सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सच्ची पत्रकारिता को समर्पित पत्रकारों के ही नाम खुला पत्र

 सोचा एक पत्रकार बनूंगा सच्चे पत्रकारों को समर्पित लेख जीवन में नई उमंग और उत्साह के साथ जब कार्य करने के लिए क्षेत्र का चुनाव करना था तो सोचा चलो पत्रकार बनू और समाज के लिए कुछ काम करु अपने विचारों को रखने का इससे अच्छा साधन और कोई नहीं आम जनता की सेवा तो होगी साथ ही मेरा नाम भी होगा। उस समय मोबाइल नहीं थे खबरों को कवर करने के लिए साइकिल ही सबसे उपयोगी साधन था। तो भाई लग गए एक समाचार पत्र में मेहनत और लगन से काम करना शुरू किया और पत्रकारिता की ABCD सिखाने के लिए वरिष्ठो का साथ मिला और शुरु हो गई हमारी पत्रकारिता कुछ सालों में ही बडे-बडे बैनरों में काम करने का सौभाग्य मिला। नाम कमाया अब आगे बढ़ाने के लिए अपने समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया और सफलतापूर्वक आज तक चल रहा हैं वह भी बेदाग। बेदाग लिखना पड़ा क्योंकि अब नये दौर की पत्रकारिता देखने को मिल रही है देश में मोबाइल पत्रकार हो गए है। जिन्होने सच्चे पत्रकारों का गला दबा दिया ये तथाकथित पत्रकार थाने चौकी में अपने ही साथी पत्रकारों की बेइज्जती करने में शेखी समझते हैं। अब पत्रकारिता समाज सेवा नहीं कमाई का जरिया बन गई लोग आपकी मजबूरी...

पीलीभीत ! कुत्ते के काटने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

 कुत्ते के काटने से पांच वर्षीय मासूम की मौत  रिपोर्टर रोहित गौतम  न्यूज़ पीलीभीत दियोरिया कला।  घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक को चार दिन पहले आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। काफी इलाज कराने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव इलाबांस देवल निवासी बुधपाल का पांच वर्षीय पुत्र राजू चार दिन पूर्व अपने मकान के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान आवारा घूम रहा एक कुत्ता कहीं से आ गया और उसने बच्चे को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया तो परिजन पहुंचे। आसपास के तमाम ग्रामीण भी पहुंच गए। इसके बाद घायल मासूम को उपचार के लिए कई जगह ले जाया गया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका और मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मासूम की मौत के बाद होली की खुशियां काफूर हो गई। जहानाबाद और बीसलपुर में हिंसक हो चुके हैं कुत्ते जहानाबाद में आवारा कुत्तों ने धनिया तोड़ने गई 13 वर्षीय मासूम की नोंचनोंच कर मार डाला था। इससे पूर्व बीसलपुर के रसियाखानपुर ...

पीलीभीत ! ड्यूटी खत्म होने के बाद युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मौत

 ड्यूटी खत्म होने के बाद युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मौत  रिपोर्टर रोहित गौतम  न्यूज़ पीलीभीत पीलीभीत जिले के बीसलपुर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।युवक की मौत के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गई। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कमालूं निवासी 25 वर्षीय गोपाल पाठक पुत्र रोशनलाल पाठक ग्राम जंगरोली के समीप एक मोबाइल टावर पर काम करता है। डयूटी समाप्त होने के बाद वह बाइक से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोपाल को लेकर जिला अस्पताल आई। डॉक्टरों ने चैकअप के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीलीभीत ! सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

 सड़क हादसों में दो लोगों की मौत  रिपोर्ट रोहित गौतम  न्यूज़ पीलीभीत पीलीभीत/ बिलसंडा। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मोबाइल टॉवर के कर्मचारी और वहीं दो बाइकों की टक्कर में चीनी मिल के सिक्योरिटी गार्ड ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का अंमित संस्कार कराया। बाइक सवार हेलमेट लगाए थे। 28 मार्च की रात करीब 10 बजे गांव रूपपुर कृपा निवासी रोशन लाल ने बताया कि उनका बेटा गोपाल पाठक (28) जंगरौली पुल के पास लगे मोबाइल टॉवर पर काम करता था। रविवार रात वह ड्यूटी करने के बाद बाइक पर अपने घर लौट रहा था। गांव के पास पहुंचने पर उसकी बाइक में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से गोपाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। दूसरा हादसा बीसलपुर-बिलसंडा रोड पर सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मल्लिकापुर निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उनके पिता रामदयाल (...

पीलीभीत ! यूरिया मिलाकर बना रहे थे शराब, दो को भेजा जेल

 यूरिया मिलाकर बना रहे थे शराब, दो को भेजा जेल  रिपोर्टर रोहित गौतम  न्यूज़ पीलीभीत बिलसंडा (पीलीभीत)। होली और पंचायत चुनाव को लेकर मिलावटी के साथ ही कच्ची शराब का धंधा भी बढ़ने लगा है। यूरिया मिलाकर हानिकारक शराब बनाकर परोसी जा रही है। यूरिया से शराब बनाए जाने की एक सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और दो लोगों को धर दबोचा। उनके पास से 120 लीटर कच्ची शराब, पांच किलो यूरिया बरामद की गई। दोनों को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार तड़के दो बजे सूचना मिली कि खन्नौत नदी के पास जसपाल के खेत में कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इस पर आबकारी टीम को साथ लेकर दबिश दी गई। बताए गए स्थान से दो लोगों को कच्ची शराब बनाते पकड़ा। पूछने पर उन्होंने अपना नाम सिंबुआ कलक्टरगंज गांव निवासी विक्रमजीत उर्फ विक्की और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी बताया। मौके से 120 लीटर कच्ची शराब, पांच किलो यूरिया बरामद हुई। दोनों को आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया। फिर आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार की ओर से आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों आरोपियों को जेल भेज...

पीलीभीत ! एक्सल टूटने से टूरिस्ट वैन पलटी, 12 घायल

 एक्सल टूटने से टूरिस्ट वैन पलटी, 12 घायल रिपोर्ट - रोहित गौतम न्यूज़ - पीलीभीत गजरौला। यात्रियों को लेकर शिमला जा रही टूरिस्ट वैन का अचानक एक्सल टूट गया। इससे वैन अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गए, जिससे कार में सवार 12 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची गजरौला पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। मंगलवार को एक वैन बहराइच के रुपैहडिया से सवारियां लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला जा रही थी। अपराह्न करीब तीन बजे असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौराकलां गांव के पास पहुंचने पर अचानक चलती वैन के अगले पहिया का एक्सल टूट गया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वैन चालक बंटी (38) पुत्र बसंत सिंह निवासी भमनौली (शिमला), दूसरा चालक अमित, नेपालगंज निवासी रामबहादुर (31), बहराइच के रुपैहडिया निवासी लीला देवी (38), परशुराम (18), दीक्षा (23 ), निर्मला देवी (30), अमृता (41), सुशीला (29), तेग बहादुर (25), तुलबहादुर (41), राजकुमार (26) घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर जा पहुंची और लोगों की मदद से...

प्रेसनोट अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने की प्रक्रिया गतिमान है,

 प्रेसनोट अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने की प्रक्रिया गतिमान है,  जिसके क्रम में जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के जमानती धनराशि जमाकर करने हेतु प्रत्याशियों की भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में काफी अधिक संख्या में भीड़ होने तथा उन्हे हो रही असुविधाओं के दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर जमानत धनराशि नकद जमाकर 385 शासकीय रसीद प्राप्त करनें की सुविधा आज दिनंाकः 31.03.2021से 03.04.2021 तक उपलब्ध कराई गयी है। समस्त संबंधित प्रत्याशी अपने-अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर जाकर निर्धारित जमानती धनराशि नकद जमा कर 385 शासकीय रसीद प्राप्त कर सकते है। इस हेतु समस्त विकास खण्डों मे सहायक लेखाकारों को उक्त कार्य के सम्पादन के साथ ही आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के कार्यो में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु डियूटी लगायी है।        सी0डी0ओ0 ने बताया कि ब्लाक रूदौली में सहायक लेखाकार शुभम रघुवंशी, मो0नं0 9670889987,  मिल्कीपुर में मनोज कुमार मो0नं094...

ब्रेकिंग अयोध्या। पंचायत चुनाव में चालान फीस जमा करने के लिए बैंक की ट्रेजरी शाखाओं में भारी भीड़।

 ब्रेकिंग अयोध्या। पंचायत चुनाव में चालान फीस जमा करने के लिए बैंक की ट्रेजरी शाखाओं में भारी भीड़।  इनायत नगर की इलाहाबाद बैंक शाखा, रुदौली की स्टेट बैंक शाखा  एवं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अयोध्या  में जमा हो रहा है  चालान । सैकड़ों की संख्या में लाइन में लगे हैं पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और उनके सहयोगी। सुबह से ही लगे हैं लाइन में। कोविड-19 प्रोटोकाल की उड़ रही धज्जियां। न ही सोशल डिस्टेंसिंग और न ही चेहरे पर मास्क।

प्रशासन की हठधर्मिता के चलते इस बार नहीं निकला बड़ागाँव में होली का जुलूस

 प्रशासन की हठधर्मिता के चलते इस बार नहीं निकला बड़ागाँव में होली का जुलूस 0 भाजपा सरकार में बंद हुई 100 वर्षों से चली आ रही परम्परा सोहावल अयोध्या रौनाही थाना की पुलिस चौकी सत्तीचौरा के अंतर्गत  बड़ागाँव कस्बे में 2 बजे के बाद निकलने वाला होली का जुलूस इस बार पुलिस प्रशासन ने रुकवा दिया। ज्ञातव्य हो बड़ागाँव के ग्रामीण व व्यापारी सुबह 8 से 12 तक होली के दिन रंग खेलते हैं तथा अपराह्न 2 बजे के बाद गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर घर घर होली मिलन करते हैं। यह परम्परा सैकङो वर्षों से चली आ रही है। लेकिन इस बार शुक्रवार की शाम 6 बजे चौकी इंचार्ज सत्तीचौरा डीएन राय ने पंचायत घर बड़ागाँव के परिसर में अचानक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जिसमें दोनों पक्षों के लोग बैठक में शामिल हुये। जिस पर चौकी इंचार्ज ने शब-ए-बारात व कोरोना का हवाला देते हुये बड़ागाँव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्राम यादव व अर्जुन तिवारी को निर्देश दिया कि आप लोग होली का जुलूस निकालने के लिये एसडीएम से परमीशन ले लें। बिना परमीशन के जुलूस कतई निकालने नहीं दिया।जायेगा। जिस पर दुर्गा पूजा के पदाधिकारियों ने तर्क दिया कि हो...

बिग ब्रेकिंग अयोध्या कोतवाली छेत्र मजदूर की संदिग्ध परस्थिति मेंखंभे से लटका हुआ शव मिला

 बिग ब्रेकिंग अयोध्या कोतवाली छेत्र मजदूर की संदिग्ध परस्थिति मेंखंभे से लटका हुआ शव मिला रमेश ब्रिक फील्ड ईट भट्ठे पर काम करता था मजदूर   अयोध्या के दर्शन नगर स्थित भट्ठे पर काम करता था मजदूर स्थानिये लोगो का कहना है कि 2 दिन से आपस में मजदूरों में हो रही थी लड़ाई आज सुबह एक मजदूर का खंभे से शव लटका मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया अयोध्या  कोतवाली छेत्र का मामला

दिल्ली देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

 दिल्ली  देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण 24 घंटे में देश में 56000 से ज्यादा केस आए देश भर में 24 घंटे में 271 लोगों की हुई मौत दिल्ली में कल 992 नए मामले सामने आए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आंकड़े जारी किए देश के 10 जिलों में कोरोना ज्यादा एक्टिव

लखनऊ: CM योगी की चकबंदी अधिकारियों पर बडी कार्रवाई ।

 लखनऊ:   CM योगी की चकबंदी अधिकारियों पर बडी कार्रवाई । भूमि आवंटन अनियमितता में लापरवाही पर हुई बड़ी कार्रवाई। ग्रामसमाज की जमीन अवैध ढंग से आवंटित की गई। 3 अधिकारियों पर केस दर्ज करने के दिए आदेश। बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार पर केस दर्ज होगा। चकबंदी अधिकारी प्रभाकर पर भी केस दर्ज होगा। संजीव चौहान चकबंदी लेखपाल पर केस दर्ज होगा । सभी अधिकारी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश । मेरठ के बिसौला में भूमि आवंटन का  मामला था।

ब्रेकिंग लखनऊ पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता के घर पर 15 से 20 लोग ने असलहे से लैस होकर बोलाधाबा,

 ब्रेकिंग लखनऊ  पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता के घर पर 15 से 20 लोग ने असलहे से लैस होकर बोलाधाबा, थाना जानकीपुरम में अधिवक्ता  पर जानलेवा हमला, अधिवक्ता अश्वनी सिंह,अभीष्ट प्रताप सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता पर हुआ जानलेवा हमला, हमले 2 अधिवक्ता बुरी तरह से हुए घायल, हमलावरों के खिलाफ अधिवक्ता अभीष्ट प्रताप सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलवारों की सरगर्मी से तलाश में जुटी,

उन्नाव ------- उन्नाव जनपद में कोविड - 19 अपडेट

 उन्नाव -------       उन्नाव जनपद में कोविड - 19 अपडेट 30 मार्च 2021 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ आज कुल सैंपल टेस्ट हुए=1633 जिसमे एंटीजन से =977 आर टी पी सी आर से =655 जिला अस्पताल ट्रु नाट से =1 अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 431277 *आज मिले कुल पॉज़िटिव = 10(रेलवे स्टेशन एंटीजन जांच में 4, एंटीजन जॉच में 3, अन्य लैब से 2, टू नाट से 1) जिसमे ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव - नवाबगंज =1 सुमेरपुर =3 हिलौली =4 शहर उन्नाव =1 शुक्लागंज =1 अब तक पाए गए कुल (क्रमिक)पॉजिटिव= 4663 सैंपल रिपोर्ट अवेटेड= 1152 अब तक कुल मृत्यु = 90 आज स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति =0 जिसमें कोबिड हॉस्पिटल = सरस्वती मेडिकल कालेज =0 होम आइसोलेशन =0 अब तक स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति = 4432 कुल सक्रिय केस =141                   मुख्य चिकित्सा अधिकारी                   उन्नाव

उन्नाव ------- उन्नाव जनपद में कोविड - 19 अपडेट 30 मार्च 2021 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ आज कुल सैंपल टेस्ट हुए=1633 जिसमे एंटीजन से =977 आर टी पी सी आर से =655 जिला अस्पताल ट्रु नाट से =1 अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 431277 *आज मिले कुल पॉज़िटिव = 10(रेलवे स्टेशन एंटीजन जांच में 4, एंटीजन जॉच में 3, अन्य लैब से 2, टू नाट से 1) जिसमे ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव -

 उन्नाव -------       उन्नाव जनपद में कोविड - 19 अपडेट 30 मार्च 2021 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ आज कुल सैंपल टेस्ट हुए=1633 जिसमे एंटीजन से =977 आर टी पी सी आर से =655 जिला अस्पताल ट्रु नाट से =1 अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 431277 *आज मिले कुल पॉज़िटिव = 10(रेलवे स्टेशन एंटीजन जांच में 4, एंटीजन जॉच में 3, अन्य लैब से 2, टू नाट से 1) जिसमे ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव - नवाबगंज =1 सुमेरपुर =3 हिलौली =4 शहर उन्नाव =1 शुक्लागंज =1 अब तक पाए गए कुल (क्रमिक)पॉजिटिव= 4663 सैंपल रिपोर्ट अवेटेड= 1152 अब तक कुल मृत्यु = 90 आज स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति =0 जिसमें कोबिड हॉस्पिटल = सरस्वती मेडिकल कालेज =0 होम आइसोलेशन =0 अब तक स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति = 4432 कुल सक्रिय केस =141                   मुख्य चिकित्सा अधिकारी                   उन्नाव

हाेली मिलने गए युवक की गोली मारकर हत्या, मातम में बदली खुशियां

 हाेली मिलने गए युवक की गोली मारकर हत्या, मातम में बदली खुशियां  शाहजहांपुर में होली मिलने गए युवक की गोली मारकर सोमवार रात हत्या कर दी गई। जिससे होली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिशें दी। घटना की वजह रुपयों का लेनदेन बताई जा रही है।  शाहजहांपुर में होली मिलने गए युवक की गोली मारकर सोमवार रात हत्या कर दी गई। जिससे होली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिशें दी। घटना की वजह रुपयों का लेनदेन बताई जा रही है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के दोषपुर गांव निवासी गोविंद उर्फ दलवीर सोमवार देर रात पड़ोसी गांव बानगांव में होली मिलने गए थे। जहां उनका गांव के ही कृष्ण प्रबोध सिंह राठौर से किसी बात को लेकर विवाद हाे गया। विवाद बढ़ने पर कृष्ण प्रबोध सिंह के परिवार के ही अभिजीत सिंह, शेर प्रताप सिंह आदि पहुंच गए। उन्होंने गोविंद के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपित फायरिंग करते हुए भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर गोविंद के स्वजन भी बानगांव पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इसक...

*जनपद शाहजहांपुर में इस गांव में 25 साल से महिलाओं की है सरकार, जानिए क्या है वजह*

*जनपद शाहजहांपुर में इस गांव में 25 साल से महिलाओं की है सरकार, जानिए क्या है वजह* यूपी के शाहजहांपुर में एक ऐसा गांव जहां 25 साल से महिलाओं के हाथ गांव के विकास की कमान है। उनके काम में कोई पुरुष हस्तक्षेप भी नहीं करता। गांव की सभी गलियां पक्की हैं। हर घर में शौचालय है। यूपी के शाहजहांपुर में एक ऐसा गांव, जहां 25 साल से महिलाओं के हाथ गांव के विकास की कमान है। उनके काम में कोई पुरुष हस्तक्षेप भी नहीं करता। गांव की सभी गलियां पक्की हैं। हर घर में शौचालय है। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायतघर, हाट बाजार समेत में गांव में इंटर कॉलेज भी है। हम बात कर रहे हैं नारी सशक्तीकरण के प्रतीक ददरौल विधानसभा के गांव बलेली की। 1995 में त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था लागू होने के बाद यहां बताशो देवी प्रधान बनी। वर्ष 2000 में क्षमा वर्मा ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। एतिहासिक विकास की वजह से 2005 में क्षमा वर्मा को निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया। 2010 में क्षमा वर्मा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और अपनी सास विलासो देवी को प्रधान पद के लिए उतार दिया। सास बहू जनपद में सर्वाधिक मतों से चुनाव जीता। ...

*जनपद शाहजहांपुर मे कोतवाली के सामने बने होटल में ठहरा था दूसरे धर्म की किशोरी को भगाने वाला युवक, जानिए फिर क्या हुआ*

 *जनपद शाहजहांपुर मे कोतवाली के सामने बने होटल में ठहरा था दूसरे धर्म की किशोरी को भगाने वाला युवक, जानिए फिर क्या हुआ* दूसरे धर्म की किशोरी को अपने साथ भगाकर लाया युवक पुलिस से बचने के लिए जहां कोतवाली के सामने ही बने एक होटल में ठहरा। वहींं होटल संचालक ने भी उसका साथ दिया। लेकिन किस्मत दगा दे गई। आखिर पुलिस ने युवक को किशोरी सहित पकड़ लिया। दूसरे धर्म की किशोरी को अपने साथ भगाकर लाया युवक पुलिस से बचने के लिए जहां कोतवाली के सामने ही बने एक होटल में ठहरा। वहींं होटल संचालक ने भी उसका साथ दिया। लेकिन किस्मत दगा दे गई। आखिर पुलिस ने युवक को किशोरी सहित पकड़ लिया।  मामला यूपी के शाहजहांपुर के तिलहर का है। जहां रहने वाला एक युवक अपने साथ दूसरे धर्म की किशोरी को अपने साथ भगा लाया। जिसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए कोतवाली के सामने ही बने एक होटल में ठहरा। इस दौरान होटल मालिक ने भी उसका साथ दिया। होटल में कमरा बुकिंग के दौरान होटल संचालक ने किशोरी की आइडी उससे नहीं ली। जिसके बाद दोनो होटल के कमरे में रुके थे।  मां की सूचना पर मारा छापा  इस मामले की सूचना पुलिस को किशोरी ...

*जनपद शाहजहापुर मे शराब के नशे में स्टेशन पर हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी के साथ जीआरपी ने किया ये सलूक*

 *जनपद शाहजहापुर मे शराब के नशे में स्टेशन पर हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी के साथ जीआरपी ने किया ये सलूक* लाट साहब जुलूस की ड्यूटी में आए एक पुलिसकर्मी ने रविवार शाम को शराब के नशे में रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। यात्रियों ने जब समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी झुलस गया। जीआरपी ने सिपाही को स्टेशन परिसर से बाहर निकाला। लाट साहब जुलूस की ड्यूटी में आए एक पुलिसकर्मी ने रविवार शाम को शराब के नशे में रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। यात्रियों ने जब समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी झुलस गया। जीआरपी ने सिपाही को स्टेशन परिसर से बाहर निकाला। होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में पूरे जोन से पुलिस फोर्स आया है। किसी तरह विवाद की स्थिति न बने इसके लिए जिला स्तर से लेकर मंडलीय अधिकारी भी लगातार पुलिसकर्मियों के संपर्क में है। रविवार दोपहर भी डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने सभी पुलिसकर्मियों को नियमों के दायरे में रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी थी। लेकिन उसके बाद भी एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में ड्यूटी छोड़कर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां हंगामा शुर...

2100 वें दिन अनवरत व होली के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन ई. का .पचोखरा,मीरज़ापुर, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2100 वें दिन के क्रम में कलमी बेर के पौध का रोपण जे .पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर, मीरज़ापुर में तथा आचार्य राम चन्द्र शुक्ल,पार्क बरौधा, कचार,मीरज़ापुर में कामिनी,बेला,रजनीगंधा,गुलाब व लिली के पौध का भी रोपण सत्यम सोनकर के साथ व अभिनव सिंह के सहयोग से किया गया।

 2100 वें दिन अनवरत व होली के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन ई. का .पचोखरा,मीरज़ापुर, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2100 वें दिन के क्रम में कलमी बेर के पौध का रोपण जे .पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर, मीरज़ापुर में तथा आचार्य राम चन्द्र शुक्ल,पार्क बरौधा, कचार,मीरज़ापुर में कामिनी,बेला,रजनीगंधा,गुलाब व लिली के पौध का भी रोपण सत्यम सोनकर के साथ व अभिनव सिंह के सहयोग से किया गया।       साथ ही होली के अवसर पर यषार्थ सिंह के साथ 2101 वें दिन के क्रम में वोगेनविलिया के पौध का रोपण जे .पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर, मीरज़ापुर में अपने आवासीय परिसर ...

होलीका दहन के चिंगारी ने 10 बिस्सा गेहूं को जलाया

 होलीका दहन के चिंगारी ने 10 बिस्सा गेहूं को जलाया चन्दौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में सोमवार की दोपहर में होलिका दहन से निकली चिंगारी से संतोष प्रसाद त्रिपाठी के खेत में खड़ा 10 बिस्सा गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की, जिससे आसपास के दर्जनों किसानों की फसल को बचाया जा सका। बताते चले कि संतोष प्रसाद त्रिपाठी के खेत के कुछ ही दूरी पर होलिका लगाई गई थी। होलिका दहन की आग का असर दूसरे दिन तक रहा, इसी बीच सोमवार के दिन में तेज हवा के झोंके से चिंगारी पास के संतोष प्रसाद त्रिपाठी की गेहूं की फसल पर जा गिरी। और फसल जलने लगा, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए। जिससे आसपास के किसानों की फसल को बचाया जा सका। मगर तब तक आग से संतोष प्रसाद त्रिपाठी के 10 बिस्सा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुका था। इस मौके पर आए लेखपाल गुलाब चंद्र सोनकर ने मौका मुआयना कर फसल के क्षतिपूर्ति हेतु रिपोर्ट तहसील प्रशासन को प्रेषित करने की बात कही। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्युरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

कवियो का महासम्मेलन हुआ खत्म - डॉ सत्य प्रकाश चन्दौली | होलिकोत्सव साहित्य सम्मान कार्यक्रम 101 कवियों का महासम्मेलन 14 से 28 मार्च तक अनवरत जीवन को रचने वाली कविताओं के मंचन तथा उस पर आभार प्रक्रिया के साथ समालोचना सहित होलिका दहन के दिन संपन्न हुआ।

 कवियो का महासम्मेलन हुआ खत्म - डॉ सत्य प्रकाश चन्दौली | होलिकोत्सव साहित्य सम्मान कार्यक्रम 101 कवियों का महासम्मेलन 14 से 28 मार्च तक अनवरत जीवन को रचने वाली कविताओं के मंचन तथा उस पर आभार प्रक्रिया के साथ समालोचना सहित होलिका दहन के दिन संपन्न हुआ।  शिक्षा के इस अभिनव प्रयास में काव्य परंपरा के लोग राष्ट्र शिक्षक के रूप में अवतरित हुए और फेसबुक के माध्यम से समाज को नया चिंतन और नवनीत करने के लिए अपने विचारों से धनी किए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर श्रेष्ठ कवि और विचारक के रूप में सभी कवियों को और डॉक्टर सत्य प्रकाश जी के अभिनव प्रयास को खूब सराहा। उनके साथ आगरा के गीतकार और निदेशक डॉक्टर अंगद धारिया जी सभी काव्य प्रेमियों को इस तरह के अभियान में निरंतर भागीदारी करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विभिन्न दिनों आभार की प्रक्रिया में डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्र "व्यथित" जी ने अपने विचारों से समाज को उपकृत किया तथा रचनाकारों का धर्म ज्ञान कराते हुए उत्साहवर्धन किया। रेखा बोरा जी एक रिसर्च ऑफिसर और श्रेष्ठ कवियत्री के रूप में अपनी र...

होली के पर्व पर विधायक के यहा उमड़ी भीड़ चन्दौली| चहनीया क्षेत्र में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । हल्की फुल्की झड़प हुई किन्तु पुलिस की सक्रियता से शांति ढंग से लोग होली का त्यौहार सम्पन्न हुआ । वही दूसरी तरफ कैलावर हाऊस में बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को गुलाल अबीर लगाकर होली मनायी ।

 होली के पर्व पर विधायक के यहा उमड़ी भीड़ चन्दौली| चहनीया क्षेत्र में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । हल्की फुल्की झड़प हुई किन्तु पुलिस की सक्रियता से शांति ढंग से लोग होली का त्यौहार सम्पन्न हुआ । वही दूसरी तरफ कैलावर हाऊस में बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को गुलाल अबीर लगाकर होली मनायी । क्षेत्र के चहनियां कस्बा ,रामगढ़,मारूफपुर,टाण्डाकला ,बलुआ,मोहरगंज, पपौरा बाजारों सहित गांवो में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । क्ष्रेत्र में नशे में धुत लोगो के बीच हल्की फुल्की झड़प के की सूचना पर पुलिस की सक्रियता से शांति ढंग से होली का त्यौहार सम्पन्न हुआ । बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मय फोर्स पूरे दिन क्षेत्र में चक्रमण करते रहे । वही दूसरी तरफ कैलावर हाऊस में बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के आवास पर सुबह से ही लोगो का तांता लगा रहा । सैकड़ो लोगो ने बिधायक को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । इस दौरान बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि होली प्रेम व शौहार्द का त्यौहार है । आज के दिन दुश्मन भी अपने हो जाते है । कुछ लोग होली जैसे पवित्र व बड़े त्यौहार को बिगाड़ने की कोशिश करते है ।...

उन्नाव----- उन्नाव जनपद में लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसीरतगंज में मास एग्रो के सामने रोडवेज और फोर व्हीलर से हुआ एक्सीडेंट कई लोगो की मौत और कई लोग घायल ।

 उन्नाव-----           उन्नाव जनपद में लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसीरतगंज में मास एग्रो के सामने रोडवेज और फोर व्हीलर से हुआ एक्सीडेंट कई लोगो की मौत और कई लोग घायल । कार चालक समेत दो की मौत। 10 घायल।  मृतक शोएब(16), किला निवासी उन्नाव शहर तीन भाइयो में दूसरे नम्बर का था मृतक घायल रेहान s/o डबल्ले उम्र 18 वर्ष निवासी तालिब सराय, उन्नाव घायल हसन s/o फारूक, उम्र 18 वर्ष, निवासी कसाईन चौराहा, उन्नाव घायल अल्फ़ाज़ s/o कासिम, उम्र 17 वर्ष निवासी ए बी नगर, उन्नाव घायल साहिब s/o सज्जन, उम्र15 वर्ष, निवासी तालिब सराय, उन्नाव घायल किरन w/o ब्रह्मा ,उम्र 24 वर्ष, निवासी घुरियाखेड़ा, थाना अजगैन, उन्नाव मृतक शोएब s/o कज्जन, उम्र16 वर्ष, निवासी जेरघुस चौकी किला, उन्नाव ।।

ठगी का नया तरीका सामने आया बच्चे की फोटो लगाकर पैसे मांगता है यह व्यक्ति

 दिन प्रतिदिन क्राइम करने के नए-नए तरीके सामने आते जा रहे हैं इसी क्रम में लोगों को भावनाओं में बहा कर बच्चे की मासूम सी फोटो दिखाकर पैसा मांगता है यह व्यक्ति सूत्रों के अनुसार दीपक प्रभाकर ठाकुर नाम का यह व्यक्ति जो गुजरात का रहने वाला है अपना अकाउंट नंबर भी उनको भेजता है और उन लोगों से प्रार्थना करता है कि उसकी बच्चे की जान खतरे में है और लोग उसके जाल में फस कर उसको पैसे भेज देते हैं यह उस व्यक्ति की फोटो और अकाउंट नंबर  Deepak p thakur, ac no-50440281634,ifsc IDIB 000V503, Indian bank, valsad branch, gujrat

बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने गरीब बच्चों को उपहार,रंग एवं मिठाइयां देकर मनाई होली

 बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने गरीब बच्चों को उपहार,रंग एवं मिठाइयां देकर मनाई होली संवाददाता तबरेज खान बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के पदाधिकारियों ने गरीब बच्चों के साथ होली खेली।बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि बदायूँ गौरव क्लब के पदाधिकारियों ने गरीब बच्चों को उपहार,रंग एवं मिठाइयां भेंटकर होली मनाई।अमन मयंक शर्मा ने माह कि होली जैसे महापर्व पर हमरा कर्तव्य है कि गरीब बच्चों के चेहरों पर भी त्योहार की मुस्कान बिखेरी जाए।होली का त्यौहार हिन्दू संस्कृति में सबसे बड़ा त्यौहार है इस बार बदायूँ गौरव क्लब का प्रयास ये रहा है कि समाजसेवा द्वारा कुछ गरीब बच्चों की होली भी मनवाई जाए। इस अवसर पर शिखर सारस्वत,अभिषेक सक्सेना,अर्पित,गौरव पाठक, दिनेश शर्मा,कौशल राठौड़,निशांत पाठक, विभांशु दत्त,पीयूष शर्मा आदि मौजूद रहे।

घाघरा नदी में नहाने गए 4 किशोरों में से एक की मृत्यु

होली खेलने के पश्चात घाघरा नदी में नहाने गए 4 किशोरों में से एक की मृत्यु होना सामने आया है मामला ईसानगर थाना क्षेत्र का है जहां होली खेलने के बाद चार किशोर घाघरा नदी में स्नान करने के लिए गए और वहां पर नदी की तेज धार चारों किशोरों को बहा कर ले गई, पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से तीन किशोरों की जान बचा ली गई परंतु मोहित पुत्र छोटेलाल की मृत्यु हो गई

*बदायूं!मुजरिया 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं हुई कोई सुनवाई शासन व प्रशासन की जमकर हो रही फजीहत।

 *बदायूं!मुजरिया 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं हुई कोई सुनवाई शासन व प्रशासन की जमकर हो रही फजीहत। संवाददाता तबरेज खान बदायूँ मुजरिया कोतवाली का है जहां वरिष्ठ अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी होमगार्ड कैलाश की नहीं हो रही कोई सुनवाई घटना 19-3-2021 की है जहां मुजरिया कोतवाली में सिपाही विकास यादव ने होमगार्ड कैलाश के साथ कोतवाली में ले जाकर हाथापाई की थी वही जमकर गाली-गलौज भी हुई थी इसी को लेकर होमगार्ड कैलाश ने थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन आज 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई ना हो सकी जबकि गालियों की ऑडियो होमगार्ड के मोबाइल में मौजूद है उस ऑडियो को उच्च अधिकारियों ने सुनना भी उचित नहीं समझा वहीं दूसरी ओर होमगार्ड ने बताया कि मुझे अब अपनी जान मान का भी डर सताने लगा है लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि आज 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी योगी सरकार में सुनवाई ना होना चिंता का विषय है होमगार्ड कैलाश ने बताया अब से दो-तीन दिन पहले मेरे गांव में एक झगड़ा हुआ था जिसमें मैं गांव के अंदर मौजूद नहीं था उस...

लखनऊ, ब्रेकिंग लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सकुशल होली सम्पन करने के बाद मना रही होली

 लखनऊ, ब्रेकिंग लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सकुशल होली सम्पन करने के बाद मना रही होली  होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मी मना रहे हैं होली होली पर्व सकुशल हुआ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दूसरे दिन आज पुलिस मना रही है होली कपिल राजधानी के थानों में मनाई जा रही है होली गाने के धुन पर पुलिसकर्मी थाने के अंदर मनाते नजर आए होली पुलिस के जवानों ने जमकर खेला रंग अपने घरों से दूर जवान लगातार ड्यूटी कर छेत्र वासियों की होली को सकुशल निपटाने में जुटे रहे और जवानों को अपने घर से दूर होने का एहसास कम करने के उद्देश्य आज थानों में खेली गई होली होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के बाद पुलिस के जवानों ने भी जमकर खेला रंग लखनऊ हजरतगंज थाने में होली मानते पुलिस कर्मी

ब्रेकिंग--- कल गुड़म्बा के पारा गांव में हुए विवाद का मामला

 ब्रेकिंग--- कल गुड़म्बा के पारा गांव में हुए विवाद का मामला  तनातनी का सीसीटीवी आया सामने  सीसीटीवी में दोनो पक्ष के लोग़ लाठी डंडो के साथ दिखें  गुड़म्बा पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर बड़ी घटना होने से रोका  ग्रामीणों के बेकाबू होने पर हो सकती थी बड़ी घटना  गुडंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों का 151 में किया चालान मौके पर मौजूद असलहे भी गुडंबा पुलिस ने किया जप्त गुड़म्बा थाना क्षेत्र के पारा में मौजूदा प्रधान और प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुआ था विवाद

ब्रेकिंग अयोध्या। सरयु नदी में युवकों के डूबने का मामला। सरयू नदी में डूबे पांच युवक में दो गंभीर युवकों की इलाज के दरमियान मौत। जिला अस्पताल में हुई मौत। ब्रेकिंग अयोध्या। सरयु नदी में युवकों के डूबने का मामला। सरयू नदी में डूबे पांच युवक में दो गंभीर युवकों की इलाज के दरमियान मौत। जिला अस्पताल में हुई मौत।

 ब्रेकिंग अयोध्या। सरयु नदी में युवकों के डूबने का मामला। सरयू नदी में डूबे पांच युवक में दो गंभीर युवकों की इलाज के दरमियान मौत। जिला अस्पताल में हुई मौत ।किशोरों की प्रियम गुप्ता निवासी नियावा अमर सिंह निवासी हौसला नगर कालोनी के रूप में हुई किशोरों की पहचान।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।होली के बाद सरयू स्नान के दरमियान घटी घटना। सरजू नदी में लक्ष्मण घाट पर हुआ था हादसा।

अयोध्या। नदी में नहाते हुए 05 युवक डूबे 02 की हुई मौत, पुलिस प्रशासन मौके पर मचा हड़कम्प

 नदी में नहाते हुए 05 युवक डूबे 02 की हुई मौत, पुलिस प्रशासन मौके पर मचा हड़कम्प अयोध्या। सरयू नदी में नहाते समय डूबे पांच युवक को जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से निकाला गया जिसमें से दो की हुई मौत, होली खेले के बाद 5 मित्र सरयू नदी में स्थान करने अयोध्या के लक्ष्मण घाट पर आए थे और नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे मौके पर मौजूद जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से पांचों युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जिसमें से दो युवकों की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों की कमी की वजह से परिजनों द्वारा इलाज कराने के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए जहां दोनों किशोर को मृत हो गई मौके पर जिला चिकित्सालय में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एसपी सिटी विजय पाल सिंह नगर कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी रिकाबगंज सुनील कुमार चौकी प्रभारी सिविल लाइन चौकी प्रभारी अलीगढ़ सत्य प्रकाश यादव व भारी मात्रा में फोर्स मौजूद रही मृतक एक नियावां का व दूसरा हौसला नगर  कॉलोनी का रहने वाला था, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

आर्य समाज द्वारा प्राचीन देव काली मंदिर में देवकाली मंदिर में होली मिलन व वैदिक यज्ञ का आयोजन कर लोक कल्याण की कामना की ।

 आर्य समाज द्वारा प्राचीन देव काली मंदिर में देवकाली मंदिर में होली मिलन व वैदिक यज्ञ का आयोजन कर लोक कल्याण की कामना की ।            विधायक ने कहा की रूदौली के कर्मठ लोग त्याग -समर्पण से ही अपने पूर्वजों की विरासत को सजोये  रख कर इ स तरह के मिलन व सौहार्द्र का आयोजन करते है ।                                                              रूदौली (अयोध्या )----------------  रूदौली क्षेत्र  में एकता -समता का पावन पर्व  होली अतीव हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। नवयुवको की उत्साहित टोली ने होली का जुलूस  गली मोहल्लों में निकाल कर एक दुसरो को अबीर ,गुलाल ,रंगों से सराबोर कर दिया ।                          होली के दिन सायं काल नगर के प्राचीन देवकाली मंदिर में  आर्य समाज रुद्रावली द्वारा वैदिक यज्ञ...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुदौली अयोध्या नगर के सुप्रसिद्ध देवकाली मंदिर पर माननीय विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव एवं सभी गणमान्य नागरिकों को एवं आम जनमानस को पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  रुदौली अयोध्या नगर के सुप्रसिद्ध देवकाली मंदिर पर माननीय विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव एवं सभी गणमान्य नागरिकों को एवं आम जनमानस को पुष्प वर्षा कर  होली की  शुभकामनाएं  तहसील संयोजक ऋषभ गुप्ता ने दी। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अंकुर जी ,नगर अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र, नगर मंत्री नीलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा, जियालाल जी, मीडिया प्रभारी शिवम गुप्ता ,हर्षितगर्ग , हरिओम,रचित यज्ञसैनी, मवई नगर मंत्री अनिल यादव, सुनील यादव, राहुल साहू, अमरेश , दुर्गेश निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत शारदा नहर में नहाते वक्त प्रखर दुआ के डूबने के संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी की बाइट*

 *थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत शारदा नहर में नहाते वक्त प्रखर दुआ के डूबने के संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी की बाइट*

ब्रेकिंग अयोध्या। सरयू नदी में 10 वर्षीय डूब रहे बालक को बचाया। परिजनों के साथ अयोध्या स्नान करने आया था बच्चा।

 ब्रेकिंग अयोध्या। सरयू नदी में 10 वर्षीय डूब रहे बालक को  बचाया। परिजनों के साथ अयोध्या स्नान करने आया था बच्चा।  अयोध्या के ही पूरा कलंदर थाना क्षेत्र का रहने वाला था बालक।स्नान के समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगा था बालक। जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बच्चे को बचाया।सौपा परिजनों को

ब्रेकिंग अयोध्या। खाना बनाने की विवाद में पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत। थाना रौनाही के तहसीनपुर गांव का मामला। पुलिस ने पति को लिया कस्टडी में।

 ब्रेकिंग अयोध्या। खाना बनाने की विवाद में पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत। थाना रौनाही के तहसीनपुर गांव का मामला। पुलिस ने पति को लिया कस्टडी में।

उन्नाव ------ उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई शिनाख्त!!हत्या कर शव फेंका गया था!!राजधानी लखनऊ के थाना कैसरबाग के लाल कुआं मकबूलगंज के अधिवक्ता नितिन तिवारी को उसके पड़ोसी दो सगे भाइयों ने धोखे से बुलाकर हत्याकर शव को मौरावां थाना क्षेत्र के असरेन्दा-कालूखेड़ा मार्ग पर फेंक गए थे!!सोशल मीडिया से हुई थी शिनाख्त!!पुलिस ने म्रतक के भाई से मिली जानकारी पर हत्यारोपियों सगे भाई प्रवीण अग्रवाल एवं विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल!!घटना के खुलासे में थाना मौरावां पुलिस की अहम भूमिका ।।

 उन्नाव ------      उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई शिनाख्त!!हत्या कर शव फेंका गया था!!राजधानी लखनऊ के थाना कैसरबाग के लाल कुआं मकबूलगंज के अधिवक्ता नितिन तिवारी को उसके पड़ोसी दो सगे भाइयों ने धोखे से बुलाकर हत्याकर शव को मौरावां थाना क्षेत्र के असरेन्दा-कालूखेड़ा मार्ग पर फेंक गए थे!!सोशल मीडिया से हुई  थी शिनाख्त!!पुलिस ने म्रतक के भाई से मिली जानकारी पर हत्यारोपियों सगे भाई प्रवीण अग्रवाल एवं विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल!!घटना के खुलासे में थाना मौरावां पुलिस की अहम भूमिका ।।

होली खेलने के बाद नहर में नहाने गया युवक लापता

 उन्नाव------ *उन्नाव जनपय के थाना अचलगंज छेत्र में होली खेलने के बाद नहर नहाने गए युवकों में एक लापता, मचा हड़कंप* नहर नहाने गए 14 युवकों में एक का पता नही चला।गोता खोर कर रहे तलाश।  *नहीं मिला युवक का शव*  युवक सैमसंग  कंपनी में करता था काम।  पीताम्बर नगर निवासी राहुल गौतम मोहल्ले कमें सबसे मिलनसार युवक था।होली पर्व के चलते आज थाना अचलगंज छेत्र अपने गाव गया था युवक।  *चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था युवक राहुल ।*

*जंयतु श्री द्वारकेश* *फुलडोल ( रंग उत्सव ) ओर सामको होलीपूनम के* *श्री द्वारकाधीशजी के श्रृंगार के* *दर्शन*🌈 *रंगोंत्सव की हार्दिक शुभकामनायें* *के साथ खूब-खूब मंगलमय बधाई*...!🌈 *द्वारकाधाम* ( *गुजरात*)

 *जंयतु श्री द्वारकेश*                                      *फुलडोल ( रंग उत्सव ) ओर सामको होलीपूनम के*  *श्री द्वारकाधीशजी के श्रृंगार के* *दर्शन*🌈 *रंगोंत्सव की हार्दिक शुभकामनायें* *के साथ खूब-खूब मंगलमय बधाई*...!🌈 *द्वारकाधाम* ( *गुजरात*)

*जनपद शाहजहांपुर में पेपर मिल के डीजीएम एचआर के आवास पर लाखों की चोरी, कोतवाल ने छिपाई घटना, बरसे एएसपी*

 *जनपद शाहजहांपुर में पेपर मिल के डीजीएम एचआर के आवास पर लाखों की चोरी, कोतवाल ने छिपाई घटना, बरसे एएसपी* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले की पॉश कालोनी में चीनी मिल के डीजीएम एचआर के बंद आवास से चोर 50 हजार की नकदी समेत व करीब 25 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चुरा लेे गए। रविवार सुबह आवास के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने सूचना दी। बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले की पॉश कालोनी में चीनी मिल के डीजीएम एचआर के बंद आवास से चोर 50 हजार की नकदी समेत व करीब 25 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चुरा लेे गए। रविवार सुबह आवास के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने सूचना दी, लेकिन अजीजगंज चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई इस घटना को चौक कोतवाल शाम तक अधिकारियों से छिपाए रहे। जांच के लिए मौके पर पहुंचे एक दारोगा भी छत से गिरकर घायल हो गए। मामला संज्ञान में आने पर एएसपी सिटी संजय कुमार ने कोतवाल को जमकर फटकार लगाई। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी कालोनी निवासी प्रांशु शर्मा कुशीनगर की चीनी मिल में डीजीएम एचआर के पद पर कार्यरत हैं। होली के कारण 18 मार्च को उनकी ...

पत्रकारों की मोटरसाइकिल रोके जाने के सम्बंध में मीडिया सेल ने जारी किया प्रेस नोट,

पत्रकारों की मोटरसाइकिल रोके जाने के सम्बंध में मीडिया सेल ने जारी किया प्रेस नोट, हरदोई पत्रकारों की मोटरसाइकिल न रोकने का एसपी ने दिया आदेश,जनपद में नही रोकी गई किसी भी पत्रकार की मोटरसाइकिल,अनुराग वत्स द्वारा समय -समय पर पुलिसकर्मियों कों किया जा रहा निर्देशित,पत्रकार बन्धुओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाये,यदि किसी पत्रकार बंधु के साथ अभद्रता की घटना प्रकाश में आती है तो उक्त पर होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही व्हाट्सअप सोशल मीडिया ग्रुप पर चल रही खबर का पुलिस मीडिया सेल ने किया खंडन, News18 चैनल के पत्रकार से अभद्रता की खबर का पुलिस ने किया खंडन, एसपी श्री वत्स ने सभी पुलिसकर्मियों कों पत्रकारों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के दिए निर्देश.

*जनपद शाहजहांपुर में बेगम के साथ निकलते लाटसाहब, मुस्लिम करते स्वागत*

 *जनपद शाहजहांपुर में बेगम के साथ निकलते लाटसाहब, मुस्लिम करते स्वागत* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट लाट साहब की जूतामार होली के लिए विश्व विख्यात शाहजहांपुर के गांवों में भी अजब गजब ढंग से होली मनाई जाती है। थाना रोजा के गांव बरमौला अर्जुनपुर इसकी मिसाल है। यहां दशकों से बेगम संग लाटसाहब जुलूस निकालने की परंपरा निभाई जा रही है वह भी हुक्का बैंडबाजा और होली के फाग के एचएचजी शाहजहांपुर लाट साहब की जूतामार होली के लिए विश्व विख्यात शाहजहांपुर के गांवों में भी अजब गजब ढंग से होली मनाई जाती है। थाना रोजा के गांव बरमौला अर्जुनपुर इसकी मिसाल है। यहां दशकों से बेगम संग लाटसाहब जुलूस निकालने की परंपरा निभाई जा रही है, वह भी हुक्का, बैंडबाजा और होली के फाग के साथ। खास बात यह है कि इस जुलूस में हिदूओं के साथ मुस्लिम भी शामिल होते हैं। वह लाट साहब और उनकी बेगम को सम्मान स्वरूप धनराशि व स्वरूप उपहार भी भेंट करते हैं। होलिका दहन के बाद सुबह आठ बजे के गांव के लोग एक ठेली पर लाट साहब व उनकी बेगम को बैठाते हैं। कुछ लोग बड़ा का हुक्का लाते हैं। लाटसाहब जिन्हें पूर्व में नवाब कहा...

*प्रधान के भाई की गला रेत कर हत्या,खेत में मिला शव।*

 *प्रधान के भाई की गला रेत कर हत्या,खेत में मिला शव।* चकिया थाना क्षेत्र के सपही जंगल के खेत में केरा गांव के निवर्तमान प्रधान मुन्ना चौहान के भाई जसवंत चौहान 30 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई गहरी चोट का निशान होने के कारण मृतक को जान से मारने की आशंका जताई गई।वही पास में मोटरसाइकिल खेत के किनारे मिला,किसी तरह इस घटना की सूचना उनके परिजनों को मिली।इस घटना से स्तब्ध होकर *प्रधान के भाई की गला रेत कर हत्या,खेत में मिला शव।* चकिया  थाना क्षेत्र के सपही जंगल के खेत में केरा गांव के निवर्तमान प्रधान मुन्ना चौहान के भाई जसवंत चौहान 30 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई गहरी चोट का निशान होने के कारण मृतक को जान से मारने की आशंका जताई गई।वही पास में मोटरसाइकिल खेत के किनारे मिला,किसी तरह इस घटना की सूचना उनके परिजनों को मिली।इस घटना से स्तब्ध होकर परिवार जन रोते बिलखते शव के पास गए।इस भयानक घटना को सुनकर पूरा गांव उमड़ पड़ा और अगल-बगल के लोग भारी संख्या में वहां एकत्रित हो गए।इस घटना की तत्काल सूचना सीओ प्रति त्रिपाठी को मिलते ही उन्होंने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई।पुलिस टीम जां...

*जनपद शाहजहांपुर में ठेकेदार ने दी शाहजहांपुर जेल के डिप्टी जेलर के खिलाफ तहरीर, जेल महानिदेशक ने लिया संज्ञान दिए ये निर्देश*

 *जनपद शाहजहांपुर में ठेकेदार ने दी शाहजहांपुर जेल के डिप्टी जेलर के खिलाफ तहरीर, जेल महानिदेशक ने लिया संज्ञान दिए ये निर्देश*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट बरेली मंडल की शाहजहांपुर जेल में बंद ठेकेदार की पिटाई के मामला का महानिदेशक जेल ने संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं ठेकेदार ने आरोपित डिप्टी जेलर के खिलाफ जेल प्रशासन के माध्यम से सदर बाजार थाने तहरीर भिजवाई है। बरेली मंडल की शाहजहांपुर जेल में बंद ठेकेदार की पिटाई के मामला का महानिदेशक जेल ने संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं ठेकेदार ने आरोपित डिप्टी जेलर के खिलाफ जेल प्रशासन के माध्यम से सदर बाजार थाने तहरीर भिजवाई है। बदायूं जिले के ए ग्रेड के ठेकेदार डीसी शर्मा से पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस के पिता पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना के हस्तक्षेप के बाद जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले की जांच कराने की बात की थी। शनिवार को ठेक...

हरदोई पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा होली व अन्य त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से शहर के सिनेमा चौराहा के अलावा थाना शाहाबाद क्षेत्र के आंझी सहित कई स्थानों पर भ्रमण किया और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधिकारियों को शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए निर्देशित किया। ट्रिपलिंग कर रहे मोटरसाइकिल चालको और शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों से कड़ाई से निपटने हेतु लाइन आर्डर मेंटेन रखने हेतु भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गये हैं।

 हरदोई पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा होली व अन्य त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से शहर के सिनेमा चौराहा के अलावा थाना शाहाबाद क्षेत्र के आंझी सहित कई स्थानों पर भ्रमण किया और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधिकारियों को शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए निर्देशित किया। ट्रिपलिंग कर रहे मोटरसाइकिल चालको और शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों से कड़ाई से निपटने हेतु लाइन आर्डर मेंटेन रखने हेतु भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गये हैं।

उन्नाव ----- उन्नाव जनपद में कोविड - 19 अपडेट 29 मार्च 2021 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ *आज मिले कुल पॉज़िटिव = 17* (रेलवे स्टेशन एंटीजन जांच में 7, आर टी पी सी आर में 10)

 उन्नाव -----        उन्नाव जनपद में कोविड - 19 अपडेट 29 मार्च 2021 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ *आज मिले कुल पॉज़िटिव = 17* (रेलवे स्टेशन एंटीजन जांच में 7, आर टी पी सी आर में 10) जिसमे ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव - नवाबगंज =10 हसनगंज=1 पुरवा =2 मियागंज =2 असोहा =1 शुक्लागंज =1 आज मृत्यु =1 अब तक कुल मृत्यु = 90 कुल सक्रिय केस =141                   मुख्य चिकित्सा अधिकारी                   उन्नाव

*दिनांक 29.03.21* होली के त्योहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 29.03.2021 को जिलाधिकारी खीरी, श्री शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व भ्रमण किया गया।

*दिनांक 29.03.21* होली के त्योहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 29.03.2021 को जिलाधिकारी खीरी, श्री शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व भ्रमण किया गया।  इस दौरान त्योहार को मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने, अफवाहों को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करने तथा कोरोना की बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा गाइडलाइन्स का पालन करने आदि के सम्बन्ध में आमजन से अपील की गयी। साथ ही महोदय द्वारा शहर क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम जाकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ होली का त्योहार मनाया गया तथा मिष्ठान, उपहार आदि वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं।

राजस्थान में होली एक धार्मिक उत्सव है इस उत्सव विशेष रूप से मारवाड़ी होली का नजराना अलग ही है

राजस्थान में होली एक धार्मिक उत्सव है इस उत्सव विशेष रूप से मारवाड़ी होली का नजराना अलग ही है    आज हम राजस्थान में बाली तसहिल की बारवा गांव की होली हमारे संवाददाता सुरेश राजपुरोहित बारवा के गांव की होली की कुछ झलकियां देखते हैं बहुत हि सुन्दर गांव और शनत श्री आत्मानंद महाराज लक्ष्मीनारायण देव नगरी बारवा की होली बहुत ही सुन्दर दृश्य और अदृश्य परंपरागत होली खेली जाती है सम्पूर्ण गांव में एक भाईचारा प्रेम से भरी हुई होली का बहुत ही आनन्द और प्रसन्नता के साथ बारवा की होली मनाई जाती है

शहर के मशहूर डॉ० दिनेश दुआ का लगभग 22 वर्षीय पुत्र जो अपने तीन अन्य मित्रों के साथ शारदा नगर में पिकनिक मनाने गया था सूत्रों के अनुसार सेल्फी लेते हुए शारदा नहर में डूबा, खोजबीन जारी, थाना प्रभारी फतेह सिंह के साथ पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सदर विधायक योगेश वर्मा सहित अन्य सहयोगी भी मौके पर मौजूद

 शहर के मशहूर डॉ० दिनेश दुआ का लगभग 22 वर्षीय पुत्र जो अपने तीन अन्य मित्रों के साथ शारदा नगर में पिकनिक मनाने गया था सूत्रों के अनुसार सेल्फी लेते हुए शारदा नहर में डूबा, खोजबीन जारी, थाना प्रभारी फतेह सिंह के साथ पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सदर विधायक योगेश वर्मा सहित अन्य सहयोगी भी मौके पर मौजूद 

जनपद शाहजहांपुर में होलिका मैया नहीं यहां पूजे जाते हैं होरी बाबा*

  जनपद शाहजहांपुर में होलिका मैया नहीं यहां पूजे जाते हैं होरी बाबा जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट होली पर आखत डालते समय होलिका मैया के जयकारे तो हर किसी ने सुनें हैं लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां होरी बाबा के जयकारे लगते हैं। यहीं नहीं पूजा भी होरी बाबा के नाम से होती है। इस गांव में कई और भी अनोखी परंपरा दशकों से चली आ रही है जो शायद ही कहीं हो। हम बात कर रहे हैं शहर से सटे विकासखंड ददरौल के गांव घुसगवां की। शाहजहांपुर होली पर आखत डालते समय होलिका मैया के जयकारे तो हर किसी ने सुनें हैं, लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां होरी बाबा के जयकारे लगते हैं। यहीं नहीं पूजा भी होरी बाबा के नाम से होती है। इस गांव में कई और भी अनोखी परंपरा दशकों से चली आ रही है, जो शायद ही कहीं हो। हम बात कर रहे हैं शहर से सटे विकासखंड ददरौल के गांव घुसगवां की। जहां बुजुर्गों की इस परंपरा को आज भी युवा बरकरार रखे हैं। छह हजार आबादी वाले इस गांव में एक ही स्थान पर गांव से डेढ़ किमी दूर होरी बाबा का स्थान है। जहां सुबह करीब चार बजे होलिका दहन किया जाता है। यहां शराब का प्रसाद पूरे वर्ष भर लोग मन...

जनपद शाहजहांपुर में नाम तो शाहजहांपुर है लेकिन काम यहां गुरबतपुर जैसा है, जानिए क्‍या है मामला*

  जनपद शाहजहांपुर में नाम तो शाहजहांपुर है लेकिन काम यहां गुरबतपुर जैसा है, जानिए क्‍या है मामला जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर में कच्ची सड़क और जलभराव की समस्या आज भी बड़ा मुद्दा है। क्षेत्र का विकास कौन नहीं चाहता। कस्बा हो या गांव वहां रहने वालों की मांग हर तरह की सुविधा की होती है। चुनाव के समय विकास के सपने दिखाए जाते हैं। चुनाव के बाद कुछ इलाकों में काम हो जाते हैं कुछ में अधूरे रह जाते हैं। अमित वार्ष्णेय, अलीगढ़ क्षेत्र का विकास कौन नहीं चाहता। कस्बा हो या गांव, वहां रहने वालों की मांग हर तरह की सुविधा की होती है। चुनाव के समय विकास के सपने पूरे करने के वादे तक होते हैं। चुनाव के बाद कुछ इलाकों में काम हो जाते हैं, कुछ में अधूरे रह जाते हैं और कुछ इलाकेे विकास कार्यों के लिए तरसते ही रह जाते हैं। धनीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर -ताजपुर में कुछ इसी तरह का नजारा है। शाहजहांपुर में कच्ची सड़क और जलभराव की समस्या आज भी बड़ा मुद्दा है। गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग भी पुरानी है।  मूलभूत सुविधाओं को आज भी तरस रहा शाहजहांपुर, ताजपुर...

जनपद शाहजहांपुर में रंगों की बौछार के बीच जूते-चप्पलों से लाट साहब का हुआ स्वागत*

  जनपद शाहजहांपुर में रंगों की बौछार के बीच जूते-चप्पलों से लाट साहब का हुआ स्वागत जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट बरेली मंडल के शाहजहांपुर होली पर शहर में लाट साहब के जुलूस निकाले गए। रंगों की बौछार के बीच भैंसा गाड़ी पर सवार लाट साहब की सवारी जिधर से निकली जूते-चप्पलों से उनका स्वागत किया गया। बरेली मंडल के शाहजहांपुर होली पर शहर में लाट साहब के जुलूस निकाले गए। रंगों की बौछार के बीच भैंसा गाड़ी पर सवार लाट साहब की सवारी जिधर से निकली जूते-चप्पलों से उनका स्वागत किया गया। मुख्य जुलूस चौक क्षेत्र से करीब दस बजे शुरू हुआ। चौक कोतवाली में कोतवाल प्रवेश सिंह ने लाट साहब को सलामी व नजराना दिया। उसके बाद यहां से जुलूस चारखंभा, रोशनगंज, अंटा चौराहा, खिरनी बाग, सदर बाजार पहुंचा। वहां से प्रभारी निरीक्षक से सलामी व नजराना लेने के बाद टाउनहाल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर के बाहर लाट साहब ने माथा टेका। उसके बाद निशात टाकीज रोड, पंखी चौराहा से बहादुरगंज, घंटाघर, कच्चा कटरा, कनौजिया अस्पताल होते हुए बंगला के नीचे पटी गली में समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने छतों, चौराहों, सड़कों स...

बरेली मंडल के इस जिले में 25 हजार कार्मिक कराएंगे पंचायत चुनाव, जानिए कैसे लगेगी ड्यूटी*

  बरेली मंडल के इस जिले में 25 हजार कार्मिक कराएंगे पंचायत चुनाव, जानिए कैसे लगेगी ड्यूटी जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट बरेली मंडल के शाहजहांपुर अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम इंद्र विक्रम सिंह मतदान रिजर्व पार्टी की संख्या 30 फीसद बढ़ा गई है। बरेली मंडल के शाहजहांपुर अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम इंद्र विक्रम सिंह मतदान रिजर्व पार्टी की संख्या 30 फीसद बढ़ा गई है। इससे 3051 बूथों पर मतदान कराने वाले कार्मिकों की संख्या 12204 से बढ़कर 16 हजार तक पहुंच जाएगी। इसी तरह प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी। रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस पीएसी तथा होमगार्ड के जवान भी बूथों पर मुस्तैद रहेंगे। पांच सुपर जोनल, 15 जोनल तथा 124 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए है। जो मतदान वाल...

जनपद शाहजहांपुर में पेपर मिल के डीजीएम एचआर के आवास पर लाखों की चोरी, कोतवाल ने छिपाई घटना, बरसे एएसपी*

 जनपद शाहजहांपुर में पेपर मिल के डीजीएम एचआर के आवास पर लाखों की चो री, कोतवाल ने छिपाई घटना, बरसे एएसपी जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले की पॉश कालोनी में चीनी मिल के डीजीएम एचआर के बंद आवास से चोर 50 हजार की नकदी समेत व करीब 25 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चुरा लेे गए। रविवार सुबह आवास के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने सूचना दी। बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले की पॉश कालोनी में चीनी मिल के डीजीएम एचआर के बंद आवास से चोर 50 हजार की नकदी समेत व करीब 25 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चुरा लेे गए। रविवार सुबह आवास के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने सूचना दी, लेकिन अजीजगंज चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई इस घटना को चौक कोतवाल शाम तक अधिकारियों से छिपाए रहे। जांच के लिए मौके पर पहुंचे एक दारोगा भी छत से गिरकर घायल हो गए। मामला संज्ञान में आने पर एएसपी सिटी संजय कुमार ने कोतवाल को जमकर फटकार लगाई। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी कालोनी निवासी प्रांशु शर्मा कुशीनगर की चीनी मिल में डीजीएम एचआर के पद पर कार्यरत हैं। होली के कारण 18 मार्च को उनकी प...