साधनविहीन मतगणना कार्मिकों को जीआईसी ग्राउंड से मिलेंगे वाहन, डीएम ने की व्यवस्था
दो मई की सुबह 04 बजे से 04:30 बजे तक ब्लॉकों हेतु रवाना होगी बसे
लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल 2021। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना सम्बन्धित विकासखण्ड के निर्धारित मतगणना स्थल पर 02 मई को होगी। जिस हेतु मतगणना कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है। मतगणना कार्मिक अपने निजी वाहन/साधन से मतगणना स्थल तक जायेगें।
उन्होंने बताया कि जिन मतगणना कार्मिकों के पास वाहन की व्यवस्था न हो, ऐसे मतगणना कार्मिकों को मतगणना स्थल तक पहुॅचने में असुविधा न हो, इसलिए ब्लॉक लखीमपुर को छोड़कर अन्य समस्त ब्लॉकों में मतगणना करने हेतु नामित मतगणना कार्मिकों को जनपद मुख्यालय से आंवटित मतगणना स्थल तक पहुॅचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था राजकीय इण्टर कालेज, लखीमपुर के मैदान में जिला प्रशासन ने की।
उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों को सम्बन्धित विकासखण्ड के मतगणना स्थल तक पहुॅचाने हेतु *राजकीय इण्टर कालेज, लखीमपुर खीरी के मैदान* से दो मई को प्रातः 04 बजे से 04.30 बजे तक वाहन रवाना किये जायेगें। प्रातः 04.30 बजे के पश्चात कोई वाहन रवाना नही होगा। निर्वाचन मतगणना कार्य हेतु नामित ऐसे कर्मचारी जिन्हें आंवटित विकासखण्ड में मतगणना ड्यूटी करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था किये गये वाहनों से जाना हो, वह सभी कर्मचारी दो मई को प्रातः 04.30 बजे से पूर्व जीआईसी, लखीमपुर के मैदान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।