*दिनांक 29.03.21* होली के त्योहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 29.03.2021 को जिलाधिकारी खीरी, श्री शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व भ्रमण किया गया।
*दिनांक 29.03.21*
होली के त्योहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 29.03.2021 को जिलाधिकारी खीरी, श्री शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व भ्रमण किया गया।
इस दौरान त्योहार को मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने, अफवाहों को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करने तथा कोरोना की बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा गाइडलाइन्स का पालन करने आदि के सम्बन्ध में आमजन से अपील की गयी। साथ ही महोदय द्वारा शहर क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम जाकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ होली का त्योहार मनाया गया तथा मिष्ठान, उपहार आदि वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं।