*जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मिली वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*
*जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मिली वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*
*लखीमपुर में सेटघाट, कस्ता में मडियाघाट की बदलेगी काया*
लखीमपुर खीरी 25 फरवरी 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में जिले के दो और पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु शासन ने 50-50 लाख की धनराशि प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में पर्यटन विभाग से वित्तपोषण सीमा अधिकतम 50 लाख होने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य योजना से सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में *ज़िला खीरी के कस्ता क्षेत्र के ग्रामसभा नया गांव में स्थित पौराणिक स्थल मढ़ियाघाट का पर्यटन विकास व लखीमपुर स्थित सेठ घाट मंदिर स्थित पुरुष घाट का निर्माण* कुल 02 पर्यटन स्थलों के विकास हेतु चयनित कार्यदाई संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (यूपीआरएनएसएस) के तैयार आगणन के सापेक्ष 50-50 लाख धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
इस योजना में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. द्वारा तैयार किए गए आगणन के सापेक्ष विभागीय अप्रेजल समिति द्वारा आकलित लागत के अनुसार प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति मिल गई। जिसकी प्रथम किस्त की 25-25 लाख धनराशि संबंधित कार्यदाई संस्था के खाते में भेज दी गयी।
बताते चलें कि इससे पूर्व जिले के दो पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 50-50 लाख की धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।