ब्रेकिंग---
कल गुड़म्बा के पारा गांव में हुए विवाद का मामला
तनातनी का सीसीटीवी आया सामने
सीसीटीवी में दोनो पक्ष के लोग़ लाठी डंडो के साथ दिखें
गुड़म्बा पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर बड़ी घटना होने से रोका
ग्रामीणों के बेकाबू होने पर हो सकती थी बड़ी घटना
गुडंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों का 151 में किया चालान
मौके पर मौजूद असलहे भी गुडंबा पुलिस ने किया जप्त
गुड़म्बा थाना क्षेत्र के पारा में मौजूदा प्रधान और प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुआ था विवाद