एक्सल टूटने से टूरिस्ट वैन पलटी, 12 घायल
रिपोर्ट - रोहित गौतम
न्यूज़ - पीलीभीत
गजरौला। यात्रियों को लेकर शिमला जा रही टूरिस्ट वैन का अचानक एक्सल टूट गया। इससे वैन अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गए, जिससे कार में सवार 12 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची गजरौला पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया।
मंगलवार को एक वैन बहराइच के रुपैहडिया से सवारियां लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला जा रही थी। अपराह्न करीब तीन बजे असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौराकलां गांव के पास पहुंचने पर अचानक चलती वैन के अगले पहिया का एक्सल टूट गया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वैन चालक बंटी (38) पुत्र बसंत सिंह निवासी भमनौली (शिमला), दूसरा चालक अमित, नेपालगंज निवासी रामबहादुर (31), बहराइच के रुपैहडिया निवासी लीला देवी (38), परशुराम (18), दीक्षा (23 ), निर्मला देवी (30), अमृता (41), सुशीला (29), तेग बहादुर (25), तुलबहादुर (41), राजकुमार (26) घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर जा पहुंची और लोगों की मदद से वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस में जिला अस्पताल भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि टूरिस्ट वैन के पहिया का एक्सल टूटने से पलट गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।