दिन प्रतिदिन क्राइम करने के नए-नए तरीके सामने आते जा रहे हैं इसी क्रम में लोगों को भावनाओं में बहा कर बच्चे की मासूम सी फोटो दिखाकर पैसा मांगता है यह व्यक्ति
सूत्रों के अनुसार दीपक प्रभाकर ठाकुर नाम का यह व्यक्ति जो गुजरात का रहने वाला है अपना अकाउंट नंबर भी उनको भेजता है और उन लोगों से प्रार्थना करता है कि उसकी बच्चे की जान खतरे में है और लोग उसके जाल में फस कर उसको पैसे भेज देते हैं यह उस व्यक्ति की फोटो और अकाउंट नंबर Deepak p thakur, ac no-50440281634,ifsc IDIB 000V503, Indian bank, valsad branch, gujrat