कुत्ते के काटने से पांच वर्षीय मासूम की मौत
रिपोर्टर रोहित गौतम
न्यूज़ पीलीभीत
दियोरिया कला।
घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक को चार दिन पहले आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। काफी इलाज कराने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव इलाबांस देवल निवासी बुधपाल का पांच वर्षीय पुत्र राजू चार दिन पूर्व अपने मकान के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान आवारा घूम रहा एक कुत्ता कहीं से आ गया और उसने बच्चे को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया तो परिजन पहुंचे। आसपास के तमाम ग्रामीण भी पहुंच गए। इसके बाद घायल मासूम को उपचार के लिए कई जगह ले जाया गया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका और मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मासूम की मौत के बाद होली की खुशियां काफूर हो गई।
जहानाबाद और बीसलपुर में हिंसक हो चुके हैं कुत्ते
जहानाबाद में आवारा कुत्तों ने धनिया तोड़ने गई 13 वर्षीय मासूम की नोंचनोंच कर मार डाला था। इससे पूर्व बीसलपुर के रसियाखानपुर में भी दो माह पूर्व एक आठ साल के छात्र को कुत्तों ने मार डाला था। छात्र एहबाज खान की मौत के बाद ग्राम प्रधान आदि ने इसकी जानकारी तहसील स्तर पर अफसरों को दी थी। उसके बाद कुत्तों को पकड़ने की युक्ति बनी पर क्रियान्वयन नहीं हो सका। हालांकि कुत्ते लगातार इस गांव में जब तब ग्रामीणों पर हमलावर होते रहते हैं।