*शाहजहांपुर* *निगोही* *दिनांक-25/02/2021* *शिविर के चतुर्थ दिन मतदाता दिवस अभियान एवं मिशन शक्ति से संबंधित अध्यापको ने स्वयं सेवकों व लोगों को जागरूक किया*
*शाहजहांपुर*
*निगोही*
*दिनांक-25/02/2021*
*शिविर के चतुर्थ दिन मतदाता दिवस अभियान एवं मिशन शक्ति से संबंधित अध्यापको ने स्वयं सेवकों व लोगों को जागरूक किया*
शिविर के चतुर्थ दिन डॉ नरेश गंगवार ने मां के चरणों में फूल अर्पित कर एवं वंदना की बंदना करने के पश्चात शिविर का संचालन प्रारंभ हुआ तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता दिवस अभियान एवं मिशन शक्ति से संबंधित विभिन्न पोस्टर एवं चार्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया शिविर की द्वितीय बेला में शिविर इंचार्ज द्वारा शिविर के पंचम दिन की रूपरेखा छात्रों को बतलाई जिसमें छात्रों को जल संरक्षण अभियान के विषय में महाविद्यालय के प्रवक्ता सोनू लाल शर्मा के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री लालाराम अंकित अवस्थी शिव कांत पांडे मुनील सर एवं भगवान दास तथा हरि ओम जी उपस्थित रहे