*जनपद शाहजहांपुर में ठेकेदार ने दी शाहजहांपुर जेल के डिप्टी जेलर के खिलाफ तहरीर, जेल महानिदेशक ने लिया संज्ञान दिए ये निर्देश*
*जनपद शाहजहांपुर में ठेकेदार ने दी शाहजहांपुर जेल के डिप्टी जेलर के खिलाफ तहरीर, जेल महानिदेशक ने लिया संज्ञान दिए ये निर्देश*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
बरेली मंडल की शाहजहांपुर जेल में बंद ठेकेदार की पिटाई के मामला का महानिदेशक जेल ने संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं ठेकेदार ने आरोपित डिप्टी जेलर के खिलाफ जेल प्रशासन के माध्यम से सदर बाजार थाने तहरीर भिजवाई है।
बरेली मंडल की शाहजहांपुर जेल में बंद ठेकेदार की पिटाई के मामला का महानिदेशक जेल ने संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं ठेकेदार ने आरोपित डिप्टी जेलर के खिलाफ जेल प्रशासन के माध्यम से सदर बाजार थाने तहरीर भिजवाई है।
बदायूं जिले के ए ग्रेड के ठेकेदार डीसी शर्मा से पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस के पिता पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना के हस्तक्षेप के बाद जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले की जांच कराने की बात की थी। शनिवार को ठेकेदार का मेडिकल कराया गया था।
इसके बाद उन्होंने जो तहरीर दी थी उसे जेल प्रशासन ने शनिवार देर रात सदर थाने भिजवा दिया था। जिसमें डिप्टी जेलर पर गाली-गलौज का आरोप लगाया है। डीसी शर्मा हत्या के आरोप में बदायूं जेल में बंद थे। उन्हें 25 मार्च को शाहजहांपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। उसी दिन डिप्टी जेलर पर पिटाई का आरोप लगाते हुए जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।
वसूली के आरोप
डिप्टी जेलर के पिटाई करने से आहत होकर जब डीसी शर्मा भूख हड़ताल पर बैठ गए थे तब पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह हड़ताल को खत्म कराने के लिए जेल पहुंचे थे। तब डीसी शर्मा ने बंदियों से अवैध वसूली करने का भी आरोप जेल प्रशासन पर लगाया था। इसको लेकर पूर्व विधायक ने भी नाराजगी जताई।
जेल से बंदी की तहरीर आई है। पहले मामले की जांच कराई जाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अशोक पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर
डिप्टी जेलर से मारपीट के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। ठेकेदार ने जो तहरीर दी थी उसे सदर थाने भिजवा दिया गया है। पुलिस का जांच में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
राकेश कुमार, जेल अधीक्षक