*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 05 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.2021 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 226/20 धारा 323/504/506 भादवि से संबंधित 04 नफर वारंटी 1.ओमप्रकाश 2. सुरेश पुत्रगण रामवृक्ष 3. जगन्नाथ पुत्र मेवाराम 4. अक्षयराम पुत्र मोहनलाल नि0गण ग्राम बण्टुकरा मजरा बेलागढ़ी थाना ईसानगर खीरी व मु0अ0सं0 75/2018 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वारंटी 5. चिम्पू पुत्र बलेश्वर नि0 ग्राम पचासा थाना ईसानगर खीरी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।