बरेली मंडल के इस जिले में 25 हजार कार्मिक कराएंगे पंचायत चुनाव, जानिए कैसे लगेगी ड्यूटी
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
बरेली मंडल के शाहजहांपुर अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम इंद्र विक्रम सिंह मतदान रिजर्व पार्टी की संख्या 30 फीसद बढ़ा गई है।
बरेली मंडल के शाहजहांपुर अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम इंद्र विक्रम सिंह मतदान रिजर्व पार्टी की संख्या 30 फीसद बढ़ा गई है। इससे 3051 बूथों पर मतदान कराने वाले कार्मिकों की संख्या 12204 से बढ़कर 16 हजार तक पहुंच जाएगी। इसी तरह प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी। रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस पीएसी तथा होमगार्ड के जवान भी बूथों पर मुस्तैद रहेंगे। पांच सुपर जोनल, 15 जोनल तथा 124 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए है। जो मतदान वाले दिन सक्रिय रहकर सर्वाधिक मतदान के प्रयास में रहेंगे।
इस तरह लगेगी ड्यूटी
प्रति बूथ एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी लगेंगे। प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। संवेदनशील बूथों पर होमगार्ड के अलावा पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे। 302 संवेदनशील, 259 अति संवेदनशील तथा 167 अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
अनिवार्य होगी थर्मल स्क्रीनिंग
अस्वस्थ होने पर कार्मिकों का मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। कोविड से बचाव के लिए भी अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
कोरोना ने बढ़ाई रिजर्व पार्टी संख्या
सामान्य दशा में प्रत्येक विकास खंड में दो पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा जाना था। लेकिन कोविड 19 गाइड लाइन आने के बाद अब 30 फीसद पोलिंग पार्टी को रिजर्व में रखा जाएगा। इससे मतदान कार्मिक संख्या बढ़ जाएगी।
पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंस व मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। 30 फीसद पोलिंग पार्टी रिजर्व में रखी जाएंगी। इससे मतदान कार्मिकों की संख्या बढ़ जाएगी।गिरिजेश चौधरी, उप जिला निर्वचन अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व