*राष्ट्रीय गौ रक्षक दल उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र संयोजक महाराज बजरंग दास जी ने ग्राम सभा बिहारा गौशाला व पारा पहाड़पुर गौशाला का किया निरीक्षण व खामियों को लेकरअधिकारियों से की बात।*
*राष्ट्रीय गौ रक्षक दल उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र संयोजक महाराज बजरंग दास जी ने ग्राम सभा बिहारा गौशाला व पारा पहाड़पुर गौशाला का किया निरीक्षण व खामियों को लेकरअधिकारियों से की बात।*
*रूदौली अयोध्या*
मामला रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बिहारा गौशाला का है।ग्राम सभा बिहारा की गौशाला में काफी समय से गोवंश के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।जिसके चलते गोवंश मरणासन्न स्थिति में हो गए हैं।इसके विषय में जब ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार से बात की गई।तो उन्होंने बताया की ग्राम सभा बिहारा की गौशाला में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनरेटर की जरिए पानी की व्यवस्था कराए थे।लेकिन उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद वह जनरेटर वापस ले लिए है।इस वजह से गौशाला में पानी की किल्लत आ गई है। वही जिलाध्यक्ष राम ललक शुक्ला का कहना है। की बिहारा गौशाला में ना तो हरे चारे की व्यवस्था है।ना ही तालाब की व्यवस्था है।और ना ही पानी की व्यवस्था है।जो व्यवस्थाएं थी।वह प्रधान प्रधान प्रतिनिधि की थी।प्रधान प्रतिनिधि ने अपना जनरेटर वापस ले लिया है।इसलिए पानी की व्यवस्था वहां से हट गई है।अधिकारियों से इसके विषय में जब बात की गई।तो उन्होंने बताया की जानकारी है।जल्द ही इसकी व्यवस्था कराई जाएगी।लेकिन सोचने योग्य बात यह है।कि जिस गौशाला को मुख्यमंत्री कोष से लगभग 30 से 35 लाख रुपए का धन आवंटन होता है।उस गौशाला में जब कोई व्यवस्था नहीं की जाती है।तो यह पैसा आखिर जाता कहां है।इसके विषय में कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नही है।कि जब सब व्यवस्था प्रधान प्रतिनिधि की है।तो जो पैसा गौशाला के लिए आया है।वह पैसा आखिर कहां चला गया।यही खामियो को देखते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षक दल उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र सयोंजक महंत बजरंग दास जी ने ग्राम सभा बिहारा की गौशाला का निरीक्षण किया।उसके बाद अधिकारियों से बात भी की।उन्होंने बताया कि यदि तत्काल पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है।तो हम इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करेंगे।और खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही भी करायेगे।उसके बाद गौशाला की कड़ी निन्दा करते हुये कहा कि न तो बाउंड्री की व्यवस्था है।और न ही हरे चारे की व्यवस्था है। जिससे गौवंश को हमेशा हिंसक जानवर से डर रहती है।
उसके बाद महराज बजरंग दास जी वहां से पारा पहाड़पुर गौशाला पहुचे।पारा पहाड़पुर गौशाला का निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने देखा कि पारा पहाड़पुर गौशाला की व्यवस्था बहुत ही खराब मिली।गौशाला में ना तो पानी की व्यवस्था थी। और ना ही हरे चारे की व्यवस्था थी।जिस मशीन से हरा चारा काटा जाता था।उस मशीन की बहुत खराब व्यवस्था थी।जिस की वजह से काफी दिन से गौवश को हरा चारा नही मिल पा रहा था।महाराज जी के निरीक्षण में चार गौवंश मरे पड़े मिले।जिस पर महराज जी ने काफी नारजगी जताई।और इसके विषय मे अधिकारियो से बात भी की।और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही।
इस मौके पर राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के संयोजक महाराज बजरंग दास जी के साथ मंडल अध्यक्ष प्रवेश पांडेय प्रदेश महा सचिव विवेक सिंह जिला अध्यक्ष राम ललक शुक्ला रूदौली तहसील अध्यक्ष राकेश तिवारी तहसील महा सचिव रामधनी पाल मोहित शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।