*अवैध खनन पर पुलिस हुई सक्रिय 27 ट्रक किये सीज*
आगरा। आगरा के सैंया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 ट्रक सीज किये। क्षेत्र में बढ़ते खनन के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सैंया पुलिस ने यह कार्रवाई की।आगरा के (पुलिस कप्तान बबलू कुमार) के नेतृत्व में खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में खनन माफियाओं की गतिविधियों पर पूरी तरह विराम लगाने के लिए बबलू कुमार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में खनन माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमलों और पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद (एस एस पी) ने खनन के काले कारोबार के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में सैंया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैंया पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 27 ट्रक सीज किये हैं।
सत्यजीत गुप्ता, एस पी ग्रामीण
एस पी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन को लेकर सैंया थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए इस क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान सैंया पुलिस ने 27 ट्रक सीज किये हैं। पुलिस द्वारा संबंधित विभाग में जुर्माने की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गयी है।
राष्ट्र नमन न्यूज़ के लिये आगरा मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट