सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सच्ची पत्रकारिता को समर्पित पत्रकारों के ही नाम खुला पत्र

 सोचा एक पत्रकार बनूंगा

सच्चे पत्रकारों को समर्पित लेख

जीवन में नई उमंग और उत्साह के साथ जब कार्य करने के लिए क्षेत्र का चुनाव करना था तो सोचा चलो पत्रकार बनू और समाज के लिए कुछ काम करु अपने विचारों को रखने का इससे अच्छा साधन और कोई नहीं आम जनता की सेवा तो होगी साथ ही मेरा नाम भी होगा। उस समय मोबाइल नहीं थे खबरों को कवर करने के लिए साइकिल ही सबसे उपयोगी साधन था। तो भाई लग गए एक समाचार पत्र में मेहनत और लगन से काम करना शुरू किया और पत्रकारिता की ABCD सिखाने के लिए वरिष्ठो का साथ मिला और शुरु हो गई हमारी पत्रकारिता कुछ सालों में ही बडे-बडे बैनरों में काम करने का सौभाग्य मिला।

नाम कमाया अब आगे बढ़ाने के लिए अपने समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया और सफलतापूर्वक आज तक चल रहा हैं वह भी बेदाग।

बेदाग लिखना पड़ा क्योंकि अब नये दौर की पत्रकारिता देखने को मिल रही है देश में मोबाइल पत्रकार हो गए है। जिन्होने सच्चे पत्रकारों का गला दबा दिया ये तथाकथित पत्रकार थाने चौकी में अपने ही साथी पत्रकारों की बेइज्जती करने में शेखी समझते हैं। अब पत्रकारिता समाज सेवा नहीं कमाई का जरिया बन गई लोग आपकी मजबूरी से भी पैसा कमाने की फिराक में रहते है। मोबाइल पत्रकार केवल और केवल पुलिस के दलाल हैं ।

इन तथाकथित पत्रकारों के हाथ में माइक और आईडी बातों में ये देश के बड़े से बड़े पत्रकार को भी पीछे छोड़ दें और काम थाने में आने वाले पीड़ितों से दलाली करना रिपोर्ट लिखाने के नाम पर पैसे, प्रार्थना पत्र लिखने तक पैसे लेते हैं। इनका मुख्य काम चौकी थाने के आसपास जमावड़ा लगाकर बैठना और थाना इंचार्ज, चौकी इंचार्ज के लिए दलाली करना।

इस तरह के कथित पत्रकारों का अपना एक बड़ा ग्रुप है जो थाना चौकी के हिसाब से बंटा हुआ है। संचार माध्यमों का सबसे सही उपयोग कथित पत्रकार ही करते हैं। किसी खबर पर आपके घंटों की मेहनत को ये कथित पत्रकार मिनटों में अपने नाम कर लेते हैं। जहां कहीं से दलाली मिलती हो ये गैंग कि तरह पहुंच जाते हैं और वसूली शुरू हो जाती हैं जैसे कोई केस आया कथित पत्रकारों जिसको वह क्षेत्र मिला है वह तत्काल अपने साथियों को फोन करता हैं केस मैनेज कराने के नाम पर वसूली के लिए सम्पादक और प्रधान सम्पादक दौड़े दौड़े पहुंच जाते हैं और हजार दो हजार के नाम पर गौरवपूर्ण पत्रकारिता को दलाली का बदनुमा दाग लगा दिया जाता है। क्या ये पत्रकार कहलाने के लायक हैं।

अब थाना चौकी में इन कथित पत्रकारों का ही बोल बाला है इन्होने पत्रकार का मतलब दलाल बना दिया सच्चे और ईमानदार पत्रकारों को आप थाना चौकी के आसपास नहीं देखेगें साहब! कौन अपना नाम दलालो की श्रेणी में लिखवाए। अखबार के प्रकाशन सम्बंधित मेरी एक जांच दो साल पहले थाना व पुलिस चौकी में आई तो चौकी इंचार्ज फोनकर बोले आप सम्पादक है मुझे पता ही नहीं था। 

कथित पत्रकारों ने पत्रकारिता की जड़ें हिला कर रख दी इस समय पत्रकारिता अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं क्योंकि कथित पत्रकारों का ग्रुप सच्चे ईमानदार पत्रकारों से ज्यादा बड़ा है। इसमें कोई सम्पादक तो कोई प्रधान सम्पादक हैं कोई बडे़ चैनल का बड़ा पत्रकार बताता है फर्जी ब्यूरो चीफ और संवाददाताओं की तो फौज खड़ी है। कुछ स्टिंगर तो अपने को चैनल हेड बताकर काम कर रहे हैं तो कुछ उनके पिछलग्गू बनकर दलाली कर रहे हैं। यहाँ सारा खेल केवल दलाली के पैसो की बंदरबांट का हैं। पीडितों का शोषण थाने पर पुलिस करती है थाने के बाहर दलाल कथित पत्रकार करते हैं।

सही और सच्ची पत्रकारिता तो कुछ गिने-चुने पत्रकार ही कर रहे हैं।

इन कथित पत्रकारों ने पत्रकारिता के नाम पर दलाली का अड्डा जगह जगह खोल रखा हैं।

मेरा उद्देश्य केवल सच्ची पत्रकारिता को जिंदा रखने का हैं। इन जैसे पत्रकारों का बहिष्कार किया जाना चाहिए

लेखनी को प्रणाम करते हुए। 

                  🙏🏻


संजय मिश्रा

*सम्पादक-  राष्ट्र नमन समाचार पत्र

*स्वमी/प्रकाशक/ मुद्राक -  R.N NEWS मीडिया ग्रुप

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...