*प्रधान के भाई की गला रेत कर हत्या,खेत में मिला शव।*
चकिया थाना क्षेत्र के सपही जंगल के खेत में केरा गांव के निवर्तमान प्रधान मुन्ना चौहान के भाई जसवंत चौहान 30 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई गहरी चोट का निशान होने के कारण मृतक को जान से मारने की आशंका जताई गई।वही पास में मोटरसाइकिल खेत के किनारे मिला,किसी तरह इस घटना की सूचना उनके परिजनों को मिली।इस घटना से स्तब्ध होकर *प्रधान के भाई की गला रेत कर हत्या,खेत में मिला शव।*
चकिया थाना क्षेत्र के सपही जंगल के खेत में केरा गांव के निवर्तमान प्रधान मुन्ना चौहान के भाई जसवंत चौहान 30 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई गहरी चोट का निशान होने के कारण मृतक को जान से मारने की आशंका जताई गई।वही पास में मोटरसाइकिल खेत के किनारे मिला,किसी तरह इस घटना की सूचना उनके परिजनों को मिली।इस घटना से स्तब्ध होकर परिवार जन रोते बिलखते शव के पास गए।इस भयानक घटना को सुनकर पूरा गांव उमड़ पड़ा और अगल-बगल के लोग भारी संख्या में वहां एकत्रित हो गए।इस घटना की तत्काल सूचना सीओ प्रति त्रिपाठी को मिलते ही उन्होंने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई।पुलिस टीम जांच में जुट गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,परिवार जन भी जसवंत चौहान की हत्या की आशंका जताई है। जन रोते बिलखते शव के पास गए।इस भयानक घटना को सुनकर पूरा गांव उमड़ पड़ा और अगल-बगल के लोग भारी संख्या में वहां एकत्रित हो गए।इस घटना की तत्काल सूचना सीओ प्रति त्रिपाठी को मिलते ही उन्होंने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई।पुलिस टीम जांच में जुट गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,परिवार जन भी जसवंत चौहान की हत्या की आशंका जताई है।