उन्नाव ------ उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई शिनाख्त!!हत्या कर शव फेंका गया था!!राजधानी लखनऊ के थाना कैसरबाग के लाल कुआं मकबूलगंज के अधिवक्ता नितिन तिवारी को उसके पड़ोसी दो सगे भाइयों ने धोखे से बुलाकर हत्याकर शव को मौरावां थाना क्षेत्र के असरेन्दा-कालूखेड़ा मार्ग पर फेंक गए थे!!सोशल मीडिया से हुई थी शिनाख्त!!पुलिस ने म्रतक के भाई से मिली जानकारी पर हत्यारोपियों सगे भाई प्रवीण अग्रवाल एवं विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल!!घटना के खुलासे में थाना मौरावां पुलिस की अहम भूमिका ।।
उन्नाव ------
उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई शिनाख्त!!हत्या कर शव फेंका गया था!!राजधानी लखनऊ के थाना कैसरबाग के लाल कुआं मकबूलगंज के अधिवक्ता नितिन तिवारी को उसके पड़ोसी दो सगे भाइयों ने धोखे से बुलाकर हत्याकर शव को मौरावां थाना क्षेत्र के असरेन्दा-कालूखेड़ा मार्ग पर फेंक गए थे!!सोशल मीडिया से हुई थी शिनाख्त!!पुलिस ने म्रतक के भाई से मिली जानकारी पर हत्यारोपियों सगे भाई प्रवीण अग्रवाल एवं विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल!!घटना के खुलासे में थाना मौरावां पुलिस की अहम भूमिका ।।