त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.04.2021 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम परसौना व तेन्दुहार में,थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम पडरी व कन्हौरा में तथा थाना विढंमगंज पुलिस द्वारा ग्राम सलैयाडीह व बुटबेड़वा में मयफोर्स सघन काम्बिंग की गयी ।
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.04.2021 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम परसौना व तेन्दुहार में,थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम पडरी व कन्हौरा में तथा थाना विढंमगंज पुलिस द्वारा ग्राम सलैयाडीह व बुटबेड़वा में मयफोर्स सघन काम्बिंग की गयी ।