सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
रिपोर्ट रोहित गौतम
न्यूज़ पीलीभीत
पीलीभीत/ बिलसंडा। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मोबाइल टॉवर के कर्मचारी और वहीं दो बाइकों की टक्कर में चीनी मिल के सिक्योरिटी गार्ड ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का अंमित संस्कार कराया। बाइक सवार हेलमेट लगाए थे।
28 मार्च की रात करीब 10 बजे गांव रूपपुर कृपा निवासी रोशन लाल ने बताया कि उनका बेटा गोपाल पाठक (28) जंगरौली पुल के पास लगे मोबाइल टॉवर पर काम करता था। रविवार रात वह ड्यूटी करने के बाद बाइक पर अपने घर लौट रहा था। गांव के पास पहुंचने पर उसकी बाइक में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से गोपाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे।
दूसरा हादसा बीसलपुर-बिलसंडा रोड पर सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मल्लिकापुर निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उनके पिता रामदयाल (45) बरखेड़ा चीनी मिल में सिक्योरिटी गार्ड थे। सोमवार शाम वह बाइक पर ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में खदनिया बाबा देवस्थान के पास पहुंचने पर उनकी बाइक में सामने में आई दूसरी बाइक भिड़ गई। इस हादसे में रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन घायल को उठाकर सीएचसी बिलसंडा ले गए। वहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में पिता रामदयाल की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अरविंद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
न्यूरिया टनकपुर हाईवे पर मैदना गांव के पास 30 वर्षीय युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि घायल को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसके नाम, पते की जानकारी अभी नहीं हो सकी है।