ड्यूटी खत्म होने के बाद युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मौत
रिपोर्टर रोहित गौतम
न्यूज़ पीलीभीत
पीलीभीत जिले के बीसलपुर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।युवक की मौत के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गई। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कमालूं निवासी 25 वर्षीय गोपाल पाठक पुत्र रोशनलाल पाठक ग्राम जंगरोली के समीप एक मोबाइल टावर पर काम करता है।
डयूटी समाप्त होने के बाद वह बाइक से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोपाल को लेकर जिला अस्पताल आई। डॉक्टरों ने चैकअप के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।