उन्नाव----- उन्नाव जनपद में लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसीरतगंज में मास एग्रो के सामने रोडवेज और फोर व्हीलर से हुआ एक्सीडेंट कई लोगो की मौत और कई लोग घायल ।
उन्नाव-----
उन्नाव जनपद में लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसीरतगंज में मास एग्रो के सामने रोडवेज और फोर व्हीलर से हुआ एक्सीडेंट कई लोगो की मौत और कई लोग घायल ।
कार चालक समेत दो की मौत। 10 घायल।
मृतक शोएब(16), किला निवासी उन्नाव शहर तीन भाइयो में दूसरे नम्बर का था मृतक घायल रेहान s/o डबल्ले उम्र 18 वर्ष निवासी तालिब सराय, उन्नाव घायल हसन s/o फारूक, उम्र 18 वर्ष, निवासी कसाईन चौराहा, उन्नाव घायल अल्फ़ाज़ s/o कासिम, उम्र 17 वर्ष निवासी ए बी नगर, उन्नाव घायल साहिब s/o सज्जन, उम्र15 वर्ष, निवासी तालिब सराय, उन्नाव
घायल किरन w/o ब्रह्मा ,उम्र 24 वर्ष, निवासी घुरियाखेड़ा, थाना अजगैन, उन्नाव
मृतक शोएब s/o कज्जन, उम्र16 वर्ष, निवासी जेरघुस चौकी किला, उन्नाव ।।