*स्ट्रांग रूम का एसपी सिटी व एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण*
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान में मत पेटियां को सुरक्षित स्थानों स्ट्रांग रूम के चरगांवा ब्लॉक में बनाए गए स्ट्रांग रूम का पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त रूप से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया 2 मई को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होने वाले मतगणना स्थल पर मतगणना अभिकर्ता आरटीपीसीआर चेकअप के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा आने वाले हर उपयुक्त पास धारक को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा अन्यथा उन्हें मतगणना स्थल पर आने नहीं दिया जाएगा पूरा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें तभी उनको प्रवेश दिया जाएगा स्ट्रांग रूम पर तैनात ड्यूटी पर कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही प्रवेश दिया जाए यहां ड्यूटी करने वाले व्यक्ति भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करें नियम सभी के लिए एक बराबर है कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी मास्क लगाने वाले कर्मचारी व अभिकर्ता प्रॉपर रूप से मास्क लगाए तभी उनको प्रवेश दिया जाएगा स्ट्रांग रूम तक किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसका अनुपालन संबंधित कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे।