होली के पर्व पर विधायक के यहा उमड़ी भीड़ चन्दौली| चहनीया क्षेत्र में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । हल्की फुल्की झड़प हुई किन्तु पुलिस की सक्रियता से शांति ढंग से लोग होली का त्यौहार सम्पन्न हुआ । वही दूसरी तरफ कैलावर हाऊस में बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को गुलाल अबीर लगाकर होली मनायी ।
होली के पर्व पर विधायक के यहा उमड़ी भीड़
चन्दौली| चहनीया क्षेत्र में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । हल्की फुल्की झड़प हुई किन्तु पुलिस की सक्रियता से शांति ढंग से लोग होली का त्यौहार सम्पन्न हुआ । वही दूसरी तरफ कैलावर हाऊस में बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को गुलाल अबीर लगाकर होली मनायी ।
क्षेत्र के चहनियां कस्बा ,रामगढ़,मारूफपुर,टाण्डाकला ,बलुआ,मोहरगंज, पपौरा बाजारों सहित गांवो में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । क्ष्रेत्र में नशे में धुत लोगो के बीच हल्की फुल्की झड़प के की सूचना पर पुलिस की सक्रियता से शांति ढंग से होली का त्यौहार सम्पन्न हुआ । बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मय फोर्स पूरे दिन क्षेत्र में चक्रमण करते रहे । वही दूसरी तरफ कैलावर हाऊस में बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के आवास पर सुबह से ही लोगो का तांता लगा रहा । सैकड़ो लोगो ने बिधायक को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । इस दौरान बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि होली प्रेम व शौहार्द का त्यौहार है । आज के दिन दुश्मन भी अपने हो जाते है । कुछ लोग होली जैसे पवित्र व बड़े त्यौहार को बिगाड़ने की कोशिश करते है । ऐसा करने से बचना चाहिये ।इस दौरान अनिल यादव,विक्की यादव,सरिद्वार यादव,भानु प्रताप यादव,राम विलास गुप्ता,रामधन,उमेश यादव,गुलाब साहू,सिया राम यादव,सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्युरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट