने बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर आग लगा दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों की काल डिटेल और लोकेशन निकलवाई तो इससे मिलान नहीं हुआ। तीनों को क्लीनचिट नहीं मिली है, मगर इस प्रकरण का मुख्य बिंदु सहेली की भूमिका मानी जा रही है। पुलिस का मानना है कि छात्रा की सहेली के सीने में कई राज हैं। वे बाहर आएंगे तभी सच्चाई सामने आ सकेगी। छात्रा के साथ बड़ी घटना हुई। तीनों आरोपितों ने दुस्साहस किया है। कालेज गई छात्रा दोपहर ...

संभल: ब्रेकिंग संभल संभल के जुनावई मैन चौराहा पर पैदल चल रहे राजपाल शर्मा निवासी जुनावई के दूध से लदी हुई मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मारी राजपाल निवासी जुनावई गंभीर रूप से घायल को टप्पू के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र जुनावई पहुंचाया गया

 संभल: ब्रेकिंग संभल संभल के जुनावई मैन चौराहा पर पैदल चल रहे राजपाल शर्मा निवासी जुनावई के दूध से लदी हुई  मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मारी राजपाल निवासी जुनावई गंभीर रूप से घायल को टप्पू के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र जुनावई पहुंचाया गया

संभल: ब्रेकिंग संभल संभल में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया

 संभल: ब्रेकिंग संभल संभल में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, यहां नायब तहसीलदार की मौजूदगी में महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया महिला का विवाह तीन वर्ष पहले ही हुआ था, महिला से एक वर्ष का बेटा भी है पुलिस महिला की मां की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के जैतोरा गांव का मामला

सरकारी डॉक्टरों को जिलाधिकारी का फरमान, बाहर की दवाई कत्तई न लिखें

 सरकारी डॉक्टरों को जिलाधिकारी का फरमान, बाहर की दवाई कत्तई न लिखें चन्दौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जननी ŕ योजना के तहत भुगतान शतप्रतिशत करा लिए जाने के निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दौली, बरहनी व पंडित कमलापति त्रिपाठी के चिकित्सा प्रभारियों को दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में अब तक 1982 लाभार्थियों का भुगतान में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों में अवशेष भुगतान किसी भी दशा में कराना सुनिश्चित करें। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मानक के अनुसार निशुल्क भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। डिस्चार्ज के पश्चात फोन कर माता और शिशु के स्वास्थ्य का फीडबैक लेकर रजिस्टर में भी अंकित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा जरूरी दवाओं की उपलब्धता सभी अस्पतालों में सुनिश्चित किया जाए डॉक्टर बाहर की दवाएं कत्तई न लिखें। शिकायत मिली तो खैर नहीं होगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। पी0सी0 पी0एन0डी0टी0 एक्ट में पंजीक...

ब्रेकिंग, लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र में ज्योति नामक BDS छात्रा की मेडिकल हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,

ब्रेकिंग, लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र में ज्योति नामक BDS छात्रा की मेडिकल हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस, पुलिस टीम मामले की पड़ताल में   रिपोर्ट संजय दीक्षित

*राष्ट्रीय गौ रक्षक दल उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र संयोजक महाराज बजरंग दास जी ने ग्राम सभा बिहारा गौशाला व पारा पहाड़पुर गौशाला का किया निरीक्षण व खामियों को लेकरअधिकारियों से की बात।*

 *राष्ट्रीय गौ रक्षक दल उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र संयोजक महाराज बजरंग दास जी ने ग्राम सभा बिहारा गौशाला व पारा पहाड़पुर गौशाला का किया निरीक्षण व खामियों को लेकरअधिकारियों से की बात।* *रूदौली अयोध्या* मामला रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बिहारा गौशाला का है।ग्राम सभा बिहारा की गौशाला में काफी समय से गोवंश के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।जिसके चलते गोवंश मरणासन्न स्थिति में हो गए हैं।इसके विषय में जब ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार से बात की गई।तो उन्होंने बताया की ग्राम सभा बिहारा की गौशाला में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनरेटर की जरिए पानी की व्यवस्था कराए थे।लेकिन उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद वह जनरेटर वापस ले लिए है।इस वजह से गौशाला में पानी की किल्लत आ गई है। वही जिलाध्यक्ष राम ललक शुक्ला का कहना है। की बिहारा गौशाला में ना तो हरे चारे की व्यवस्था है।ना ही तालाब की व्यवस्था है।और ना ही पानी की व्यवस्था है।जो व्यवस्थाएं थी।वह प्रधान प्रधान प्रतिनिधि की थी।प्रधान प्रतिनिधि ने अपना जनरेटर वापस ले लिया है।इसलिए पानी की व्यवस्था वहां से हट गई है।अधिका...

अपना दल (एस) पार्टी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

अपना दल (एस) पार्टी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत। *डॉ अनूप कुमार सिंह* वाराणसी।रोहनिया बुधवार शाम को रोहनिया के गौरा गांव में अपना दल (एस) पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनूप कुमार सिंह की अगुवाई में बैठक संपन्न हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी विस्तार,मजबूती और स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर रहा। इसके अलावा अन्य कई प्रमुख विषयों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में अपना दल (एस) पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार पटेल भी शामिल रहे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी विस्तार और पार्टी की मजबूती पर ध्यान देने की जरूरत है। और क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर विशेष तौर पर हम सभी को कार्य करने की जरूरत है ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके और उनका सही ढंग से इलाज हो सके। बैठक में दिलीप पटेल,उदय प्रताप प्रधान,ओमप्रकाश सिंह,चंद्रशेखर पटेल,जयप्रकाश पटेल के साथ आदि लोग मौजूद रहे।

आज दिनांक 24-02-2021 को पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर श्री पीयूष कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना पन्नूगंज का निरीक्षण किया गया ।

आज दिनांक 24-02-2021 को पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर श्री पीयूष कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना पन्नूगंज का निरीक्षण किया गया ।  निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने ,आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम करने, क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त, कॉम्बिंग एवं जनचौपाल, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग को प्रभावी तरीके से करने,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा...

युवक के बैंक खाते से धोखाधडी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 10,000/- रुपये साइबर सैल अमरोहा द्वारा वापस कराये गये ।

 युवक के बैंक खाते से धोखाधडी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 10,000/- रुपये साइबर सैल अमरोहा द्वारा वापस कराये गये ।

जिला अध्यक्ष सुनील यादव के आव्हान पर संभल के ग्राम गुमसानी में एनएसयूआई संभल जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार व जिला महासचिव विनीत कुमार के नेतृत्व में की गई "रोजगार दो या फिर डिग्री वापस लो"

 जिला अध्यक्ष सुनील यादव के आव्हान पर संभल के ग्राम गुमसानी में एनएसयूआई संभल जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार व जिला महासचिव विनीत कुमार के नेतृत्व में की गई "रोजगार दो या फिर डिग्री वापस लो"  कैंपेन के चलते एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी न मिलने से परेशान युवा  नौकरी की तलाश में घुम रहे  युवा लोग  देशभर में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर एनएसयूआई  राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के नेतृत्व में  मोदी सरकार के खिलाफ नौकरी दो या डिग्री वापस लो कैंपेन शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत  आज एनएसयूआई के संभल  जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने एनएसयूआई पदाधिकारियों की मीटिंग ली , निरंतर बढ़ती बेरोजगारी पर बात की और प्रधानमंत्री से युवाओं ने रोजगार की मांग की इस मौके पर राजू पाल आमोद कश्यप मोहम्मद इरफान अनुराग सागर Goreesh Kumar रवि पाल राजेश यादव राजा खान आदि लोग मौजूद रहे/

गुर्जर महासभा ने किया अभूतपूर्व सम्मान समारोह का आयोजन - पीसीएस में चयनित महिला प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब - विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत

 गुर्जर महासभा ने किया अभूतपूर्व सम्मान समारोह का आयोजन - पीसीएस में चयनित महिला प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब - विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत बागपत। विवेक जैन बागपत में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की टीम ने पीसीएस में चयनित होने वाली महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सम्मान समारोह से पहले एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जो कि गाजियाबाद से शुरू होकर बागपत के निबाली गांव में समाप्त हुआ। रोड शो में भारती धामा और उनके पिता समाजसेवी संजय डीलर जिस भी गांव से होकर गुजरे गांववासियों ने फूलमालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। निबाली पहुॅचने पर सामाजिक और राजनीति के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जानी-मानी हस्तियों ने उनको सम्मानित किया। सम्मान समारोह में पीसीएस में चयनित होने वाली भारती धामा और कोमल सांगवान को फूलमाला, गुलदस्ता और चादर देकर सम्मानित करने वालो की भीड़ देखते ही बन रही थी। सम्मानित करने वालो में बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू धामा, देवेन्द्र प्रमुख घ...