सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई*

 *सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई*  आज दिनांक-30.04.2021 को जनपद से 02 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस कार्यालय जनपद-सुलतानपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा उ0नि0 चित्रसेन सिहं स्वेछित सेवानिवृत्त व उ0नि0 शिवप्रताप सिंह अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति हो रहे, इन पुलिसकर्मियों को ससम्मान के साथ फूल माला पहनाकर तथा शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की। समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम- 01. उ0नि0 चित्रसेन सिहं 02. उ0नि0 शिवप्रताप सिंह *उज्ज्वल कुमार दूबे जिला ब्यूरो चीफ सुलतानपुर*

■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 29 अप्रैल 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 930 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 363 पॉजिटिव व 567 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 149 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (363+149=512) रिपोर्ट प्राप्त हुई। वही 02 संक्रमित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई

 ■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 29 अप्रैल 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 930 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 363 पॉजिटिव व 567 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 149 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (363+149=512) रिपोर्ट प्राप्त हुई। वही 02 संक्रमित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ब्लॉक लखीमपुर : 200 ब्लॉक नकहा : 109 ब्लॉक फूलबेहड़ : 09 ब्लॉक ईशानगर: 11 ब्लॉक धौराहरा : 27 ब्लॉक निघासन : 42 ब्लॉक रमिया बेहड़ : 27 ब्लॉक बांकेगंज : 09 ब्लॉक पसगवा : 13 ब्लॉक मितौली : 09 ब्लॉक कुम्भी : 09 ब्लॉक पलिया : 18 ब्लॉक बिजुआ : 11 ब्लॉक बेहजम : 15 ब्लॉक मोहम्मदी : 03 *अद्यतन जानकारी* कुल केस : 16994 रिकवरी : 12232 एक्टिव केस : 4637                                         मृत्यु : 125 *सैंपल विवरण* दैनिक :  2197                                            ...

डीएम ने की आईएमए व नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के संग बैठक

 डीएम ने की आईएमए व नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के संग बैठक  लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल 2021 शुक्रवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में आप सभी चिकित्सकों का अपेक्षित सहयोग मिलता रहा, जिसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं। उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आईएमए के नेतृत्व में शहर के नामचीन चिकित्सकों द्वारा जनपद वासियों की निशुल्क टेलीमेडिसिन सुविधा प्रदान की, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने आग्रह किया कि रोगियों को यह समझाएं कि चिकित्सक की सलाह व निगरानी में ऑक्सीजन ले। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस चुनौती से निपटने हेतु आपके सहयोग की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नॉन कोविड मरीजों को फैसिलिटेट करें। जहां आवश्यकता समझें, प्रशासन का सहयोग प्राप्त करें। प्रशासन हर संभव मदद करने में पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जो निजी चिकित्सालय कोविड चिकित्सालय के रूप में कार्य करना चाहते हैं। प्रशासन उन्हें अनुमति देने के साथ ही पूरा सह...

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021..... *डीएम ने मतगणना के सम्बंध में जारी की एडवाइजरी*

 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021..... *डीएम ने मतगणना के सम्बंध में जारी की एडवाइजरी* लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल 2021। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत प्रधान-ग्राम पंचायत, सदस्य-ग्राम पंचायत, सदस्य-क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत हेतु मतगणना 02 मई 2021 को नियत है। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर से टेस्ट करने के उपरांत स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति मास्क लगाकर परस्पर सामाजिक दूरी बनाते हुए मतगणना केंद्र में प्रवेश करेगा। मतगणना टेबल की संख्या कोविड-19 की गाइडलाइन के दृष्टिगत रखी जाएगी। मतगणना हाल/कक्ष/परिसर में प्रवेश के समय सभी व्यक्तियों के थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सैनिटाइजर साबुन व पानी की व्यवस्था होगी और सभी व्यक्तियों को अपना हाथ सेनीटाइज करना होगा। जिस व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण जैसे- बुखार, जुखाम आदि हो, उसे मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। विजय जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी प्रत्याशी या समर...

साधनविहीन मतगणना कार्मिकों को जीआईसी ग्राउंड से मिलेंगे वाहन, डीएम ने की व्यवस्था

 साधनविहीन मतगणना कार्मिकों को जीआईसी ग्राउंड से मिलेंगे वाहन, डीएम ने की व्यवस्था दो मई की सुबह 04 बजे से 04:30 बजे तक ब्लॉकों हेतु रवाना होगी बसे लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल 2021। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना सम्बन्धित विकासखण्ड के निर्धारित मतगणना स्थल पर 02 मई को होगी। जिस हेतु मतगणना कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है। मतगणना कार्मिक अपने निजी वाहन/साधन से मतगणना स्थल तक जायेगें। उन्होंने बताया कि जिन मतगणना कार्मिकों के पास वाहन की व्यवस्था न हो, ऐसे मतगणना कार्मिकों को मतगणना स्थल तक पहुॅचने में असुविधा न हो, इसलिए ब्लॉक लखीमपुर को छोड़कर अन्य समस्त ब्लॉकों में मतगणना करने हेतु नामित मतगणना कार्मिकों को जनपद मुख्यालय से आंवटित मतगणना स्थल तक पहुॅचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था राजकीय इण्टर कालेज, लखीमपुर के मैदान में जिला प्रशासन ने की। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों को सम्बन्धित विकासखण्ड के मतगणना स्थल तक पहुॅचाने हेतु *राजकीय इण्टर कालेज, लखीमपुर खीरी के मैदान* से दो मई को प्रातः 04 बजे स...

30 अप्रैल 2021 शाम 5:00 बजे तक प्राप्त कोविड पीड़ितों की सूची

 ■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 930 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 363 पॉजिटिव व 567 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 149 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (363+149=512) रिपोर्ट प्राप्त हुई। वही 02 संक्रमित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ब्लॉक लखीमपुर : 200 ब्लॉक नकहा : 109 ब्लॉक फूलबेहड़ : 09 ब्लॉक ईशानगर: 11 ब्लॉक धौराहरा : 27 ब्लॉक निघासन : 42 ब्लॉक रमिया बेहड़ : 27 ब्लॉक बांकेगंज : 09 ब्लॉक पसगवा : 13 ब्लॉक मितौली : 09 ब्लॉक कुम्भी : 09 ब्लॉक पलिया : 18 ब्लॉक बिजुआ : 11 ब्लॉक बेहजम : 15 ब्लॉक मोहम्मदी : 03 *अद्यतन जानकारी* कुल केस : 16994 रिकवरी : 12232 एक्टिव केस : 4637                                         मृत्यु : 125 *सैंपल विवरण* दैनिक : 2197 क्रमिक: 528595

स्वास्थ्य केंद्रों पर जनसैलाब देख कर बदलना पड़ा नियम अब मतगणना स्थल पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग॥

 स्वास्थ्य केंद्रों पर जनसैलाब देख कर बदलना पड़ा नियम अब मतगणना स्थल पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग॥ सिद्धार्थनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कोविड जांच का जो आदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किया है उसमे तब्दीली करते हुए अब थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच का आदेश जारी किया है। कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने आदेश जारी किया था कि समस्त उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि कोविड-19 की जांच करालें। मतगणना स्थल पर 72 घंटे पूर्व की रिपोर्ट के साथ ही अंदर प्रवेश करेंगें।उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं है।आदेश पाते ही चुनाव से जुडे लोगों के होश उड गए।आनन फानन मे रिपोर्ट लेने की होड मची तो नजदीक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डिस्टेंसिंग के सारे नियम ध्वस्त हो गए।आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आए जानकारी  के अनुसार मतगणना स्थल पर आक्सामीटर और थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांचोपरांत ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।थर्मल स्क्रीन पर टेम्परेचर की जांच की जाएगी।एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत से पूछने पर कि सर टेम्परेचर तो धूप,या जाने के कारण वैसे भी बढ जाएगा ।उन्हो...

होम्योपैथिक के डॉक्टर अनादि जौहरी ने कहा अंग्रेजी दवाओं के साथ साथ होम्योपैथिक दवाएं भी जान बचाने में है सक्षम

 राष्ट्र नमन समाचार पत्र को दिए खास इंटरव्यू में डॉक्टर अनादि जौहरी जोकि लखीमपुर खीरी कपूरथला में एक छोटा सा क्लीनिक चलाते हैं और समाज सेवा को लेकर पूर्ण रूप से तत्पर रहते हैं उनकी क्लीनिक के बाहर अजीब सा नजारा देखने को मिला सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सब लोगों को खड़ा होना और इतनी धूप में भी अपनी बारी का इंतजार करना बड़े अचरज का विषय रहा सभी लोग मास्क में नजर आए वही कुछ रोगियों से मालूम करने पर पता चला कि यहां पर डॉक्टर साहब रोगियों को कोरोना के कारण जीवन शैली न सिर्फ बदलने को प्रेरित करते हैं साथ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य बताते हैं ।  डॉक्टर अनादि जौहरी से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट कहा अंग्रेजी दवाओं के अलावा जीवन रक्षक करने में होम्योपैथिक मेडिसिंस का जवाब नहीं है अगर उनकी उचित डोज सही तरीके से ली जाए तो होम्योपैथिक मेडिसिन आपको हर तरीके के खतरे से बचाने में सक्षम है । 

हुए मास्क के वितरण और दिया गया सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर

  ब्यूरो चीफ तबरेज़ खान बदायूँ आज दिनांक29,4,2021 को क्राई चाइल्ड राइट एन्ड न्यू दिल्ली के सहयोग से समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में विकास खण्ड उसावां व उझानी के सी0 एच0 सी0 व पी0 एच0 सी0 सवसेन्टर आदि पर मास्क वितरण किये और बताया कोविड़ 19 के बचाव रखने के लिए मास्क सेनेटाइजर सोशल डिस्टेन्स रखने को बताया कि पूरे विश्व मे कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है   इसके बचाव के लिए सभी लोगो को घर पर रहकर अपनी स्वयं सुरक्षा करे बाहर न निकले बहुत ही अति आवश्यक कार्ये होने पर ही बाहर निकले सभी आँगन बाड़ी आशा ए0एन0एम0 व स्वास्थ्य करता को कोरोना के बचाव के लिए समग्र विकास संस्थान ने मास्क सेनेटाइजर सावून गिलेप्स व स्केनिंग मसीन मास्क वितरण किये उसावां के सवसेन्टर 6 ए0एन0एम0 को पी0एच0सी0उसहैतव सी0एच0सी0 उसावां उझानी में सवसेन्टर 5 ए0एन0एम0को सवसेन्टर पी0एच0सी0 सी0 एच0 सी0 जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ को मास्क सेनेताजाइर गलिप्स स्केनिंग मसीन वितरण कर कोरोना के बचाव रखने को बताया संस्था अध्यक्ष महोदय श्री राजकुमार शर्मा ने कोविड़19 के चलते हुए सभी स्वाथ्य कर्मी को वैक्सी ...

*राज्य सरकार के गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी* - सुबह 11:00 बजे के बाद आवागमन प्रतिबंधित - सभी सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित - कोविड कार्य के अलावा समस्त राजकीय कार्यालय बंद - ई-मित्र और आधार केंद्र खुले रहेंगे - किराने की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी - सब्जियां एवं फल की दुकानें 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी - मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुली सकेंगी - डेयरी सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुल सकेंगी - कृषि उत्पाद की दुकानें 6 से 11 बजे तक खोल सकेंगे - प्रोसैस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट, होटल बंद, होम डिलीवरी मान्य - निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी - सभी बैंक, बीमा कार्यालय 10 से दोपहर 2:00 बजे खुलेंगे - विवाह में 50 से अधिक की उपस्थिति नहीं, 3 घंटे की अनुमति - बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधित - पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे - शुक्रवार शाम 6 से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन

 *राज्य सरकार के गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी* - सुबह 11:00 बजे के बाद आवागमन प्रतिबंधित - सभी सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित - कोविड कार्य के अलावा समस्त राजकीय कार्यालय बंद - ई-मित्र और आधार केंद्र खुले रहेंगे - किराने की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी - सब्जियां एवं फल की दुकानें 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी - मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुली सकेंगी - डेयरी सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुल सकेंगी - कृषि उत्पाद की दुकानें 6 से 11 बजे तक खोल सकेंगे - प्रोसैस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट, होटल बंद, होम डिलीवरी मान्य - निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी - सभी बैंक, बीमा कार्यालय 10 से दोपहर 2:00 बजे खुलेंगे - विवाह में 50 से अधिक की उपस्थिति नहीं, 3 घंटे की अनुमति - बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधित - पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे - शुक्रवार शाम 6 से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन

■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 29 अप्रैल 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 1104 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 415 पॉजिटिव व 689 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 114 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (415 +114=529) रिपोर्ट प्राप्त हुई। वही एक संक्रमित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ब्लॉक लखीमपुर : 204

 ■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 29 अप्रैल 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 1104 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 415 पॉजिटिव व 689 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 114 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (415 +114=529) रिपोर्ट प्राप्त हुई। वही एक संक्रमित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ब्लॉक लखीमपुर : 204 ब्लॉक नकहा : 06 ब्लॉक फूलबेहड़ : 10 ब्लॉक ईशानगर: 13 ब्लॉक धौराहरा : 25 ब्लॉक निघासन : 37 ब्लॉक रमिया बेहड़ : 02 ब्लॉक बांकेगंज : 11 ब्लॉक पसगवा : 39 ब्लॉक मितौली : 03 ब्लॉक कुम्भी : 75 ब्लॉक पलिया : 64 ब्लॉक बिजुआ : 03 ब्लॉक बेहजम : 17 ब्लॉक मोहम्मदी : 20 *अद्यतन जानकारी* कुल केस : 16426 रिकवरी : 11861 एक्टिव केस : 4442 मृत्यु : 123 *सैंपल विवरण* दैनिक : 1976 क्रमिक: 526398

*सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज़* *पत्रकार से मांगी गई रंगदारी*

 *सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज़* *पत्रकार से मांगी गई रंगदारी* सीतापुर--युगा धार समाचार पत्र के संपादक सुनील शर्मा के मोबाइल नंबर 94 50 37 910 8 पर व्हाट्सएप के माध्यम से 9118 20 4477नंबर से मांगी गई ₹10000 की रंगदारी जनपद सीतापुर के थाना रामकोट अंतर्गत ग्राम खटखरी खुर्द का रहने वाला है आरोपी रोहित 29 अप्रैल की है घटना पुलिस को दी गई लिखित सूचना

*सीतापुर ब्रेकिंग* *प्रधान प्रत्याशी की हुई मृत्यु*

 *सीतापुर ब्रेकिंग* *प्रधान प्रत्याशी की हुई मृत्यु* सीतापुर मैं प्रत्याशी की मृत्यु पर स्थगित हुआ चुनाव। प्रधान प्रत्याशी की मौत। कसमंडा ब्लाक के भण्डिया ग्राम सभा के प्रधान प्रत्याशी सिकन्दर जहाँ की कल रात 11 बजे हुई मौत की वजह से निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पद का मतदान स्थगित कर दिया है। बाकी पदों पर हो रहा शांतिपूर्ण मतदान

विकास की चिंता छोड़ नोट के बदले बिक ग‌ए वोट, नोट नहीं तो वोट नहीं॥

 विकास की चिंता छोड़ नोट के बदले बिक ग‌ए वोट, नोट नहीं तो वोट नहीं॥ सिद्धार्थनगर! उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का जहां तीसरे चरण का चुनाव सिद्धार्थ नगर में संपन्न हो चुका तो वहीं चौथे चरण के मतदान के लिए सिद्धार्थनगर बॉर्डर से लगे ग्राम सभा कटरिया गांव के लहरौली में लोगों ने साबित कर दिया कि नहीं चाहिए विकास नोट नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। लोगों ने अपने एक वोट के बदले वोट की पूरी कीमत मांगते दिखाई दिए। वही प्रत्याशी भी कोई कसर न छोड़ते हुए एक कदम आगे नजर आए। हर तरह से वोटरों को लुभाते व हर संभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोटर अपनी तरफ खींचकर हर वोटर को सही कीमत देते नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि ग्राम सभा के लोगों का व प्रत्याशियों का यह मानसिकता है तो आखिर विकास कैसे होगा। कैसे बनेगी सड़क कैसे बनेगी नालियां। कैसे गरीब को आवास मिलेगा कैसे होगा गांव का विकास। जहां समाज में इस तरह लालची लोग मौजूद हैं वहां विकास होगा भी नहीं क्योंकि इनके रवैए राजनीति के नाम पर व्यापार नज़र आ रहे हैं।  रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

अलग-अलग गांवों में हार जीत की बात को लेकर विवाद करने वाले 16 व्यक्ति गिरफ्तार॥

 अलग-अलग गांवों में हार जीत की बात को लेकर विवाद करने वाले 16 व्यक्ति गिरफ्तार॥ सिद्धार्थनगर! राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा त्रि0पं0चुनाव समाप्ति के बाद गांवो में भ्रमण करने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण व रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के निर्देशन में ग्राम मुड़िला बक्शी, इजरहवा व ग्राम देवियापुर में ग्राम पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद हार जीत को लेकर मारपीट करने वाले कुल 16 व्यक्तियों को त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।    *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*  1.उ0नि0 रमाकान्त सरोज थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर  2. उ0नि0 अजय सिंह यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर  3. उ0नि0 राजेश शुक्ला चौकी प्रभारी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर  4. उ0नि0 प्रमोद पाण्डेय थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर  ...

*एडीजी जोन ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण*

 *एडीजी जोन ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण* जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर।पंचायती चुनाव के चौथे चरण में कुशीनगर जनपद के रामपुर सोहरौना सुकरौली में चल रहे मतदान स्थल का एडीजी जोन अखिल कुमार निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीया आए हुए मतदाताओं से एडीजी ने वार्ता कर मतदाताओं से कहा कि निष्पक्ष अपने मनपसंद प्रत्याशी को मतदान करें अगर कोई जोर जबरदस्ती कर अपने पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराने की कोशिश करता है तो तत्काल अवगत कराएं जिसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी एडीजी जोन ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मतदान स्थल पर कोविड-19 केयर सेंटर से होकर ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे मतदान करा रहे मतदान कर्मी सुरक्षित मतदान करा सकेंगे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आए हुए मतदाताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन कराते हुए मतदान निष्पक्ष निर्भीक होकर कराएं जिससे गांव की सरकार अपने गांव की चौमुखी विकास निर्भीक होकर कर सके यह तभी संभव है जब ग्रामीण अपने प्रत्याशी को गांव के सदन में निष्पक्ष चुनकर ग्रामीण सचिवालय में प्रत्याशी को न...

*स्ट्रांग रूम का एसपी सिटी व एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण*

 *स्ट्रांग रूम का एसपी सिटी व एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण* जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान में मत पेटियां को सुरक्षित स्थानों स्ट्रांग रूम के चरगांवा ब्लॉक में बनाए गए स्ट्रांग रूम का पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त रूप से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया 2 मई को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होने वाले मतगणना स्थल पर मतगणना अभिकर्ता आरटीपीसीआर चेकअप के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा आने वाले हर उपयुक्त पास धारक को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा अन्यथा उन्हें मतगणना स्थल पर आने नहीं दिया जाएगा पूरा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें तभी उनको प्रवेश दिया जाएगा स्ट्रांग रूम पर तैनात ड्यूटी पर कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही प्रवेश दिया जाए यहां ड्यूटी करने वाले व्यक्ति भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करें नियम सभी के लिए एक बराबर है...

*मंडलायुक्त व डीआईजी मतदान स्थल व गीडा गैस प्लांट का किया निरीक्षण*

 *मंडलायुक्त व डीआईजी मतदान स्थल व गीडा गैस प्लांट का किया निरीक्षण* जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर एवं डीआईजी डा प्रीतिन्दर सिंह ने पंचायती चुनाव के चौथे चरण में जनपद कुशीनगर के हाटा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरौली के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय या दबाव के अपने मनपसंद प्रत्याशी को अपना मत दे यदि कोई दबाव बनाकर अपने पक्ष में मतदान कराने का प्रयास करता है तो तत्काल संबंधित अधिकारियों अथवा पुलिस को अवगत कराये जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके। उन्होंने मतदान केन्द्र पर लोंगो को कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के प्रयोग आदि के बारे में भी जागरूक किया। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने जनपद गोरखपुर में गीड़ा स्थित अन्नपूर्णा गैस प्लान्ट का निरीक्षण कर प्लान्ट के आरम्भ होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की मण्डलायुक्त ने कहा कि उक्त प्लान्ट दिनांक 30 अप्रैल से संचालित हो जायेगा इस प्लान्ट के आरम्भ होने से कोविड...

चाहे रोजेदार हों या आमजन बिना मास्क के कोई न निकले बाहर॥

 चाहे रोजेदार हों या आमजन बिना मास्क के कोई न निकले बाहर॥ सिद्धार्थनगर! सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र बांसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.आर के सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। बुखार व जुकाम के साथ आंख में जलन, आंखे लाल होना, पानी निकलना आदि के लक्षण मिलने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर दवा शुरू कर दें। अपने मन से किसी प्रकार के दवा का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि बुखार गले में खराश, सूखी खांसी, बदन में दर्द, सिर में दर्द, स्वाद न मिलने, गंध पता न चलने पर तुरंत अपनों से अलग करते हुए कोविड जांच कराएं। रिपोर्ट का इंतजार किए बिना तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। डबल मास्क लगाएं। मौसमी फलों का अधिक सेवन करें। जितना हो सके घर में रहें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड का टीका लगवाएं। एसी युक्त या बंद कमरों में रहने बचें। सुबह शाम टहले व योग करें। भोजन में विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों जैसे नींबू, संतरा, ब्रोकली आदि का सेवन अधिक करें। ठंडी चीजों आइसक्रीम, कोल्डड्रिक, गन्ने का रस, ठंडे पानी के सेवन से बचें। विशेषकर रोजेदार व आमजन भी, बिना मास्क के बाहर न निकलें, हाथ...

बदायूं सहसवान उप जिलाधिकारी किशोर गुप्त नहीं रहे

 बदायूं सहसवान उप जिलाधिकारी किशोर गुप्त नहीं रहे  जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम लालपुर पर 11:30 बजे कर दिया गया बताते चलें किशोर गुप्त की कार्यप्रणाली बहुत ही संतोषजनक और जनता के हितेषी ईमानदार छवि के अधिकारी के साथ-साथ त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान उन्होंने समस्त कर्मचारी गणों एवं चुनाव प्रत्याशियों से अपील की थी कि कोरोनावायरस इस बार पिछली बार से अत्यधिक प्रभावशाली है आप लोग दूरी बना कर रहे प्रत्याशियों मास्क लगाकर रहे अनावश्यक घर से ना निकले जिसके बाद उन्होंने शपथ दिलाकर अपने घरों पर जमा कर दिया था आज इस दुख समाचार सुनकर सहसवान वासियों के होश उड़ गए ।

जिले में मौजूद हर संक्रमित व्यक्ति को लाभ मिले इस आशय से आरंभ हुई योजना

 *खीरी में हुआ ऑपरेशन कोविड विजय 2021 का आगाज* लखीमपुर खीरी 29 अप्रैल 2021। कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व इससे निपटने हेतु खीरी में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंग की अभिनव पहल "ऑपरेशन कोविड विजय 2021" मुहिम का आगाज हुआ।  इस मुहिम से जुड़े कलेक्ट्रेट कर्मियों को डीएम ने "ऑपरेशन कोविड विजय 2021" की प्रासंगिकता व आवश्यकता की जानकारी दी। इस मुहिम के लक्ष्य है कि ज़िले में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति, सभी संक्रमित व्यक्तियों तक उपचार की पहुंच बनाना, आरोग्य बंधुओं व आरोग्य बहनों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का दैनिक हालचाल लेना, किसी भी चिकित्सीय समस्या का त्वरित समाधान, होम आइसोलेशन वाले मरीजों को शत प्रतिशत कोविड मेडिसिन किट पहुंचाना है। डीएम ने कलेक्टेड कर्मियों द्वारा निभाए जाने वाले आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन की दायित्व व भूमिका की जानकारी दी। बताते चलें खीरी ज़िले में डीएम के नेतृत्व में एक अभिनव प्रयोग के तहत "ऑपरेशन कोविड विजय 2021" मुहिम की शुरुआत हुई। इस मुहिम में 24 कलेक्ट्रेट कर्मी आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन की भूमिका अदा करेंगे। यह आरोग्...

सहसवान दो गज की दूरी माक्स है जरूरी घर पर रहे हैं सुरक्षित रहें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। पत्रकार तबरेज़ खान

 सहसवान दो गज की दूरी माक्स है जरूरी घर पर रहे हैं सुरक्षित रहें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। पत्रकार तबरेज़ खान बदायूँ सहसवान कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन भयंकर रूप धारण करती जा रही है।इसका असर हर तरफ देखा जा रहा है।चाहे नेता हो, अभिनेता, आमजन हो या फिर बॉलीवुड एक्टर्स, हर कोई इस महामारी के शिकार होते दिखाई दे रहे हैं।अबकी बार करोना की ये बीमारी एक भयंकर रूप लेकर आई है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है।कंट्रोल किया जा सकता है. आप सब अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखें।घर पर रहें, जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले। मास्क सैनिटाइजर व 2 गज की दूरी का इस्तेमाल करें।क्योंकि ये महामारी इंसान को पूरी तरह से अंदर से कमजोर कर देती है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपना योगदान दें। साथ ही साथ पुलिस का सहयोग करें।बदायूँ में कोरोना की दूसरी लहर से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं वेंटिलेटर बेड की, हर ओर चीख पुखार मची है।ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है। कई जिलों में तो मरीजों को अस्पताल में एंट्री तक नहीं मिल रही।पूरे देश में इस समय...

लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर पर भीषण हादसा

 लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर पर भीषण हादसा अयोध्या रोड पर ट्रक ने पीछे से सामने आ रहे ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई प्राथमिक उपचार के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई संजय दीक्षित पत्रकार राष्ट्रनमन

*ब्रेकिंग न्यूज़-सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी* इस समय भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बीच क्षेत्रवासियों के बीच बराबर सक्रिय है

 *ब्रेकिंग न्यूज़-सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी* इस समय भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बीच क्षेत्रवासियों के बीच बराबर सक्रिय है क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए अलग रास्ता निकलते हुए विधायक लंभुआ ने यूपीडा चीफ से CSR फण्ड से प्लांट की मंजूरी ले ली, जो जल्द ही तैयार हो जाएगी।मौजूदा समय मे जिले में स्वास्थ्य महकमे में जीवन रक्षक दवाओं व ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु उच्चाधिकारियों से वार्ता करते हुए जिले के L1 और L2 अस्पतालों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को सख्त लहजे में सभी प्रकार के प्रबंध कराने व मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही। मरीजों का हालचाल लेकर , उनका हौसला बढाकर जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी।   *उज्ज्वल कुमार दूबे जिला ब्यूरो चीफ सुलतानपुर राष्ट्र नमन*

*स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉक्टर अनन्या त्रिपाठी केजीएमसी से प्राप्त की गोल्ड मेडलिस्ट*

 *स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉक्टर अनन्या त्रिपाठी केजीएमसी से प्राप्त की गोल्ड मेडलिस्ट*   *एमबीबीएस परीक्षा में तीसरे स्थान पर*    *चिकित्सक माता-पिता भी रहे हैं गोल्ड मेडलिस्ट*  सुल्तानपुर स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉक्टर अनन्या त्रिपाठी ने केजीएमसी से गोल्ड मेडलिस्ट हासिल किया। इसके साथ ही एमबीबीएस परीक्षा में तीसरे स्थान पर हैं। आस्था हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक (हृदय रोग विशेषज्ञ ) के. सी .त्रिपाठी की पुत्री हैं। डॉक्टर अनन्या त्रिपाठी की माता स्वर्गीय मंजुला त्रिपाठी जिले की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ रही है । मां के सपनों को साकार करने में डॉक्टर अनन्या ने विषम परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखा। पूरा जिला जानता है कि डॉक्टर के. सी. त्रिपाठी की पत्नी डॉ मंजुला त्रिपाठी महिला रोग की चिकित्सक की कोरोना काल में उनकी असामयिक मौत से जिले का हर व्यक्ति स्तब्ध हो गया था। विषम परिस्थितियों में भी अपने धैर्य को न खोते हुए उनकी पुत्री डॉक्टर अनन्या त्रिपाठी ने मां के बताए रास्ते को आगे बढ़ाने का कार्य किया। केजीएमसी स...

*अखण्डनगर //सुल्तानपुर* *पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना में शामिल होने के लिए एजेंटो ने कोरोना जांच कराकर पहचान पत्र बनवाने के लिए भारी संख्या में इक्कट्ठा किये भीड़*

 *अखण्डनगर //सुल्तानपुर* *पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना में शामिल होने के लिए एजेंटो ने कोरोना जांच कराकर पहचान पत्र बनवाने के लिए भारी संख्या में इक्कट्ठा किये भीड़*  *रिपोर्ट -उज्ज्वल कुमार दूबे सुल्तानपुर*  कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र *अखण्डनगर पर कोरोना जांच कराने के लिए एजेंटों की लगी भीड़* एक तरफ जहां कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए सभी एजेंट कोविड-19 की जांच कराने के लिए सिर्फ चिकित्सालय पहुंच रहे हैं  *वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं* आए दिन सार्वजनिक स्थान से लेकर बैंक अस्पताल व अन्य सामाजिक सरोकार लोग भीड़ इकट्ठा करने से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन और जिलाधिकारी वह सरकार के ऊपर जनमानस में सवाल उठना शुरू हो गया है

आज दिनांक 28.04.2021 को पंचायत चुनाव के दौरान जनपद सोनभद्र मे मतदान दिवस (29 अप्रैल) की पूर्व संध्या पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे पड़ने वाले मतदान केन्द्रों/स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक चेकिंग करते हुए ड्यूटी मे लगे समस्त कर्मचारीगण से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी करते हुए उनका निस्तारण किया गया व मतदान के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उन्हें आवश्यक हिदायत एवं दिशा-निर्देश दिये गये तथा किसी तरह की कोई समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने हेतु बताया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया गया ।

 आज दिनांक 28.04.2021 को पंचायत चुनाव के दौरान जनपद सोनभद्र मे मतदान दिवस (29 अप्रैल) की पूर्व संध्या पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे पड़ने वाले मतदान केन्द्रों/स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक चेकिंग करते हुए ड्यूटी मे लगे समस्त कर्मचारीगण से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी करते हुए उनका निस्तारण किया गया व मतदान के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उन्हें आवश्यक हिदायत एवं दिशा-निर्देश दिये गये तथा किसी तरह की कोई समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने हेतु बताया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा चुनाव के  दृष्टिग त जनपद मे विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया गया ।

80 साल के बुजुर्ग को वैगनआर ने मारी टक्कर गम्भीर रुप से घायल

 80 साल के बुजुर्ग को वैगनआर ने मारी टक्कर गम्भीर रुप से घायल (माधौगढ) राम चरण पुत्र दूजू निवासी  ग्राम  कुरसेंडा अपने नाती के साथ माधौगढ़ आया था नातिन की शादी के लिए कार्ड छपा के वापस आ रहा था तभी बंगरा से तेज रफ्तार वैगनआर कार ने माधौगढ़  चितौरा रोड पर पीछे से टक्कर मार दी जिससे राम चरण बाइक से गिर गए और उनका हाथ फैक्चर हो गया  तथा पैर मे भी चोट आई है लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में परिजनों के साथ भर्ती कराया माधौगढ़ मैं इलाज के बाद उरई के लिए रेफर कर दिया।  ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ राष्ट्र नमन समाचार से व्यूरो चीफ विजय करन  गौतम 

जनपद जालौन रुदपुरा रोड के पास रखा नाज लगभग 4बीघा का चक जलकर हुआ राख

 जनपद जालौन  रुदपुरा रोड के पास रखा नाज लगभग 4बीघा का चक जलकर हुआ राख  माधौगढ रुदपुरा खेत में अचानक से लगी आग आनन फानन में ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना सूचना मिलते ही मौके पर एस आई सोनू श्रीवास्तव पुलिस बल सहित आमजन ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया एस आई सोनू श्रीवास्तव की जितनी भी तारीफ की जाए कम है जैसे ही खबर मिली कि रूपपुरा मिहोनी के खेतों में आग लग गई तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से खुद हाथ में पानी की बाल्टी लेकर लगातार पानी डाल डाल कर आग को काबू में किया उन्होंने काफी नुकसान होने से काफी लोगों को बचाया लोग कहते हैं कि पुलिस काम नहीं करती पुलिस अपना काम बखूबी से करती है और लोगों की मदद करती हैं पुलिस को लोग यूं ही बदनाम करते हैं यहाँ आप देखिए पुलिस आज रुदपुरा मिहोनी गांव मे आग लगी देखी मौके पर पहुंचकर बाल्टी लेकर एस आई सोनू श्रीवास्तव ने पानी डाल डाल कर आग को काबू में किया ग्रामीणों की द्वारा दमकल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई पर जनपद जालौन के माधौगढ क्षेत्र गाडि़यों का कम होने के कारण समय पर पहुंचना मुमकिन नहीं हो पाता दे...

*आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना पन्नूंगज क्षेत्रान्तर्गत चतरा ब्लाक व थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नगवा ब्लाक का भम्रण कर लिया गया जायजा।*

 *आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना पन्नूंगज क्षेत्रान्तर्गत चतरा ब्लाक व थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नगवा ब्लाक का भम्रण कर लिया गया जायजा।* ===============             आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत दिनांक 29.04.2021 को चतुर्थ चरण के तहत जनपद में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु आज दिनांक 28.04.2021 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्रीमती सुधा सिंह द्वारा थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत चतरा ब्लाक व थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नगवा ब्लाक का भम्रण कर जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने , सैनेटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु बताया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक-पन्नूगंज/रायपुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें ।👆

जनपद न्यायालय के विभिन्न न्यायालयो में लंबित क्रिमिनल व सिविल पत्रावलियो में सामान्य तिथियां नियत, डीजे ने दी जानकारी

जनपद न्यायालय के विभिन्न न्यायालयो में लंबित क्रिमिनल व सिविल पत्रावलियो में सामान्य तिथियां नियत, डीजे ने दी जानकारी लखीमपुर खीरी 28 अप्रैल 2021। जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायालय लखीमपुर खीरी के विभिन्न न्यायालयो में लंबित क्रिमिनल व सिविल पत्रावलियो में सामान्य तिथियां नियत की गई। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल की तिथि वाले क्रिमिनल केस 11 मई व सिविल केस 18 मई को नियत किए गए। वही 29 अप्रैल की तिथि वाले क्रिमिनल केस 12 मई व सिविल केस 19 मई को, 30 अप्रैल की तिथि वाले क्रिमिनल केस 13 मई व सिविल केस 20 मई को, 03 मई की तिथि वाले क्रिमिनल केस 17 मई व सिविल केस 21 मई को, 04 मई की तिथि वाले क्रिमिनल केस 18 मई व सिविल केस 24 मई को, 05 मई की तिथि वाले क्रिमिनल केस 19 मई व सिविल केस 25 मई की तिथियां नियत की गई। उक्त पत्रावलियों की सामान्य स्थिति की सीआरएस पर फॉरवर्डिंग सिस्टम ऑफिसर कंप्यूटर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। सामान्यत इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाए। इसके अतिरिक्त इसकी सूचना अध्यक्ष व मंत्री बार...

अति आवश्यक सूचना कृपया सभी ध्यान दें*हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त करें विधिक सहायता व परामर्श*

 *हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त करें विधिक सहायता व परामर्श* लखीमपुर खीरी 28 अप्रैल 2021। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अविनाश चंद्र गौतम ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के द्वितीय लहर के अत्यधिक प्रसार के दृष्टिगत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार जनपद में विधिक सहायता व परामर्श प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी के हेल्पलाइन नंबरों पर वार्ता कर अपने प्रकरणों में विधिक सहायता एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। वादकारी व आम आम जनता से अनुरोध करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के हेल्पलाइन नंबर 15100, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के नंबर 1800-419-0234, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीमपुर-खीरी के अधिवक्ता मो. सईद खा के नंबर 7007399793 व 9696809360 व जिला जजी खीरी(अधिवक्तागण/वादकारियों हेतु) 8924976856 व 8090843113 हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपने प्रकरणों...

ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था भँग करने वाले 40 अराजक तत्वों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 crpc के तहत गिरफ्तार कर चालान माःन्यायालय भेजा गया जिसमें से 23 लोगों को वारन्ट जारी होने पर जिला कारागार बाराबंकी दाखिल कराया गया प्रभारी निरीक्षक रामनगर बाराबंकी आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपीट

 ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था भँग करने वाले 40 अराजक तत्वों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 crpc के तहत गिरफ्तार कर चालान माःन्यायालय भेजा गया जिसमें से 23 लोगों को वारन्ट जारी होने पर जिला कारागार बाराबंकी दाखिल कराया गया प्रभारी निरीक्षक रामनगर बाराबंकी आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपीट

*विशेष खुलासा शारीरिक संबंध बनाने के लिए 3दिन पहले उप्र के अम्बेडकर नगर में हुई थी ब्यूटीशियन की हत्या*

 *विशेष खुलासा शारीरिक संबंध बनाने के लिए 3दिन पहले उप्र के अम्बेडकर नगर में हुई थी ब्यूटीशियन की हत्या* ब्यूटीशियन हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से राड मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीबीपुर नहर के अन्दर एक अज्ञात महिला का शव मिला था। इस सूचना पर थाना बसखारी पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लिया गया। अज्ञात महिला की पहचान ज्योति मोदनवाल उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी विवेक मोदनवाल निवासी रामपुर सकरवारी थाना बेवाना के रूप में हुई है। मृतका ज्योति मोदनवाल रामपुर सकरवारी में ब्यूटी-पॉर्लर का संचालन करती थी। मृतिका के पति विवेक मोदनवाल पुत्र जगदीश प्रसाद की तहरीर पर थाना बसखारी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत कर हत्या की घटना का तत्काल अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के दौरान आस-पास की सीसीटीवी फूटेज व कॉल-डिटेल की मदद से अभियुक्त अर्जुन कुमार गौड़ का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त को बसखारी पुलिस टीम द्वारा मसड़ा बाजार मछली मण्डी के पास स...

*कोरोना महामारी की भंयकर लहर के कारण ग्रहण लगेगा तेंदू पत्ता तुड़ाई पर*

 *कोरोना महामारी की भंयकर लहर के कारण ग्रहण लगेगा तेंदू पत्ता तुड़ाई पर*   तेंदू के पत्ता मजदूरों को होगा भारी नुकसान : अजय राय  चन्दौली| जनपद मे काशी वन्य जीव प्रभाग में तेंदू पत्ता के संग्रहण का कार्य वैसे तो एक मई से अभियान चलाकर प्रारंभ होता है। लेकिन इस अभियान की सफलता के लिए अप्रैल माह के प्रथम पखवारे में ही सेक्शन व इकाई अधिकारियों की नियुक्ति कर प्रशिक्षित करने का कार्य कर लिया जाता है। साथ ही फड़ों की संख्या व पत्ता संग्रहण के लिए लक्ष्य आदि का निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया जाता था। लेकिन कोरोना की भंयकर दूसरी महामारी आयी हैं और लाकडाउन लगंने की आशंका है और पंचायत चुनाव होने के कारण भी विभाग भी सक्रिय नहीं हैं जिसके कारण अभी इसके लिए कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई हैं अभी तेंदू पत्ता संग्रह को लेकर तेंदू पत्ता मजदूरों व विभाग के बीच संशय बना हुआ हैं जबकि पिछले वर्ष निगम ने चकिया सेक्शन में 7 इकाई गठित कर 22 फड़ की स्थापना की थी । छीतमपुर ईकाई में वनविषमपुर ढोढनपुर ,छीतमपुर ,पोखरियाडीह ,मुसाखाड़ ईकाइ में विजयपुरवा भादरखड़ा,पचफेडिया ईकाई में मुज्जफरपुर , दूबेपुर श...

आगजनी से हुई लगभग 15 लाख रुपए की क्षति, कुमारी मोनी पांडेय ने परिवार को दिलाया भरपूर मुआवजा दिलाने की उम्मीद॥

 आगजनी से हुई लगभग 15 लाख रुपए की क्षति, कुमारी मोनी पांडेय ने परिवार को दिलाया भरपूर मुआवजा दिलाने की उम्मीद॥ सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज विधानसभा के भड़रिया गांव के महेश वर्मा के घर में लगी भीषण आग की चपेट में लगभग 15 लाख की हुई क्षति आग की चपेट में लाखों का नुकसान। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे मौके पर पहुंची पीड़ित परिवार को बधाया ढाढस, प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर मुआवजा शीघ्र दिलाए जाने की मांग की-- ... सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के भादरिया गांव के महेश वर्मा के घर में बीती रात 1:00 बजे अचानक भीषण आगजनी हो जाने से लाखों की क्षति हुई, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे मौके पर पहुंची जहां उन्होंने घर में लगी हुई आग को देखा तो वह भावुक  हो गई और पीड़ित परिवार फूट-फूट कर रोने लगे और कहा कि हमारे घर में आगजनी हो जाने से पूरा मकान हमारा क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें खाने-पीने के सामान से लेकर घर की सारी वस्तुएं रखी जो भी जल कर पूरी तरह नष्ट हो गए है...

मतगणना कराने वाले सभी लोगों को करवाना होगा आवश्यक कोरोना जांच॥

 मतगणना कराने वाले सभी लोगों को करवाना होगा आवश्यक कोरोना जांच॥ सिद्धार्थनगर! कोविड-19 के बढते संक्रमण के वजह से तहसील मुख्यालयों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे गणना कराने वाले समस्त लोगों को कोविड-19 की जांच कराने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने दिया है। अपने आदेश मे कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गिनती प्रक्रिया को शांतिपूर्वक स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए समस्त उम्मीदवारों निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत वे अपना और अपने निर्वाचन अभिकर्ता की गणना तिथि से पूर्व कोविड-19 की जांच करा लें।मतगणना स्थल पर अपने 72 घंटे पूर्व कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लेकर आएं।उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगा।मतगणना स्थल पर केवल उन्ही निर्वाचन व मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास 72 घंटे पहले का कोविड-19 का निगेटिव रिपोर्ट होगा।बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को मतगणना स्थल पर प्रवेश नही दिया जाएगा। रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

पुलिस की सक्रियता से शान्ति पूर्ण हुआ त्रिस्तरीय चुनाव।।।।

 पुलिस की सक्रियता से शान्ति पूर्ण हुआ त्रिस्तरीय चुनाव।।।। । मधौगढ ईंटों। जालौन।  थाना गोहन के ग्रामों में शान्ति पूर्ण मतदान हुआ है। झगड़ालू गांवों में भी शासन प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सक्रियता से शान्ति पूर्ण मतदान हुआ।थाना क्षेत्र की चौकी ईंटों क्षेत्र की न्याय पंचायत ईंटों के गांवों में शान्ति पूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय चुनाव मतदान संपन्न हुआ। थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस, चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह,एस आई जयवीर सिंह एस आई वंशराज यादव एस आई रामवीर सिंह एस आई कृष्ण नारायण एस आई कमल किशोर व थाना चौकी स्टाफ ने वाहर से आऐ हुए पुलिस फोर्स के साथ शान्ति पूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षा की कमान संभाली।न्याय पंचायत के ग्राम कस्बा ईंटों,अजीतापुर,कुरेपुरा कनार, अब्दुलापुर,सिगटौली, नवादा,में करीब 65 से 75 प्रतिशत बोटिंग हुई है। गांवों में कहीं कहीं पर प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच हल्की फुल्की नोंक-झोंक भी हुई है। लेकिन पुलिस फोर्स की सक्रियता और पोलिंग पार्टियों की सूझबूझ से बूथों पर कोई भी बड़ी घटनाएं नही हो सकी। स्थानीय पुलिस की सक्रियता से शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए।इस...

ट्रेन हादसे की जांच पर दिखा काेराेना का असर, वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी जांच, शाहजहांपुर में हुए हादसे में हुई थी पांच लाेगाें की माैत*

 ट्रेन हादसे की जांच पर दिखा काेराेना का असर, वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी जांच, शाहजहांपुर में हुए हादसे में हुई थी पांच लाेगाें की माैत* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  शाहजहांपुर के बीच ट्रेन-ट्रक की टक्कर हादसे की जांच पर कोरोना का साया मंडराया है। रेल हादसे की जांच कर रही मुख्यालय की टीम रेल कर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करेगी। मुरादाबाद,शाहजहांपुर के बीच ट्रेन-ट्रक की टक्कर हादसे की जांच पर कोरोना का साया मंडराया है। रेल हादसे की जांच कर रही मुख्यालय की टीम रेल कर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करेगी। सोमवार को रेल कर्मचारी मुरादाबाद आएंगे और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दिल्ली में बैठकर रेल अफसर सवाल जवाब करेंगे। गुरुवार को चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (05012) ट्रेन रेल क्रासिंग पर खड़े डीसीएम गाड़ी से जा टकराई थी। इस हादसे में गाड़ी में सवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। रेल हादसे की जांच दिल्ली मुख्यालय कर रहा है। घटना वाले दिन ही दिल्ली से रेलवे के तीन शीर्ष अधिकारियों ने शाम को बरेली व घटनास्थल बिलपुर के पास ...

*जनपद शाहजहांपुर में पूजा मिश्रा ने हरनाई सहित कई गांवो में घर घर जाकर मांगे वोट*

 *जनपद शाहजहांपुर में पूजा मिश्रा ने हरनाई सहित कई गांवो में घर घर जाकर मांगे वोट* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  खुटार(शाहजहांपुर)जिला पंचायत सदस्य पद के लिए खुटार प्रथम से भाजपा समर्थित प्रत्याशी भाजयुमो नेता प्रवीण मिश्रा की पत्नी पूजा मिश्रा ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से ही चुनाव की कमान खुद भी संभाल ली है।उनके पति प्रवीण मिश्रा समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकलते हैं, तो खुद पूजा मिश्रा सुबह तड़के ही घर से अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकल पड़ती और बहू, बेटी का फर्ज निभाते हुए गांव-गांव घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर उनका दुख दर्द पूछती हैं। साथ ही उनसे कप प्लेट पर वोट की अपील भी करती हैं। मंगलवार को पूजा मिश्रा ने क्षेत्र के गांव हरनाई, नवदिया दरूदग्रा सहित कई गांवो में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं आने वाली 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा यदि हम जीते तो क्षेत्र का बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास कराएँगे।मतदाता पूजा मिश्रा को वोट देने के साथ साथ पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दे रहे है।  उ...

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.04.2021 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम परसौना व तेन्दुहार में,थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम पडरी व कन्हौरा में तथा थाना विढंमगंज पुलिस द्वारा ग्राम सलैयाडीह व बुटबेड़वा में मयफोर्स सघन काम्बिंग की गयी ।

 त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.04.2021 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम परसौना व तेन्दुहार में,थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम पडरी व कन्हौरा में तथा थाना विढंमगंज पुलिस द्वारा ग्राम सलैयाडीह व बुटबेड़वा में मयफोर्स सघन काम्बिंग की गयी ।

आज दिनांक 27/4/2021 को हरिद्वार कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत जी पुलिस महानिरीक्षक महाकुंभ संजय गुंज्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ मेला जन्मजय खंडूरी जी ने मंगलवार की सुबह की चेत्र पूर्णिमा को महा कुंभ के शाही स्नान 27 अप्रैल को हर की पैड़ी पहुंचकर खुशी पूर्वक सकुशल संपन्न होने हेतु गंगा व अन्य देवी देवताओं का श्रद्धा पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए पूजा अर्चना की

 आज दिनांक 27/4/2021 को हरिद्वार कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत जी पुलिस महानिरीक्षक महाकुंभ संजय गुंज्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ मेला जन्मजय खंडूरी जी ने मंगलवार की सुबह की चेत्र पूर्णिमा को महा कुंभ के शाही स्नान 27 अप्रैल को हर की पैड़ी पहुंचकर खुशी पूर्वक सकुशल संपन्न होने हेतु गंगा व अन्य देवी देवताओं का श्रद्धा पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए पूजा अर्चना की  कुंभ मेला अधिकारी ने आज सुबह से ही कुंभ व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अवश्य निर्देश पारित किए थे मेला अधिकारी द्वारा पूजा अर्चना करते ही व्यवस्था पूर्वक अखाड़े के संत गण नंबर वार व्यवस्था पूर्वक महादेव की गूंज पूर्वक शाही स्नान शुरू किया ऐतिहासिक बात रही कि करोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यों को शांति पूर्ण रुप से संचालित किया गया करोना से बचाव के लिए हर एक का सहयोग देना शामिल रहा हरिद्वार कुंभ मेला 27 अप्रैल 2021 हरिद्वार महाकुंभ 2021 का आखिरी शाही स्नान स्थाई निवासियों ने भी इस शुभ अवसर का बढ़ चढ़कर लाभ उठाया और बढ़ चढ़कर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बने इस अवसर पर गैर सरकारी व सरकारी गणमान्य लो...

*प्रेस नोट* *जनपद खीरी दिनांक 27-04-21* *थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 178/21 धारा 304 भादवि0 में वांछित अभियक्त मुन्ना को किया गया गिरफ्तार*

 *प्रेस नोट* *जनपद खीरी दिनांक 27-04-21* *थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 178/21 धारा 304 भादवि0 में वांछित अभियक्त मुन्ना को किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा अभियुक्त मुन्ना पुत्र स्व0 दुर्योधन नि0 मो0 पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी खीरी संबंधित मु0अ0सं0 178/21 धारा 304 भादवि0 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल (01 अदद कुल्हाड़ी) बरामद किया गया है।  *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. निरी0 ब्रजेश कुमार त्रिपाठी (प्र0नि0 थाना मोहम्मदी) 2. उ0नि0 हर्षित कुमार सिंह (प्र0चौ0 रेहरिया) 3. का0 सचिन्द्र मौर्या

वंचित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान जारी

*जनपद खीरी दिनांक 27-04-21* *थाना खीरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 159/21 धारा 366 भादवि0 में वांछित अभियक्त अयाज को किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त अयाज पुत्र मिराज नि0 ग्राम गदियाना थाना गोला खीरी संबंधित मु0अ0सं0 159/21 धारा 366 भादवि0 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया।

डीएम ने किया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

 डीएम ने किया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश लखीमपुर खीरी 27 अप्रैल 2021। मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया, संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कांटेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन की निगरानी करने वाली टीमों से उनके कार्य दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने टीमों से उनके कामकाज के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल की। होम आइसोलेशन की निगरानी कर रही टीमों द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों को अनुरक्षित की जाने वाली पंजिका का भी अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत तय रणनीति के तहत संक्रमित व्यक्ति के ट्रेस होते ही ससमय फैसिलिटेट कराया जाए और उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराते हुए उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि गुणात्मक उपचार, उपयुक्त सर्विलांस व उपचार में विलंब की रोकथाम से जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीसी पंत, डॉ अश्विनी, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ संतोष चक म...

विलोबी हाल पहुंचे डीएम, कोविड टेस्टिंग का लिया जायजा

 विलोबी हाल पहुंचे डीएम, कोविड टेस्टिंग का लिया जायजा लखीमपुर खीरी 27 अप्रैल 2021। मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने विलोबी हाल में संचालित कोविड टेस्टिंग सेंटर का जायजा लिया एवं संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  कोविड टेस्टिंग सेंटर में डीएम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता (इलेक्शन एजेंट) व मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेंट) को राज्य निर्वाचन आयोग उप्र द्वारा टेस्टिंग की कोई बाध्यता नहीं है। वही मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट व काउंटिंग एजेंट को डबल मास्क, हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा। कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन न करने वाले को मतगणना प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग केवल वह व्यक्ति कराएं, जिन्हें किसी प्रकार की कोई लक्षण या दिक्कत हो। इस दौरान मौजूद लोग निर्धारित प्रोटोकाल के तहत टेस्टिंग कराए।