बढ़े हुए किराया एवं प्लेटफार्म टिकट का विरोध करेगा भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम
*सतना।* भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम की रविवार को यहां आयोजित बैठक में प्लेटफार्म की टिकट 10 की बजाय 50 रूपये होने एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपर का नाम देकर किराए में वृद्धि को लेकर रोष प्रकट किया गया। कोरोना संकट के दौरान रेलवे मंत्रालय द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपर ट्रेन का नाम देते हुए किराए में वृद्धि की गई। जबकि ट्रेनों का समय पूर्व निर्धारित ही था। एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपर करने के बाद उनकी स्पीड के हिसाब से यात्रियों का समय भी बचना चाहिए जो कि यथावत रहेगा। प्लेटफार्म टिकट जो पहले 10 रुपए थी उसे सीधे 50 रूपए कर दिया गया है। अगर कोई बुजुर्ग महिला, पुरुष ट्रेन में अकेले यात्रा करना चाहता है और उसका सहयोगी जो उसे छोड़ने जाएगा प्लेटफार्म टिकट के रूप में उसे 50 रूपए देने पड़ेंगे जो रेलवे के यात्री गणों के लिए वर्तमान आर्थिक तंगी के दौरान बहुत भारी पड़ेगा। दूसरा जो महिलाएं अकेले यात्रा करती हैं, कोच गाइडेंस सिस्टम को न समझते हुए परेशान रहेंगी। महंगी प्लेटफॉर्म टिकट के कारण कई असहाय व्यक्ति अकेले ट्रेन में नहीं चढ़ पाएंगे। कई बार तो कोच गाइडेंस सिस्टम फेल होने के कारण पढ़े-लिखे रेलवे यात्री भी परेशान हो जाते हैं। प्लेटफार्म टिकट भारी-भरकम होने के कारण कई लोगों की यात्रा तकलीफदेह हो जाएगी। विजय देवसेना ने अवगत कराया कि इस संबंध में उपभोक्ता रेलवे सलाहकार फोरम रेलवे प्रशासन से बातचीत कर अपना विरोध प्रकट करेगा। बैठक में अजीज अहमद कुरेशी, केपी तिवारी, राजेंद्र सिंह कपूर, डीपी पटेल, अशोक गुमवानी, विजय देवसेना , पंकज शुक्ला, मोहम्मद सलीम, महेंद्र सिंह परिहार व आईबी सिंह इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।