हाेली मिलने गए युवक की गोली मारकर हत्या, मातम में बदली खुशियां
शाहजहांपुर में होली मिलने गए युवक की गोली मारकर सोमवार रात हत्या कर दी गई। जिससे होली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिशें दी। घटना की वजह रुपयों का लेनदेन बताई जा रही है।
शाहजहांपुर में होली मिलने गए युवक की गोली मारकर सोमवार रात हत्या कर दी गई। जिससे होली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिशें दी। घटना की वजह रुपयों का लेनदेन बताई जा रही है।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के दोषपुर गांव निवासी गोविंद उर्फ दलवीर सोमवार देर रात पड़ोसी गांव बानगांव में होली मिलने गए थे। जहां उनका गांव के ही कृष्ण प्रबोध सिंह राठौर से किसी बात को लेकर विवाद हाे गया। विवाद बढ़ने पर कृष्ण प्रबोध सिंह के परिवार के ही अभिजीत सिंह, शेर प्रताप सिंह आदि पहुंच गए। उन्होंने गोविंद के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।
जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपित फायरिंग करते हुए भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर गोविंद के स्वजन भी बानगांव पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपितों की तलाश में सुबह दबिश दी गई। लेेकिन आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जल्द आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।-
मान बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष मिर्जापुर