*जनपद शाहजहांपुर में पेपर मिल के डीजीएम एचआर के आवास पर लाखों की चोरी, कोतवाल ने छिपाई घटना, बरसे एएसपी*
*जनपद शाहजहांपुर में पेपर मिल के डीजीएम एचआर के आवास पर लाखों की चोरी, कोतवाल ने छिपाई घटना, बरसे एएसपी*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले की पॉश कालोनी में चीनी मिल के डीजीएम एचआर के बंद आवास से चोर 50 हजार की नकदी समेत व करीब 25 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चुरा लेे गए। रविवार सुबह आवास के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने सूचना दी।
बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले की पॉश कालोनी में चीनी मिल के डीजीएम एचआर के बंद आवास से चोर 50 हजार की नकदी समेत व करीब 25 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चुरा लेे गए। रविवार सुबह आवास के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने सूचना दी, लेकिन अजीजगंज चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई इस घटना को चौक कोतवाल शाम तक अधिकारियों से छिपाए रहे। जांच के लिए मौके पर पहुंचे एक दारोगा भी छत से गिरकर घायल हो गए। मामला संज्ञान में आने पर एएसपी सिटी संजय कुमार ने कोतवाल को जमकर फटकार लगाई।
शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी कालोनी निवासी प्रांशु शर्मा कुशीनगर की चीनी मिल में डीजीएम एचआर के पद पर कार्यरत हैं। होली के कारण 18 मार्च को उनकी पत्नी मंजूषा शर्मा व छोटा बेटा रूसिल शर्मा भी वहां चले गए थे। जबकि बड़ा बेटा सुजन बरेली में अपनी ननिहाल में रुक गया। इस बीच चोरों ने किसी समय उनके आवास में घुसकर कमरों के दरवाजे उखाड़ दिए।
वहां अलमारियों में रखी नकदी व जेवर चुरा लिए। रविवार सुबह जब पड़ोसियों की नजर टूटे मेन गेट पर पड़ी तो प्रांशु को सूचना दी। अजीजगंज चौकी प्रभारी ललित कुमार व दारोगा नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। मुआयना करते समय दारोगा नरेश कुमार छत से गिरकर घायल हो गए। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चौक कोतवाल प्रवेश सिंह ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देना उचित नहीं समझा।
यह सामान हुआ चोरी
लेडीज अंगूठी सोने की नौ, लेडीज अंगूठी सोने व हीरे की तीन, लेडीज अंगूठी व्हाइट गोल्ड, दो, लेडीज सेट हार व कुंडल छह, सोने की चेन पांच, कुंडल 16, नथ चार, नाक की वाली 12, मंगल सूत्र सोने के दो, मांग टीका, कमर बंधन दो, पायल चांदी की दो, 12 सोने की अंगूठी, आठ सोने की चेन, सोने के बिस्कट दो, कंगन सोने के 12, गिलास चांदी के 12, प्लेट चांदी की 12, बच्चों की चांदी की पायल आठ, बच्चों की सोने की चेन नौ, 55 चांदी के सिक्के आदि जेवर चोरी हुआ है।
पकड़ा गया था सटटा
करीब दो माह इसी कालोनी में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा सट्टा पकड़ा गया था। एसपी ने दारोगा व एक कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया था।
कोतवाल ने घटना के बारे में नहीं बताया था। उनसे इसको लेकर नाराजगी जतायी है। चोरी का जल्द राजफाश किया जाएगा। उन्होंने सक्रियता बढ़ाने की हिदायत दी है ताकि इस तरह की घटनाएं न हों । संजय कुमार, एएसपी सिटी