आगजनी से हुई लगभग 15 लाख रुपए की क्षति, कुमारी मोनी पांडेय ने परिवार को दिलाया भरपूर मुआवजा दिलाने की उम्मीद॥
आगजनी से हुई लगभग 15 लाख रुपए की क्षति, कुमारी मोनी पांडेय ने परिवार को दिलाया भरपूर मुआवजा दिलाने की उम्मीद॥
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज विधानसभा के भड़रिया गांव के महेश वर्मा के घर में लगी भीषण आग की चपेट में लगभग 15 लाख की हुई क्षति आग की चपेट में लाखों का नुकसान। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे मौके पर पहुंची पीड़ित परिवार को बधाया ढाढस, प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर मुआवजा शीघ्र दिलाए जाने की मांग की-- ... सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के भादरिया गांव के महेश वर्मा के घर में बीती रात 1:00 बजे अचानक भीषण आगजनी हो जाने से लाखों की क्षति हुई, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे मौके पर पहुंची जहां उन्होंने घर में लगी हुई आग को देखा तो वह भावुक
हो गई और पीड़ित परिवार फूट-फूट कर रोने लगे और कहा कि हमारे घर में आगजनी हो जाने से पूरा मकान हमारा क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें खाने-पीने के सामान से लेकर घर की सारी वस्तुएं रखी जो भी जल कर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं अब हमारे यहां खाने पीने का कोई खाद्य सामग्री रहे हैं अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने पीड़ित किसान परिवार महेश वर्मा के घर में लगी आग को देखकर उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एसडीएम लेखपाल से मोबाइल पर चर्चा करते हुए घटना से अवगत कराया और तत्काल मौके पर ही लेखपाल को बुलाकर नुकसान का आकलन ठीक से करा के शीघ्र से शीघ्र उचित मुआवजा दिलाय जाने की बात कही, उन्होंने पीड़ित महेश वर्मा के परिवार जनों को आश्वासित किया कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है शासन की ओर से भी मदद दिलाए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा इस दौरान भाजपा नेत्री कुमारी पांडे ने देखा कि घर में आग लगने से लगभग 1500000 रुपए की संपूर्ण क्षति हुई है मौके पर हल्का लेखपाल राजीव गुप्ता जी भी देखें और एस्टीमेट उन्होंने ही बनाया जिसमें छह लाख सोने एवं चांदी के जेवरात जल एवं गल गए ₹400000 नगद कैश राशि भी जल गई 10 हजार के लगभग कपड़े जल गए 23 कुंटल गेहूं एवं 5 कुंटल चावल तथा अन्य सामग्री जलकर पूर्णता नष्ट हो गई है।
रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर