पत्रकारों की मोटरसाइकिल रोके जाने के सम्बंध में मीडिया सेल ने जारी किया प्रेस नोट,
हरदोई पत्रकारों की मोटरसाइकिल न रोकने का एसपी ने दिया आदेश,जनपद में नही रोकी गई किसी भी पत्रकार की मोटरसाइकिल,अनुराग वत्स द्वारा समय -समय पर पुलिसकर्मियों कों किया जा रहा निर्देशित,पत्रकार बन्धुओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाये,यदि किसी पत्रकार बंधु के साथ अभद्रता की घटना प्रकाश में आती है तो उक्त पर होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही व्हाट्सअप सोशल मीडिया ग्रुप पर चल रही खबर का पुलिस मीडिया सेल ने किया खंडन, News18 चैनल के पत्रकार से अभद्रता की खबर का पुलिस ने किया खंडन, एसपी श्री वत्स ने सभी पुलिसकर्मियों कों पत्रकारों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के दिए निर्देश.