ब्रेकिंग
अयोध्या।
पंचायत चुनाव में चालान फीस जमा करने के लिए बैंक की ट्रेजरी शाखाओं में भारी भीड़।
इनायत नगर की इलाहाबाद बैंक शाखा, रुदौली की स्टेट बैंक शाखा एवं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अयोध्या में जमा हो रहा है चालान । सैकड़ों की संख्या में लाइन में लगे हैं पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और उनके सहयोगी। सुबह से ही लगे हैं लाइन में। कोविड-19 प्रोटोकाल की उड़ रही धज्जियां। न ही सोशल डिस्टेंसिंग और न ही चेहरे पर मास्क।