*विशेष खुलासा शारीरिक संबंध बनाने के लिए 3दिन पहले उप्र के अम्बेडकर नगर में हुई थी ब्यूटीशियन की हत्या*
*विशेष खुलासा शारीरिक संबंध बनाने के लिए 3दिन पहले उप्र के अम्बेडकर नगर में हुई थी ब्यूटीशियन की हत्या*
ब्यूटीशियन हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने
हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के
पास से राड मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद
किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीबीपुर नहर के अन्दर
एक अज्ञात महिला का शव मिला था। इस सूचना पर
थाना बसखारी पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर
पहुंचकर अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लिया गया।
अज्ञात महिला की पहचान ज्योति मोदनवाल उम्र
लगभग 25 वर्ष पत्नी विवेक मोदनवाल निवासी रामपुर
सकरवारी थाना बेवाना के रूप में हुई है। मृतका ज्योति
मोदनवाल रामपुर सकरवारी में ब्यूटी-पॉर्लर का संचालन
करती थी। मृतिका के पति विवेक मोदनवाल पुत्र
जगदीश प्रसाद की तहरीर पर थाना बसखारी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत कर
हत्या की घटना का तत्काल अनावरण के प्रयास किये
जा रहे थे। विवेचना के दौरान आस-पास की सीसीटीवी
फूटेज व कॉल-डिटेल की मदद से अभियुक्त अर्जुन
कुमार गौड़ का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त को
बसखारी पुलिस टीम द्वारा मसड़ा बाजार मछली मण्डी
के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान
अभियुक्त अर्जुन कुमार गौड द्वारा बताया गया कि वह
मछली खरीदने व बेचने का काम करता है। मृतिका
ज्योति मोदनवाल से उसकी पहले से जान-पहचान थी।
दोनों की मोबाइल द्वारा बातचीत होती थी। हत्या वाले
दिन अभियुक्त ज्योति को अपने मोटर-साईकिल पर
बैठाकर घुमाता रहा और शाम को लगभग 7-8 बजे
बीबीपुर रूद्रपुर भगाही जाने वाली नहर पटरी के पास
अपनी मोटरसाईकिल रोक दिया और ज्योति को वही
पर उतारकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दवाब बनाने लगा। ज्योति ने मेरा विरोध किया तो अभियुक्त ने उसका
गला दबाकर वही पर हत्या कर दी। 01. अर्जुन कुमार
गौड़ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गौड़ निवासी शहजादपुर
कृष्णानगर कालोनी थाना को0 अकबरपुर मूल पता ग्राम सम्मनपुर थाना सम्मनपुर 01. एक अदद डण्डा व राड
(घटना में प्रयुक्त) 02. मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
03. एक अदद मोटर-साईकिल - यू0पी0 45 डब्लू
3244