2100 वें दिन अनवरत व होली के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन ई. का .पचोखरा,मीरज़ापुर, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2100 वें दिन के क्रम में कलमी बेर के पौध का रोपण जे .पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर, मीरज़ापुर में तथा आचार्य राम चन्द्र शुक्ल,पार्क बरौधा, कचार,मीरज़ापुर में कामिनी,बेला,रजनीगंधा,गुलाब व लिली के पौध का भी रोपण सत्यम सोनकर के साथ व अभिनव सिंह के सहयोग से किया गया।
2100 वें दिन अनवरत व होली के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन ई. का .पचोखरा,मीरज़ापुर, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2100 वें दिन के क्रम में कलमी बेर के पौध का रोपण जे .पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर, मीरज़ापुर में तथा आचार्य राम चन्द्र शुक्ल,पार्क बरौधा, कचार,मीरज़ापुर में कामिनी,बेला,रजनीगंधा,गुलाब व लिली के पौध का भी रोपण सत्यम सोनकर के साथ व अभिनव सिंह के सहयोग से किया गया।
साथ ही होली के अवसर पर यषार्थ सिंह के साथ 2101 वें दिन के क्रम में वोगेनविलिया के पौध का रोपण जे .पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर, मीरज़ापुर में अपने आवासीय परिसर के गमले में अभिनव सिंह के सहयोग से करने के साथ होली के बाद 30 मार्च 2021 को 2102 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में अपने आवासीय परिसर के गमले में लिली के पौध का रोपण किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रतिदिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा,हरियाली बनी रहे,पर्यावरण शुद्ध बने, लोगो मे पौध रोपण व पौध संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।