होलीका दहन के चिंगारी ने 10 बिस्सा गेहूं को जलाया
चन्दौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में सोमवार की दोपहर में होलिका दहन से निकली चिंगारी से संतोष प्रसाद त्रिपाठी के खेत में खड़ा 10 बिस्सा गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की, जिससे आसपास के दर्जनों किसानों की फसल को बचाया जा सका।
बताते चले कि संतोष प्रसाद त्रिपाठी के खेत के कुछ ही दूरी पर होलिका लगाई गई थी। होलिका दहन की आग का असर दूसरे दिन तक रहा, इसी बीच सोमवार के दिन में तेज हवा के झोंके से चिंगारी पास के संतोष प्रसाद त्रिपाठी की गेहूं की फसल पर जा गिरी। और फसल जलने लगा, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए। जिससे आसपास के किसानों की फसल को बचाया जा सका। मगर तब तक आग से संतोष प्रसाद त्रिपाठी के 10 बिस्सा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुका था।
इस मौके पर आए लेखपाल गुलाब चंद्र सोनकर ने मौका मुआयना कर फसल के क्षतिपूर्ति हेतु रिपोर्ट तहसील प्रशासन को प्रेषित करने की बात कही। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्युरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट