अपना दल (एस) पार्टी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत। *डॉ अनूप कुमार सिंह*
वाराणसी।रोहनिया
बुधवार शाम को रोहनिया के गौरा गांव में अपना दल (एस) पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनूप कुमार सिंह की अगुवाई में बैठक संपन्न हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी विस्तार,मजबूती और स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर रहा। इसके अलावा अन्य कई प्रमुख विषयों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में अपना दल (एस) पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार पटेल भी शामिल रहे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी विस्तार और पार्टी की मजबूती पर ध्यान देने की जरूरत है। और क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर विशेष तौर पर हम सभी को कार्य करने की जरूरत है ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके और उनका सही ढंग से इलाज हो सके। बैठक में दिलीप पटेल,उदय प्रताप प्रधान,ओमप्रकाश सिंह,चंद्रशेखर पटेल,जयप्रकाश पटेल के साथ आदि लोग मौजूद रहे।