*मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना में आवेदक दिव्यांगजन कराएं अपना परीक्षण : वीरपाल*
*27 फरवरी को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में तकनीक समिति करेगी परीक्षण*
लखीमपुर खीरी 25 फरवरी 2021। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप्र लखनऊ द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना संचालित है। उक्त आशय की जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिन दिव्यांगजनों ने आवेदन किया व उनका तकनीकी समिति द्वारा अभी तक परीक्षण नहीं किया गया।। वह 27 फरवरी 2021 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, मिश्राना पुलिस चौकी के पीछे, मोहल्ला : मिश्राना जनपद-लखीमपुर खीरी में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हो। ताकि तकनीकी समिति के द्वारा उनका परीक्षण किया जा सके।