काजी रुधौली के मेन बाजार को एसडीएम ने कराया स्थांतरित॥
सिद्धार्थनगर! जनपद के बांसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांसी बस्ती मार्ग एनएच 233 मेन रोड़ के काजी रुधौली चौराहे पर गुरुवार को लगने वाले बाजार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने स्थांतरित कराके पास से गुजर रही सरयू नहर के पटरियों पर करवा दी है।
बृहस्पतिवार को लगने वाले बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों के वजह से काफी भीड हो जाया करती थी।इससे एनएच 233 पर जाम जैसी परेशानियों उत्पन्न हो जाया करती थी।ब्लैक स्पाट होने के कारण बराबर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को संज्ञान लेते हुए एसडीम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी नें एनएच 233 के अधिकारियों को पत्र लिखकर भेजा है कि काजी रुधौली चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए जिससे दुर्घटना कम हो।स्थांतरित जगह के बारे मे अच्छी पहल करते हुए उक्त बाजार को काजीरुधौली से सटे हुए नहर पर स्थांतरित करा दिया। अब बृहस्पतिवार को लगने वाला उक्त बाजार नहर के पटरियों पर बने रोड पर लगेगा। इस पहल से दुर्घटनाओं की आशंका एकदम से कम हो जाएंगी।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने उप जिलाधिकारी के इस पहल का स्वागत करते हुए उनकी प्रशंसा की । अजीत मौर्या, सोहराब अली दिनेश धर द्विवेदी,अखिलेश,अवधेश दूबे,आसिफअली सिद्दीकी ,विक्रम यादव,अजय उपाध्याय आदि ने इस सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए प्रशंशा की है। इस दौरान इसमें बांसी कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश राजभर, हेड कांस्टेबल सत्यदेव, धर्मेंद्र यादव, राम किशुन गौड़, देवानंद यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर