80 साल के बुजुर्ग को वैगनआर ने मारी टक्कर गम्भीर रुप से घायल
(माधौगढ) राम चरण पुत्र दूजू निवासी ग्राम कुरसेंडा अपने नाती के साथ माधौगढ़ आया था नातिन की शादी के लिए कार्ड छपा के वापस आ रहा था तभी बंगरा से तेज रफ्तार वैगनआर कार ने माधौगढ़ चितौरा रोड पर पीछे से टक्कर मार दी जिससे राम चरण बाइक से गिर गए और उनका हाथ फैक्चर हो गया तथा पैर मे भी चोट आई है लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में परिजनों के साथ भर्ती कराया माधौगढ़ मैं इलाज के बाद उरई के लिए रेफर कर दिया।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
राष्ट्र नमन समाचार से व्यूरो चीफ
विजय करन गौतम