सहसवान दो गज की दूरी माक्स है जरूरी घर पर रहे हैं सुरक्षित रहें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। पत्रकार तबरेज़ खान
सहसवान दो गज की दूरी माक्स है जरूरी घर पर रहे हैं सुरक्षित रहें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। पत्रकार तबरेज़ खान
बदायूँ सहसवान कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन भयंकर रूप धारण करती जा रही है।इसका असर हर तरफ देखा जा रहा है।चाहे नेता हो, अभिनेता, आमजन हो या फिर बॉलीवुड एक्टर्स, हर कोई इस महामारी के शिकार होते दिखाई दे रहे हैं।अबकी बार करोना की ये बीमारी एक भयंकर रूप लेकर आई है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है।कंट्रोल किया जा सकता है. आप सब अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखें।घर पर रहें, जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले। मास्क सैनिटाइजर व 2 गज की दूरी का इस्तेमाल करें।क्योंकि ये महामारी इंसान को पूरी तरह से अंदर से कमजोर कर देती है।
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपना योगदान दें। साथ ही साथ पुलिस का सहयोग करें।बदायूँ में कोरोना की दूसरी लहर से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं वेंटिलेटर बेड की, हर ओर चीख पुखार मची है।ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है। कई जिलों में तो मरीजों को अस्पताल में एंट्री तक नहीं मिल रही।पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, यूपी और दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात खराब हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वो जहां तक संभव हो, अपने घरों के अंदर ही रहें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।